अखंड भारत संकल्प दिवस : हिंदू जागरण मंच रतलाम की विशाल तिरंगा वाहन रैली, सैंकड़ो युवा हुए शामिल

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। हिंदू जागरण मंच रतलाम द्वारा 14 अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में शाम 5 बजे विशाल तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली में भगवा साफा पहने मातृशक्ति की बहनें तिरंगा और भगवा ध्वज थामे सबसे आगे चल रही थीं, उनके पीछे सैकड़ों की संख्या में शहर के युवा वाहनों पर सवार थे, जिनके हाथों में तिरंगा ध्वज लहरा रहा था। रैली के दौरान डीजे पर देशभक्ति के गीतों ने रतलाम शहर में समा बांध दिया। हिंदू जागरण मंच की वाहन रैली शहर के मुख्य मार्ग महलवाड़ा, डालूमोदी बाजार, घास बाजार, चांदनी चौक, तोपखाना, धानमंडी, लोकेंद्र टाकीज, न्यू रोड, महाराजा सज्जनसिंह चौराहा, छत्रीपुल, नगर निगम होते हुए पुनः महलवाड़ा पर समाप्त हुई।

देखिए रैली का वीडियो

आपको बता दे की आरएसएस व उसके समवैचारिक संगठनों द्वारा अपने स्थापना काल से ही हर वर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व यानी 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया जाता है। आपको बता दे स्वतंत्रता के दौरान भारत का एक बड़ा भू-भाग अलग कर दिया गया था। जो की आज का पाकिस्तान और बांग्लादेश है। ठीक इसी प्रकार कई बार आजादी के पहले और बाद में भी भारत का विभाजन हुआ है। ऐसे में समाज का एक बड़ा हिस्सा व खासकर युवा  इस बात को भूलता जा रहा है कि जब भारत अखंड था तो कैसा था। संघ का मानना है कि आने वाली पीढ़ी के साथ-साथ समाज के लोगों को इसकी याद दिलाने की आवश्यकता है, इसलिए संघ ने शाखा के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से भी अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम करने की योजना बनाई है। नागरिकों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और अखंड भारत की भावना का अनुसरण करना ही इसका उद्देश्य है।

रैली के दौरान जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेश कटारिया, जिला संयोजक जगदीश पाटीदार, सहसंयोजक कमलेश ग्वालियरी, विजय यादव, कुलदीप माहेश्वरी, अभिषेक उपाध्याय, नन्दकिशोर मीणा, सिद्धार्थ पंड्या, निरंजन पंडित, रोनक शर्मा, वैभव व्यास, राहुल परमार आदि उपस्थित रहे।

अखंड भारत संकल्प दिवस पर तिरंगा वाहन रैली आज, हिंदू जागरण मंच करेगा आयोजन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। हिंदू जागरण मंच द्वारा 14 अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर एक तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली आज शाम 5 बजे महलवाड़ा से निकाली जाएगी।

जागरण मंच के राजेश कटारिया ने बताया रैली का उद्देश्य अखंड भारत की भावना को बढ़ावा देना और देश की एकता और अखंडता को प्रदर्शित करना है। रैली में भाग लेने वाले लोग तिरंगे के साथ वाहनों पर सवार होकर रतलाम की सड़कों पर निकलेंगे।
हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने कहा कि यह रैली देश के लोगों को अखंड भारत की भावना से जोड़ने और देश की एकता को मजबूत करने के लिए आयोजित की जा रही है। हम देश के नागरिकों से अपील करते हैं कि वे इस रैली में भाग लें और अखंड भारत की भावना को बढ़ावा दें।
रैली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए पुलिस की व्यवस्था की गई है।