मेरी बस्ती – मेरी अयोध्या : गली – मोहल्लों में हो रहे धार्मिक आयोजन, अपने आराध्य श्रीराम की झलक बना अक्षत कलश

पब्लिक वार्ता – रतलाम,

जयदीप गुर्जर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के विराजमान होने की तारीख तय हो चुकी है। आगामी 22 जनवरी 2024 को मुख्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। जिसके चलते अक्षत कलश के माध्यम से घर – घर निमंत्रण दिया जा रहा है। अयोध्या से आए अक्षत कलश का हिंदू समाज विधि विधान से पूजन अर्चन कर रहा है। गली – मोहल्लों में अयोध्या से आए अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली जा रही है। कई क्षेत्रों के मंदिरों में महाआरती कर प्रसादी का आयोजन हो रहा है। कलश को सिर पर धारण कर महिला व पुरुष स्वयं को भाग्यशाली मान रहे है।

देखे वीडियो

रविवार को अक्षत कलश नगर के मोहन टाकीज, भंडारी गली, शास्त्री नगर, मालिकुआ, दीनदयाल नगर आदि विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचा। यहां क्षेत्रवासियों ने ढोल ढमाकों के साथ पूजन अर्चन किया। क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों ने बढ़ चढ़कर कलश पूजन व शोभायात्रा में हिस्सा लिया। जयदीप गुर्जर ने बताया की नगर के विभिन्न क्षेत्रों में  अक्षत कलश का सामुहिक पूजन किया जा रहा है। समाज में 22 जनवरी को रामलला के विराजमान होने की खुशी है। 22 जनवरी को घर – घर में दिवाली मनाई जाएगी। घरों में माताएं व बहने रंगोली बनाकर व दिप लगाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत करेगी। हम सभी का अयोध्या जाना हमारे लिए संभव नहीं है इसलिए हमने “मेरी बस्ती – मेरी अयोध्या” का नारा दिया है। इस दिन हम घरों में साज – सज्जा, मंदिरों में भजन कीर्तन, भंडारे आदि करते हुए इस दिन को विशेष बना सकते है। इस अवसर पर क्षेत्र के दीपक परमार, प्रद्युम्न शर्मा, मनीष रावल, गौरव शर्मा, अनिल रौतेला, रामचंद्र डोई, रवि सेन, मनोज पंवार, उमेश माली, लक्की कसेरा, आशु टांक, कैलाशबाई धभाई, टममुबाई माली, लक्ष्मी माहेश्वरी, अंजू सोलंकी आदि मौजूद रहे।

फिर आया तेंदुआ : गांव में घुसा तेंदुआ जा गिरा कुएं में, 7 घंटे में वन विभाग ने किया रेस्क्यू

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। जिला मुख्यालय के सैलाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने कुएं में गुर्राते हुए तेंदुए को देखा। घटना सैलाना के आदिवासी बाहुल्य गांव आंबाकुड़ी की है। मवेशी चराने रविवार सुबह जंगल में ग्रामीण पहुंचे तो तेंदुए की आवाज सुनकर कुएं में देखा और सरवन पुलिस थाने पर सूचना दी। सुबह करीब 11.30 बजे सूचना मिलने के बाद मौके पर सरवन पुलिस थाना प्रभारी नीलम चौंगड़ बल के साथ पहुंची और वन विभाग को सूचित किया। 7 घंटे की मशक्कत के बाद शाम को 5:30 बजे तेंदुए का रेस्क्यू किया गया। अब विभाग की टीम उसे मानव आबादी से दूर जंगल मे छोड़ने की कार्रवाई करेगी।

देखिए वीडियो

सैलाना-बांसवाड़ा रोड पर बसे गांव आंबाकुड़ी में किसान औंकार मुनिया के कुएं में तेंदुए की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तेंदुआ कुएं के अंदर बनी बाउंड्री में उगी झाडिय़ों में लोगों को घूमता दिखाई दिया। लोगों ने उसकी वीडियो भी बनाई। पुलिस की सूचना पर रतलाम और सैलाना के वन विभाग की टीम भी पहुंची। शाम 5 बजे तक भी उन्हें सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी चौंगड़ ने बताया कि रेस्क्यू के लिए उज्जैन की टीम भी रवाना हो चुकी थी। तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम ने पिंजरा रख उसमे मुर्गी रखी। जिसके बाद भी काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ में आया। एहतियात बतौर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। बता दें कि कुछ माह पहले सैलाना के ग्राम बोदिना और रतलाम के रेलवे कॉलोनी में भी तेंदुआ देखा जा चुका है। सैलाना के बोदिना में भी रातभर चले रेस्क्यू के बाद तेंदुए को जाल से पकड़ा था। इसके अलावा रतलाम के रेलवे कॉलोनी में तेंदुए की करीब तीन से चार दिन तक अलग – अलग क्षेत्रों में मूवमेंट देखा गया।

गुंडा चेकिंग अभियान : लिस्टेड गुंडे – बदमाश रात में घर पर है या नहीं, जांचने निकली चारो थानों की पुलिस

बीती रात हुए घटनाक्रम के बाद से पुलिस सतर्क, अब रात में जमावड़ा करना व घूमना पड़ेगा भारी

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। बीती रात शहर में एक के बाद एक तीन घटनाक्रम होने के बाद पुलिस विशेष सतर्कता बरते हुए है। पहला मामला थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र के गोशाला रोड पर नमकीन की दुकान लगाने वाले विपिन वाघेला के साथ मारपीट का हुआ जिसमें आरोपी भोला उर्फ जीवन ने अवैध रुपयों की मांग की व दुकानदार की बुढ़ी मां व नोकर को भी पीटा। दूसरा मामला माणक चौक थाना अंतर्गत मालिकुआ व अशोक नगर में हुआ। जहां गंदगी फेंकने को लेकर दो युवकों की झड़प ने सामुदायिक रूप ले लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने मामला शांत कर दोनों और से कायमी की। तीसरा एक मामला थाना स्टेशन रोड क्षेत्र का है जहां महू रोड स्थित पेट्रोल पंप पर एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के साथ ही बदमाशों ने मारपीट कर दी। लगातार हुई इन तीनों वारदातों के बाद शहर में पुलिस ने विशेष गुंडा चेकिंग अभियान कि शुरुआत कर दी।

देखे वीडियो : गुंडातत्वो के घरों पर दस्तक देती पुलिस

शनिवार देर रात सीएसपी अभिनव बारंगे स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में गुंडा लिस्ट थामे नजर आए। इसके अलावा चारों थानों के टीआई भी अपने – अपने थाना क्षेत्र में लिस्टेड गुंडों के घर पहुंचे। पुलिस ने आपराधिक प्रवत्ति में लिप्त बदमाशों के घर पहुंचकर उनको समझाईश दी। कई बदमाश अपने घर नहीं मिले तो उनके परिजनों को हिदायत दी गई। इसके अलावा नए साल को देखते हुए भी पुलिस की हुड़दंगियों पर अभी से निगाहें है। रात में कई संदिग्धों व वाहनों को रोक कर पुलिस ने तलाशी भी ली।

चेकिंग करते IA थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा

शहर सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया की अधिकांश घटनाएं रात के समय में हो रही है। जिसमें क्षेत्र के पुराने गुंडे ही शामिल होते है। एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा सभी थानों पर गुंडा चेकिंग अभियान के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह का रात्रि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। जिससे आमजन में सुरक्षा का माहौल बना रहे व अपराधियों में भी पुलिस का ख़ौफ रहे।

समझाईश देती माणकचौक टीआई प्रीति कटारे व हाट की चौकी प्रभारी अनुराग यादव