MP News: कचरा फेंकने वालों के फोटो लो और बदले में पाओ 50 रुपए, नगर निगम की पहल पर 5 लोग हुए कैप्चर

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। MP News: मध्यप्रदेश की रतलाम नगर निगम ने अनोखी पहल शुरू की है। यहां खुले में कचरा फेंकने वालों के फोटो खींचकर अगर आप भेजते हो तो आपको 50 रूपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा फेंकने वाले पर स्पॉट फाइन भी किया जाएगा।

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अनोखी पहल को 2 अक्टूबर से शुरू किया। जिसका सकारात्मक असर अब दिखने लगा है। खुले में कचरा फेंकने वालों पर सख्ती करते हुए नगर निगम ने 5 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई महापौर द्वारा शुरू की गई योजना के तहत की गई, जिसमें नगर के नागरिकों से अपील की गई थी कि वे ऐसे लोगों की तस्वीरें साझा करें जो कचरा फेंककर शहर को गंदा कर रहे हैं।

महात्मा गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को महापौर प्रहलाद पटेल ने एक मोबाईल नंबर 7471144937 जारी किया, जिस पर शहरवासी उन लोगों की फोटो और पता भेज सकते है, जो खुले में कचरा डाल रहे है। इसके बदले में सूचना देने वालों को 50 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई। इस पहल के परिणामस्वरूप नगर निगम को 5 लोगों की तस्वीरें प्राप्त हुईं, जिन्होंने खुले में कचरा फेंका था। इन सभी पर 250-250 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इनमें शहर की एक प्रतिष्ठित नमकीन व्यवसायी पर भी जुर्माना लगाया गया है।

जिन लोगों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें चांदनी चौक के अनिल छाजेड़, धनजीभाई के नोहरा के संजय परमार, श्रीमालीवास के गोपाल वर्मा और सुमीत व्यास, और आरोग्य हनुमान मंदिर क्षेत्र के बालकिशन राठौड़ शामिल हैं। इन सभी ने अपने घरों या दुकानों से निकलने वाला कचरा नगर निगम के संग्रहण वाहन में डालने की बजाय खुले में फेंका था, जिससे शहर की स्वच्छता प्रभावित हो रही थी।

महापौर प्रहलाद पटेल ने इस संबंध में कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, और इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना है। रतलाम को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी। महापौर ने नागरिकों से अपील की है कि वे नगर निगम के कचरा संग्रहण व्यवस्था का पालन करें और अपने शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दें।

BIG BOSS 18: जानें कौन से 18 दिग्गज कंटेस्टेंट्स करेंगे एंट्री,आज से शुरू होगा शो

पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। BIG BOSS 18: 6 अक्टूबर को ‘बिग बॉस 18’ का आगाज़ होने जा रहा है। इस सीजन में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारे शामिल होंगे। सलमान खान(Salman Khan) एक बार फिर शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे, और कंटेस्टेंट्स के बीच हलचल मचाने के लिए तैयार हैं। बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर रविवार रात 9 बजे  कलर्स चैनल पर शुरू होगा। दर्शक इस शो को जियो सिनेमा पर 6 अक्टूबर से 24 घंटे के लाइव चैनल पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से सितारे बिग बॉस के घर में दाखिल होने जा रहे हैं:

1. निया शर्मा: मशहूर टीवी एक्ट्रेस, जो शो में सीमित समय के लिए होंगी।
2. शिल्पा शिरोडकर: 90 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेस, जो अपने करियर में कमबैक कर रही हैं।
3. नायरा बनर्जी: ‘दिव्य दृष्टि’ और ‘पिशाचिनी’ की फेमस एक्ट्रेस।
4. मुस्कान बामने: ‘अनुपमा’ की पाखी, जो पहली बार रियलिटी शो में हिस्सा लेंगी।
5. चाहत मणि पांडे: ‘हमारी बहू सिल्क’ की एक्ट्रेस, जो राजनीति में भी सक्रिय रह चुकी हैं।
6. श्रुतिका अर्जुन राज: साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस।
7. अविनाश मिश्रा: डैशिंग एक्टर, जो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ चुके हैं।
8. चुम दरंग: अरुणाचल प्रदेश से पहली बार कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री।
9. शहजादा धामी: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के पूर्व सदस्य।
10. सारा खान और अरफीन खान: पति-पत्नी की जोड़ी, जो शो में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
11. एलिस कौशिक: ‘पंड्या स्टोर’ की एक्ट्रेस।
12. करणवीर मेहरा: ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विजेता।
13. हेमा शर्मा: इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस, जिन्हें इंटरनेट पर पसंद किया जाता है।
14. विवियन डीसेना: ‘मधुबाला’ के आरके के रूप में प्रसिद्ध।
15. ईशा सिंह: फेमस यंग एक्ट्रेस।
16. रजत दलाल: फिटनेस इन्फ्लुएंसर और बिजनेसमैन।
17. वकील गुणरत्न सदावर्ते: विवादित वकील, जो शो में अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं।

देखना दिलचस्प होगा कि ये सभी सितारे बिग बॉस के घर में कैसे अपने खेल को आगे बढ़ाते हैं। अपनी शाम को मनोरंजन से भरपूर बनाने के लिए तैयार रहिए!

BIG BREAKING: MP के भोपाल में 1800 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद, फैक्ट्री पर NCB और गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई

भोपाल पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क: BIG BREAKING: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और गुजरात ATS ने संयुक्त रूप से भोपाल के पास एक औद्योगिक क्षेत्र में छापा मारकर 1800 करोड़ रुपए कीमत की मादक दवा मेफेड्रोन (MD Drugs) बरामद की है। यह छापा 5 अक्टूबर को बगरोदा गांव के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री पर मारा गया, जहां अवैध रूप से ड्रग्स का निर्माण हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फैक्ट्री में हो रहा था ड्रग्स का निर्माण
गुजरात ATS के डीएसपी एस.एल. चौधरी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि भोपाल का अमित चतुर्वेदी और नासिक, महाराष्ट्र का सान्याल बाने भोपाल के बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री की आड़ में मेफेड्रोन (एमडी) नामक मादक पदार्थ का अवैध निर्माण और बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलने पर गुजरात ATS ने NCB के सहयोग से फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां बड़ी मात्रा में ड्रग्स और इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बरामद किया गया।

5 हजार किलो कच्चा माल और उपकरण बरामद
छापे के दौरान फैक्ट्री से मेफेड्रोन (एमडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाला करीब 5000 किलोग्राम कच्चा माल और उपकरण जब्त किए गए। इनमें ग्राइंडर, मोटर, ग्लास फ्लास्क, हीटर और अन्य उपकरण शामिल हैं। इन सामग्रियों को आगे की जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है। 

दो आरोपी गिरफ्तार
इस छापे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है:
1. अमित प्रकाशचंद्र चतुर्वेदी (57 वर्ष), निवासी कोटरा सुल्तानाबाद रोड, हुजूर, भोपाल।
2. सान्याल बाने, निवासी नासिक, महाराष्ट्र।

पुलिस और जांच एजेंसियां अब इस मामले की गहन जांच कर रही हैं, ताकि इस ड्रग्स नेटवर्क के अन्य लिंक और इसमें शामिल लोगों का पता लगाया जा सके। यह ड्रग्स तस्करी और निर्माण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे राजधानी भोपाल में फैले ड्रग्स रैकेट पर कड़ा प्रहार हुआ है।

Ratlam News: ग्रीन रतलाम, क्लीन रतलाम अभियान में अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने किया श्रमदान

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: शहर में स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महापौर प्रह्लाद पटेल की पहल “ग्रीन रतलाम, क्लीन रतलाम” के अंतर्गत अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने श्रमदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राकेश कुमावत ने बताया कि “साफ़ हाथों से सफ़ाई की पहचान है, स्वच्छता की कड़ी में पूरा रतलाम है।” इसी भावना के साथ शास्त्री नगर में संस्थान के स्टाफ और विद्यार्थियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश फैलाया।

इस अवसर पर महापौर प्रह्लाद पटेल, युवा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, वार्ड पार्षद मनीषा विजय सिंह चौहान, विजय सिंह चौहान और वार्ड संयोजक संतोष कोलम्बेकर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। महापौर ने अपने उद्बोधन में रतलाम को मध्य प्रदेश ही नहीं, पूरे भारत में स्वच्छता में नंबर वन बनाने का संकल्प दिलाया।

अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट की मैनेजिंग डायरेक्टर नीलिमा कुमावत, अनिमेष कुमावत, अजय कुमावत, विकास जैन, नीरज गुप्ता, नंद किशोर जांगिड़, नंद किशोर लवांशी, पुष्कर पाटीदार, राहुल मालवीय, पवन और सभी विद्यार्थियों ने मिलकर अतिथियों के साथ श्रमदान किया। इस अभियान के तहत शास्त्री नगर से स्वच्छता की शुरुआत की गई।

“ग्रीन रतलाम, क्लीन रतलाम” अभियान रतलाम शहर को स्वच्छता के नए आयाम पर ले जाने का प्रयास है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।

स्वच्छ रतलाम, हरा-भरा रतलाम का सपना अब होगा साकार!

Singham Again Trailer: अजय देवगन और रोहित शेट्टी की धांसू जोड़ी फिर लाएगी दमदार एक्शन, सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ जारी

पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Singham Again Trailer: फिल्म “सिंघम अगेन” जल्द ही सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन एक्शन फिल्मों के मास्टर रोहित शेट्टी कर रहे हैं, जिन्होंने “सिंघम” सीरीज़ को एक बेहतरीन एक्शन-ड्रामा फ्रेंचाइजी में तब्दील कर दिया है। अजय देवगन एक बार फिर पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम की भूमिका में नजर आएंगे, और दर्शकों को उम्मीद है कि इस बार कहानी और भी ज्यादा इंटेंस और एक्शन से भरपूर होगी। रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया की सिंघम का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज होगा, जो कि विभिन्न प्लेटफार्म पर मौजूद रहेगा।

फिल्म की कहानी और एक्शन
“सिंघम अगेन” की कहानी पहले की तरह सामाजिक मुद्दों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर केंद्रित होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस बार बाजीराव सिंघम पहले से भी ज्यादा शक्तिशाली अवतार में दिखेंगे, जो समाज के दुश्मनों को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होंगे। फिल्म में रोहित शेट्टी के ट्रेडमार्क स्टाइल का एक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें गाड़ियों के धमाके, हाथों-हाथ लड़ाइयाँ और ज़बरदस्त स्टंट्स होंगे।

सितारों की भरमार
अजय देवगन के अलावा, फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर, अर्जुन कपूर जैसे बड़े सितारे भी नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही, रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स का भी विस्तार करने की योजना बनाई है, जिसके तहत हमें अक्षय कुमार का सूर्यवंशी और रणवीर सिंह का सिम्बा भी देखने को मिल सकता है। यह सभी किरदार फिल्म को और भी रोमांचक और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

“सिंघम अगेन” की रिलीज़ डेट और शूटिंग
फिल्म की शूटिंग मुंबई, हैदराबाद और कुछ विदेशी लोकेशन्स पर की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि 2024 के मध्य में फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के टीज़र और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, जो रिलीज़ के कुछ महीने पहले ही दर्शकों के बीच आएगा।

बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उम्मीदें
“सिंघम” और “सिंघम रिटर्न्स” ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता प्राप्त की थी, और फैंस को उम्मीद है कि “सिंघम अगेन” भी इसी तरह ब्लॉकबस्टर साबित होगी। फिल्म के दमदार एक्शन, स्टार कास्ट और ज़बरदस्त डायरेक्शन के चलते इस बार बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

“सिंघम अगेन” निश्चित रूप से 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, और दर्शकों को एक और ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म देखने का मौका मिलेगा।

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो

X पर शेयर वीडियो