पुलिसिंग मोड ON : अनंत चतुर्दशी और ईद-मिलादुन्नबी एक ही दिन, जुलूस को लेकर मुस्लिम समाज प्रमुखों की बैठक, रूट किया तय

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में इस बार पुलिस थोड़ी खास सतर्कता बरते हुए है। इसके पीछे कारण रतलाम का संवेदनशील होना और इस साल अनंत चतुर्दशी और ईद मीलादुन्नबी का त्यौहार एक ही दिन होना है। ऐसे में दोनों धर्मों के प्रमुख त्यौहार शांति व सोहाद्र से संपन्न हो इसके लिए रतलाम पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। आपको बता दे कि अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के कार्यक्रम व विसर्जन यात्राएं निकलती है और हर साल ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज का एक बड़ा जुलूस भी निकलता है। दोनों त्यौहार के एक ही दिन होने से पुलिस ने रूट प्लान रेडी कर लिया है। वहीं सोमवार को मुस्लिम समाज के प्रमुख व्यक्तियों की एक बैठक लेकर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद अखाड़ों के प्रमुख लोगों के साथ भी पुलिस एक बैठक रखेगी।

रतलाम एएसपी राकेश खाखा ने पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में मुस्लिम समाज प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया। पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित शांति समिति बैठक में एसडीएम संजय केशव पांडेय, सीएसपी रतलाम अभिनव बारंगे भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने समितियों से सभी त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने एवं चल समारोह भी शांतिपूर्वक निकाले जाने की बात कही। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस आबकारी चौराहा से शुरू होकर लोहार रोड→  हरदेवलाला पिपली → तोपखाना →चांदनी चौक→कसारा बाजार →भरावा कुई →रंगरेज रोड़ →घास बाजार→खेरादी वास → डालुमोदी बाजार → पैलेस रोड → महलवाड़ा → सूरज पोर →मोचीपुरा चौराहा → नगरनिगम → मेहंदीकुई → छत्रीपुल → थाना स्टेशन रोड  → घोड़ा चौराहा → दो बत्ती चौराहा → न्यू रोड → लोकेंद्र टाकीज → शहरसराय → शहीद चौक →आबकारी चौराहा →कसाई मंडी पर समाप्त होगा। रूट के अनुसार ही जुलूस निकाला जाएगा। इस साल रूट परिवर्तन कालिका माता क्षेत्र में विसर्जन कार्यक्रम के कारण परिवर्तित किया गया है। आने वाले  वर्ष से जुलूस अपने परंपरागत मार्ग से ही निकलेगा। निकलने वाले जुलूस का समय सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। बैठक में मुस्लिम समाज से इब्राहिम शेरानी, इमरान हुसैन, सलीम कुरैशी, सैय्यद उसदजेदी, काजी अफराज अली, मोहसिन खान, इमरान खोखर समेत अन्य समाजजन मौजूद रहे।

गणेशोत्सव की धूम : भगवा हिंद संगठन करवा रहा रोज नए आयोजन, खेलों के साथ समापन पर होगा भव्य भोजन भंडारा

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर भर में गणेशोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। शहर के मुख्य चौराहे घास बाजार में भगवा हिंद संगठन द्वारा 10 दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। संगठन पिछले 30 सालों से गणेशोत्सव का आयोजन कर रहा है।  यहां भगवान गणेश की 7 फिट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिदिन आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया जा रहा है।

स्थापित गणेश प्रतिमा
खेल प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे

संगठन द्वारा पांडाल में बच्चों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चम्मच अंटी रेस, चेयर रेस, पासिंग बोल जैसे विभिन्न खेल प्रतियोगिता यहां आयोजित की गई है। प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार भी वितरण किए जा रहे है। आखिरी के दो दिनों में महिलाओं के लिए गरबा रास का आयोजन भी संगठन के द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा भगवा हिंद संगठन परिवार की ओर से अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर 25 हजार लोगों का भव्य भंडारा रात्रि में किया जाएगा। सदस्यों ने आमजन से रात्रि 9 बजे गणेशोत्सव में शामिल होने की अपील की है।

