अयोध्या का बुलावा : जिले में केवल 2 लोगों को मिला 22 जनवरी का आमंत्रण, 7 हजार वीवीआईपी होंगे शामिल

केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप व एक बड़े प्रॉपर्टी व्यवसायी का नाम है शामिल, जानिए कौन है..

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है। समारोह में देश व दुनिया के करीब 7 हजार वीवीआईपी के आने की संभावना बताई जा रही है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendre Modi) को पहले ही निमंत्रण भेजा जा चुका है। इसके अलावा देश की कई  चुनिंदा हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है। जिनमे बॉलीवुड कलाकार, क्रिकेटर, संत, उद्योगपति, समाजसेवी व राजनेता भी शामिल है। यह आमंत्रण पत्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से भेजा जा रहा है।

देखे वीडियो

मध्यप्रदेश के रतलाम की बात करे तो पूरे जिले से केवल 2 लोगों को अयोध्या से आमंत्रण मिला है। जिसमें एक नाम मध्यप्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर (MSME) चेतन्य काश्यप व दूसरा प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े निमंत्रण ग्रुप के अनिल पीपाड़ा है। शनिवार को आरएसएस (RSS) व विहीप (VHP) के पदाधिकारियों ने मंत्री काश्यप को आमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान आरएसएस के जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेका, नगर संघचालक राजेश पटेल, विहिप जिला मंत्री गौरव शर्मा एवं बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास मौजूद रहे। निमंत्रण ग्रुप के अनिल पीपाड़ा को आमंत्रण पत्र सोमवार तक सौंपा जाएगा। आपको बता दे की काश्यप द्वारा अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के लिए एक करोड़ रूपए की समर्पण निधि परिवार की ओर से दी थी। इसके अलावा 50 लाख करीब की बड़ी धनराशि निमंत्रण ग्रुप के पीपाड़ा परिवार की और से भी भेंट की गई थी।

मंत्री काश्यप को आमंत्रण सौंपते पदाधिकारी

आठ पेजों का है आमंत्रण पत्र
यह आमंत्रण पत्र फोल्डर सहित आठ पेजों का है। इसमें अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भी अंकित है। बताया जाता है कि इसके साथ ही इसमें बुकलेट भी है, जिसमें अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के लिए शुरूआत से कार्य करने वाले कई संतों के नाम व अब तक के संघर्ष के अंश शामिल है।

रामोत्सव की धूम : अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले रक्तदान शिविर, गांव कोठड़ी में हुआ आयोजन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। उससे देशभर में कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। रतलाम जिले के ग्राम कोठड़ी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्राम समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह आयोजन रक्तदान में अग्रणी संस्था हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के बैनर तले संपन्न किया गया।

ग्रुप के अनिल रावल ने बताया की श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहले जिलेभर में संस्था द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इसी श्रृंखला मेंयह तीसरा रक्तदान शिविर था जो पुरा हुआ। शिविर से पहले भारतमाता व राम दरबार चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मंत्री भेरूलाल माली, ताल प्रखण्ड संयोजक अमरसिंह गुर्जर, ताल प्रखण्ड मंत्री राहुलसिंह, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख भारत हाड़ा, प्रखण्ड सहसुरक्षा प्रमुख मुकेश गुर्जर व प्रखण्ड सत्संग प्रमुख पूरसिंह सिसौदिया आदि उपस्थित थे। इसके अलावा गांव के सरपंच अर्जुन चौधरी, उपसरपंच पर्वतलाल गुर्जर, सचिव चरणसिंह आंजना, शंकर दांगी, राहुल दांगी, दशरथ चौधरी, दिलीप सिंह चौहान, दिलीप दांगी, अर्जुन दांगी, भोला दांगी आदि ग्रामवासियों ने भी शिविर में भाग लिया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
रक्त संग्रहण केन्द्र रतलाम टीम से मीनाक्षी शर्मा, बी एस डामोर, योगेंद्र टटावत, नितिराजसिंह डोडिया, अंतरा डुडवे, बिना दायमा, मुकेश हिरवे, संजय कुलश्रेष्ठ व हेल्पिंग हेंड ग्रुप के शांतिलाल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, अलकेश पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहें।