धार्मिक झंडे को लेकर बवालः हाट की चौकी क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम पक्ष आमने – सामने, महिनेभर में इस प्रकार की यह तिसरी घटना

एसपी के निर्देश के बाद देर शाम टीआई ने दोनों पक्षों के प्रबुद्धजनों को बुलाकर की चर्चा, आपसी सोहाद्र बनाने की अपील

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। शहर के हाट की चौकी क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम पक्ष आमने – सामने हो गए। मामला धार्मिक झंडे को रोड किनारे पर लगाने का था। दरअसल आने वाले दिनों में हिंदू धर्म का प्रमुख गणेशोत्सव का त्यौहार है। वहीं मुस्लिम समुदाय का भी ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जाना है। ऐसे में दोनों पक्षों की तैयारियां चल रही है। मंगलवार दोपहर झंडे लगाने की बात पर करीब 3 घंटों तक गहमागहमी चलती रही। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनुराग यादव मौके पर बल सहित पहुंचे और समझाइश के बाद मामला शांत करवाया। दोनों पक्षों ने अपने – अपने झंडे एक साथ में लगा लिए। महिनेभर में धार्मिक झंडे के विवाद का यह तिसरा मामला है। इससे पहले मोहर्ऱम के समय उकाला रोड व दो दिन पहले कलाईगर रोड पर विवाद सामने आ चुके है। हालांकी दोनों में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवाया। जिला प्रशासन को इसे गंभीरता से लेते हुए कड़े नियम लागू करने की आवश्यकता है। जिससे भविष्य में कोई बड़े सांप्रदायिक विवाद जैसी स्थिति निर्मित ना हो।   

हिंदू समाज के लोगों का कहना था की हर साल गणेशोत्सव के पहले हनुमान मंदिर के पास पांडाल लगाया जाता है। पांडाल के आसपास रोड किनारे पोल पर भगवा ध्वज और लाइट लगाई जाती है। यह बात दुसरे पक्ष को पहले से पता होने के बावजूद उन्होने पांडाल व उसके आसपास देर रात झंडे लगा दिए। जबकी हर बार दोनों पक्ष तय सीमा में ही अपने झंडे लगाते है। लेकिन इस बार पांडाल के पास ही झंडे लगा दिए। वहीं दुसरी और मुस्लिम पक्ष के अनुसार ईद मिलादुन्नबी के पहले मस्जिद के आसपास वे भी हर साल सजावट करते है और झंडे लगाते है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाईश देकर पांडाल स्थल के पास लगे झंडों को हटवाया। एसपी राहुल लोढ़ा ने मामले में थाना दिनदयाल नगर टीआई रविंद्र दण्डोतिया को क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से चर्चा के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद टीआई रविंद्र ने दोनों पक्षों को बुलाकर आगामी त्यौहार शांति व सोहाद्र से बनाने की अपील की। टीआई ने बताया की अगर कोई भी द्वेष फेलाकर शांतिभंग करने की कोशिश करता है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों पर पुलिस विशेष निगरानी रखे हुए है।

मौके पर समझाईश देते चौकी प्रभारी अनुराग यादव

श्रीराम प्रखंड में मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस समारोह

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। श्रीराम प्रखंड के जोधा बाग परिसर बड़बड़ में विश्व हिंदू परिषद के ६०वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने भारत माता और श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। मंचासीन पदाधिकारियों में महर्षि संजय शिव शंकर दवे, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास, श्रीराम प्रखंड पालक, श्रीराम प्रखंड अध्यक्ष कपिल पुरोहित उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के उद्देश्यों और बजरंग दल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद सनातन धर्म की रक्षा, हिंदू मंदिरों का निर्माण और जीर्णोद्धार, गौ रक्षा, धर्मांतरण और लव जिहाद के मामलों में काम करता है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल हमेशा सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम करता आया है और हिंदू क्षेत्र में जाकर हिंदुओं को संगठित करने और जागरूक करने का काम कर रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों और समाज के लोगों ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यों की सराहना की और धर्म की रक्षा करने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया। मंच संचालन एवं आभार श्रीराम प्रखंड मंत्री श्री नीरज सतवानी ने माना।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों में विभाग विशेष संपर्क प्रमुख मोहित चौबे, जिला सह मंत्री अक्षय गोमे, जिला कोषाध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी, जिला गोरक्षा प्रमुख मुन्नू कुशवाह, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख हीरालाल सीरवी, जिला सहसंयोजक राजारामजी ओहरी, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौड़, जिला सुरक्षा प्रमुख सोहम कटारिया, जिला विद्यार्थी प्रमुख कृष्ण भामा, जिला अखाड़ा प्रमुख लखन वर्मा, जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख रिकी सेन, पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, भाजपा महिला मोर्चा अनीता कटारिया, श्रीराम प्रखंड उपाध्यक्ष चीकू पवार, प्रखंड संयोजक विकास यादव, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख देवराज चौहान, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख सुमित पथ रोड, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख रोहित चौहान उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने कार्यक्रम की जानकारी दी।