मनमानी पर रोष : ऑटो रिक्शा चालक वसूल रहे यात्रियों से मनमाना किराया, समाजसेवियों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

शहर के एडवोकेट प्रशांत ग्वालियरी इंदौर में सीखा चुके है सबक!, मगर रतलाम में प्रशासन की सुस्ती बढ़ा रही मनमानी

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में ऑटो चालकों की मनमानी व अधिक किराया वसूली को लेकर शहर के समाजसेवी मुखर हो गए है। इसको लेकर शहर के समाजसेवियों ने जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि शहर में स्टेशन से 1 या 2 किमी तक के सफर के 100 से 200 रुपये वसूले जाते है। इसके अलावा रात्रि में यह किराया दोगुना हो जाता है। बहुत सी शिकायत होने के बावजूद भी परिवहन विभाग व ट्रैफिक अमला कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।

समाजसेवी व शांति समिति सदस्य रवि पंवार ने बताया कि रतलाम रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर प्रतिदिन हजारों यात्री रतलाम शहर में आते है। ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना शुल्क लिया जाता है। इसके अलावा रतलाम शहर में कई ऑटो रिक्शा बगैर परमिट के अवैध रूप से चल रही है। इस अवैध वसूली के कारण शहर की जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मनमानी के कारण कई बार यात्रियों से विवाद की स्थिति भी पैदा हो जाती है। ज्ञापन में मांग की गई कि समस्त ऑटो रिक्शा के परमिट की जांच कराई जाए और शहर में चल रहे हैं अवैध किराया वसूली पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन के दौरान शीतल काबरा, संजयसिंह तंवर, अभयसिंह तंवर, आशीष चोपड़ा, दीपक शर्मा, चेतनसिंह आदि मौजूद रहे।

इंदौर में बना 6 हजार का चालान :
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सदस्य व एडवोकेट प्रशांत ग्वालियरी ने एक माह पूर्व इंदौर में ऑटो चालक को सबक सिखाया था। दरअसल ऑटो चालक ने ग्वालियरी को इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.1 से प्लेटफार्म नं.5 तक छोड़ने का किराया 80 रुपये लिया। जिसकी दूरी लगभग 500 मीटर थी। अधिक किराया वसूली पर जब ऑटो चालक से बोला तो उसने अभद्रता और गुंडागर्दी करना शुरू कर दी। इस पर ग्वालियरी ने ऑटो नंबर का नंबर का फोटो लेना चाह मगर चालक लड़ने लगा जिसके बाद वे केवल उसके चेहरे का फोटो ले सके। ग्वालियरी ने फोटो के आधार पर जिला परिवहन अधिकारी इंदौर को शिकायत की। पुलिस ने उक्त ऑटो ड्राइवर को ट्रेस किया। जिसके बाद परिवहन विभाग ने ऑटो चालक शब्बीर निवासी मोमिनपुरा इंदौर से 6 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। प्रशांत ग्वालियरी का कहना है की इस और प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि कोई  आम नागरिक इस तरह की लूट के संबंध में शिकायत करना चाहे तो मेरे नंबर 9827790018 पर संपर्क कर सकता है। उसे विधिवत सलाह दी जाकर उसका पूरा सहयोग किया जाएगा।

