भागवतमय होगा रतलाम : प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी के मुखारविंद से होगी कथा, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा होगा भव्य आयोजन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा प्रसिद्ध कथावाचक व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा 2 से 8 अक्टूबर तक शहर के अंबेडकर ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। कथा का समय दोपहर 3 से 6 बजे तक रहेगा जिसकी सभी तैयारियां लगभग पुरी कर ली गई है। वहीं जया किशोरी कथा के पूर्व रतलाम पहुंचेगी।
आपको बता दे की कुछ माह पूर्व कथावाचक जया किशोरी ग्राम कनेरी में भगवत करने आई थी। तब शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने जया किशोरी को शहर में कथा वाचन के लिए आमंत्रित किया था, तब उन्होंने अक्टूबर में कथा की स्वीकृति दी थी। जया किशोरी के समर्थकों में सबसे ज्यादा संख्या युवा वर्ग की है।  इनकी भगवत कथा सुनने लोग दूर – दराज क्षेत्रों से भी आते है।

कल यानी 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकलेगी। कलश यात्रा बाजना बस स्टैंड चौराहा, जैन स्कूल से दोपहर 12:30 बजे निकलेगी। इसमें हजारों माताएं-बहने सिर पर कलश लेकर चलेगी। कलश यात्रा चांदनी चौक, तोपखाना, बजाज खाना, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, पैलेस रोड, नगर निगम, मेहंदीकुई बालाजी मंदिर, छत्रीपुल होकर बीमा अस्पताल के पास से अंबेडकर ग्राउंड स्थित कथा स्थल पर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी। कथा के दौरान विभिन्न धार्मिक उत्सव भी होंगे। कथा के बाद प्रतिदिन भक्तों के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन भी कथा स्थल पर रहेगा। विशेष उपस्थिति सांसद गुमानसिंह डामाेर, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा की रहेगी।

कलश यात्रा में गजराज, ऊंट, अश्व होंगे शामिल :
कलश यात्रा संयोजक गोविंद काकानी ने बताया कि कलश यात्रा में गजराज, ऊंट एवं अश्व पर ध्वज वाहक चलेंगे। इसके बाद 11 सदस्यीय ढोल वाहिनी, 11 सदस्यीय भगवा ध्वज वाहिनी एवं रथ भागवतजी सवार रहेंगे। यात्रा में असंख्य कलशधारी महिलाओं के साथ पुष्प वर्षा वाहन, बैंड, डीजे वाहन, राधा-कृष्ण आदि शामिल रहेंगे। विधायक श्री काश्यप एवं आयोजन समिति ने कलश यात्रा को सफल बनाने का आव्हान किया है।

देर रात रतलाम पहुंची राष्ट्रीय संत साध्वी ऋतंभरा, नीमच में कल से शुरू होगी भव्य श्रीराम कथा

राम मंदिर आंदोलन में फायर ब्रांड चेहरा रही, पब्लिक वार्ता से बातचीत में सनातन और मथुरा जन्मभूमि पर कही यह बड़ी बात…

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। राष्ट्रीय संत और राम मंदिर आंदोलन का फायर ब्रांड चेहरा साध्वी ऋतंभरा देर रात 1 बजे रतलाम पहुंची। जहां नीमच से आए गुरु भक्तों ने साध्वी ऋतंभरा का स्वागत किया। रतलाम रेलवे स्टेशन पर उतरकर साध्वी साध्वी ऋतंभरा बाय रोड नीमच के लिए रवाना हुई। दरअसल सोमवार से नीमच में साध्वी साध्वी ऋतंभरा के मुखारविंद से नीमच में भव्य श्रीराम कथा का आयोजन शुरू होने जा रहा है। यह आयोजन नीमच के गोयल एवं चौपड़ा परिवार द्वारा किया जा रहा है। नीमच के दशहरा मैदान में प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक कथा का आयोजन होगा।
आपको बता दे कि साध्वी ऋतंभरा एक राष्ट्रीय संत व कथा वाचक हैं। 1992 में राम मंदिर आंदोलन में इनकी भूमिका भी अहम थी। साध्वी ऋतंभरा केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार कर रही है। इनके देश में कई स्थानों पर आश्रम हैं, जहां कई प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्य होते हैं। समाज में इनके द्वारा वात्सल्य सेवा समिति का सफल संचालन किया जा रहा है।

देखे वीडियो

सनातन नेताओं की बकवास से नहीं मिटेगा :
साध्वी ऋतंभरा ने रतलाम पहुंचकर पब्लिक वार्ता न्यूज से चर्चा की। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म’ पर टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल पर साध्वी ने कहा की यह उनके दिमाग का दिवालियापन है। मारा उसी को जा सकता है जिसका जन्म हुआ हो, सनातन आदि अनंत है। सनातन विश्व को शांति और जीने का अधिकार देता है। जो सनातन रावण और कंश से नहीं मिटा वो इन नेताओं की बकवास से मिटने वाला नहीं है। सनातन वो विचार है जो चींटी से लेकर ब्रह्मा तक एक ही चेतना का दर्शन करता है। मथुरा कृष्ण जन्मभूमि के सवाल पर साध्वी ने कहा कि सभी विवाद जल्द ही समाप्त होंगे।

