गुर्जर समाज ने मनाया भगवान देवनारायण के अश्व लीलाधर का जन्मोत्सव, निकली ध्वज यात्रा

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। गुर्जर समाज के लोगों ने भादवी छठ पर अपने आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी के प्रिय अश्व का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर गुर्जर समाज द्वारा आकर्षक श्री देवरा देव धर्मराज ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया, जो ढोल ढमाकों के साथ श्री देवनारायण मंदिर धभाई जी के वास से निकली और देवनारायण जी के जयकारों के साथ नाचते गाते हुए क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए ग्राम सालाखेड़ी स्थित श्री देवनारायण जी मंदिर पहुंची।

जहां शिखर पर ध्वज चढ़ाने के साथ यात्रा समाप्त हुई। आकर्षक झांकी, ढोल और पचरंगी ध्वजा यात्रा के आकर्षण का केंद्र रहे। रास्ते भर देवनारायण जी के भक्त अपने आराध्य के जयकारे लगाते रहे और अंत में महिलाओं द्वारा भजन और गरबा रास किया गया। यात्रा समाप्ति पर खीर प्रसादी का वितरण किया गया। श्री देवरा देव धर्मराज ध्वज यात्रा में मुरलीधर गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, रूपेश गुर्जर, राजेश परिहार, दीपक गुर्जर, राजेश गुर्जर, चेतन गुर्जर, दिग्विजय सिंह धाभाई, निलेश गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, रमेश चंद्र गुर्जर, विक्रम सोलंकी, पप्पू गुर्जर, दिलीप गुर्जर आदि बड़ी संख्या में देवनारायण जी के भक्त महिला और पुरुष उपस्थित रहे।