प्रतिभा का सम्मान : पुरुस्कार मिलते ही खिल उठे विद्यार्थियों के  चेहरे, सैकड़ों अभिभावकों ने सराहा चेतन्य काश्यप फाउंडेशन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शिक्षा जीवन भर साथ रहने वाली हैं, आपने जो शिक्षा प्राप्त की है, उसे जीतना बाटोगे, वह उतनी बढ़ेगी और आपका सम्मान भी बढ़ेगा। धन-दौलत चोरी हो सकती है ,लेकिन विद्या चोरी नहीं हो सकती। शिक्षा से जीवन का आधार बनाना बहुत आवश्यक है। विधायक चेतन्य काश्यप शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल के क्षेत्र में लगातार काम कर मानवीय और ईश्वरीय सेवा कर रहे है। यह बात  कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित  प्रतिभा सम्मान समारोह में कही। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी जीतू जिराती, जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, महापौर प्रहलाद पटेल, फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत, आयोजन समिति सलाहकार एवं पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा मंचासीन रहे।  राज्यपाल गेहलोत ने प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए चेतन्य काश्यप फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने वाले ऐसे आयोजन से दूसरे बच्चे भी प्रेरित होंगे। राज्यपाल ने विधायक काश्यप से 10वीं और 12वीं पास करने के बाद किन्हीं कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित रहने वाले बच्चों के लिए प्रयास करने का आग्रह किया।

सम्मानित करते अतिथि

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी जीतू जिराती ने कहा कि विधायक काश्यप अपने क्षेत्र में बच्चों का भविष्य बनाने का काम कर रहे है। उन्होंने जो संकल्प और प्रकल्प लिए है, वह हर कोई नहीं ले सकता है। अहिंसा ग्राम, कुपोषण, शिक्षा, खेल के क्षेत्र में वह काम कर रहे है। कोविड में जब रिश्तेदार और पैसा काम नहीं आ रहा था। उस समय ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर चेतन्य काश्यप फाउंडेशन ने मानव जाति को बचाने का प्रयास किया और ऑक्सीजन प्लांट लगाकर रतलाम के लोगों की जान बचाई। उन्हें गर्व है कि हमारे बीच एक ऐसे जनप्रतिनिधि है जो धन कमाने में नहीं बल्कि पुण्य कमाने का काम कर रहे है।
फाउंडेशन अध्यक्ष विधायक चेतन्य काश्यप ने मेधावी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपने जीवन और स्वभाव में सहनशीलता लाना होगी। जीवन में आने वाली सफलता और असफलता को समान रूप से स्वीकार करें। असफलता जीवन में आती है तब सफलता के लिए तैयार होना पड़ता है। खेल चेतना मेला आयोजन का उद्देश्य यहीं है। हम खेल में रोज हारकर जीतने का प्रयास करते है और आखिरकार जीतते है। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम के भविष्य के लिए मेगा इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन प्रधानमंत्रीजी के हाथ से हुआ है। यह रतलाम का सौभाग्य है कि एक ऐसा हाथ रतलाम के साथ लगा है, कि अब क्षेत्र के विकास को कोई रोक नहीं सकता है। 460 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा और 75 हजार करोड़ का निवेश यहां होगा। करीब पौने दो लाख युवाओं को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। रतलाम का युवा अब बाहर नहीं जाएगा बल्कि बाहर का युवा रतलाम आकर काम करेगा।

भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय ने कहा कि विधायक काश्यप एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता है। उनका फाउंडेशन समाज, स्वास्थ्य, शिक्षा में लगातार काम कर रहा है। प्रतिस्पर्धा में कभी सफलता तो कभी असफलता मिलती है लेकिन असफलता को हम अपने परिश्रम की पराकाष्ठा से मिटा सकते है। ऐसा करने का साहस यदि हर विद्यार्थी में है तो उसे सभी का आशीर्वाद मिलेगा।
महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि लोग अपने, परिवार के लिए सोचते है लेकिन विधायकजी नगर और यहां के बच्चों के विकास के लिए सोचते है। जमाना काम्पीटिशन का है। आप अपने सपनों को बड़ा करें और एक ही सपना देखे, क्योंकि अलग-अलग सपने देखने से वह पूरे नहीं होते है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने भी मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

समारोह में 10वीं एवं 12वीं की सीबीएसई एवं एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले करीब दो हजार मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इसमें 92 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मंचासीन किया गया। प्रत्येक मेधावी विद्यार्थी को सम्मान स्वरूप टाइटन रिस्ट वाच एवं शील्ड प्रदान की गई। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, मेधावी विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया।