बुरा ना मानो होली है: घास बाजार चौराहे पर युवाओं की टोली जमाएगी रंग, तैयारियां शुरू

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। देशभर में रंगों के सबसे बड़े त्यौहार होली की तैयारियां जोरों पर चल रही है। भारत के इस प्रमुख त्यौहार का डंका यहां की गलियों के अलावा विदेशियों को भी खूब भाता है। मध्यप्रदेश के रतलाम में होलिका दहन के अगले दिन सोमवार को धुलेटी पर जमकर माहौल जमता है। शहर के घास बाजार चौराहे पर आशीष सोनी मित्र मंडल द्वारा भव्य आयोजन होगा।

जानकारी देते हुए आशीष सोनी ने बताया की इस वर्ष घास बाजार चौराहे पर युवाओं की टोली होली का त्यौहार सामुहिक रूप से मनाने जा रही है। यहां रंगारंग गुलाल के अलावा लाइव मुजिक इवेंट का आनंद लेंगे। डीजे साउंड, वाटर फाउंटेन और कलर फोगिंग सिस्टम प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी जो देर शाम तक चलेगा।