FILE PHOTO : राम मंदिर आंदोलन के दौरान साध्वी ऋतंभरा

पुलिस की पॉलिसी : उज्जैन में बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद रतलाम में सतर्कता, बच्ची या महिला के ऑटो में बैठते ही पहले ड्राइवर करेगा यह जरूरी काम!

सीएसपी रात में अचानक पहुंचे रेलवे स्टेशन, ऑटो ड्राइवर को दीए जरूरी निर्देश, देखे वीडियो –

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। उज्जैन में विगत दिनों हुआ मासूम के साथ दरिंदगी का मामला पूरे देश में गरमाया हुआ है। लोग आरोपियों की तत्काल फांसी की मांग कर रहे है। उज्जैन में मासूम के साथ हुए रेप केस में एक आरोपी ऑटो ड्राइवर भारत सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के बाद अब रतलाम पुलिस भी महिला सुरक्षा को लेकर खासी सजग व सतर्क नजर आ रही है। इसको लेकर रतलाम पुलिस ने एक बेहद अच्छी व अभिनव पहल की शुरुआत की। उज्जैन में ऑटो ड्राइवर के घटना में शामिल होने के बाद अब रतलाम में ऑटो ड्राइवरों पर पुलिस ने नजर रखने की ठानी है। जिससे भविष्य में इस तरह की घटना से बचा जा सके और समाज में सुरक्षा का भाव बना रहे।
शनिवार देर रात शहर सीएसपी अभिनव बारंगे ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। अचानक सीएसपी के पहुंचने से रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सभी अचंभे में पड़ गए। सीएसपी बारंगे ने वहां मौजूद ऑटो ड्राइवरों को जब बुलाया तो उनमें से अधिकतर ड्राइवर अपना वाहन छोड़कर भाग निकले। जिसके बाद सीएसपी ने ऑटो ड्राइवरों को समझाइश देकर वापस बुलवाया।

Video : ऑटो ड्राइवरों को हिदायत देते CSP बारंगे

सीएसपी बारंगे ने पब्लिक वार्ता को बताया की ऑटो ड्राइवर को यह निर्देश दिए गए की ऑटो में यदि कोई महिला या बालिका बैठती है तो उनके परिजनों से पहले एक बार बात कर ले। परिजनों को ड्राइवर अपनी व ऑटो रिक्शा की फोटो शेयर कर नाम आदि की जानकारी जरूर दे। परिजनों को यह आश्वासन देदे की उनकी बेटी या पत्नी सुरक्षित गंतव्य पर पहुंच जाएगी। अगर परिजन नहीं है तो नजदीकी थाने में यह उक्त सवारी व गंतव्य स्थल की जानकारी देदे। जिससे समाज में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। सीएसपी ने मौके पर ऑटो रिक्शा के नियमों के पालन की हिदायत देते हुए कागज भी जांचे। मौजूद ड्राइवरों के पास कागज पूरे नहीं मिलने पर अगली बार कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस अब रिक्शा यूनियन के माध्यम से ड्राइवरों के नाम, नंबर आदि की एक सूची बनाकर अपने पास रखेगी। इसके अलावा शहर के प्रत्येक रिक्शा ड्राइवर तक इन निर्देशों को पहुंचाकर इनका पालन करवाया जाएगा। जिससे उज्जैन जैसी किसी भी घटना के घटित होने से बचा जा सके।

स्टेशन पर मौजूद ऑटो ड्राइवर

12 साल की पीड़िता को गोद लेंगे इंस्पेक्टर वर्मा :

उज्जैन महाकाल थाने के इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने अपनी दरियादिली दिखाती हुए रेप पीड़िता को गोद लेने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बच्ची के घरवालों की मर्जी होगी तब ही वह बच्ची को गोद लेंगे। टीआई ने बताया कि पीड़ित बच्ची के कराहने की आवाज सुनकर वह बेहद विचलित हो गए थे। महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने पीड़ित बच्ची को गोद लेकर उसकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च वहन करने की बात कही है। टीआई ने कहा, पीड़ित बच्ची के कराहने की आवाज से मेरा मन द्रवित हो गया। मैंने उसी समय संकल्प लिया कि इस बच्ची को संरक्षण प्रदान करूंगा। उस बच्ची को मैंने पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है।गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया मुझे मालूम नहीं है, लेकिन उसके विवाह, स्वास्थ्य, शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। उसको पूरा करेंगे।

महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा