Local For Vocal: MP का ये IPS अधिकारी ठेले पर मिट्टी के दीपक लेने पहुंचा, अब हो रही वाह वाही!

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Local For Vocal:  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के “वोकल फॉर लोकल” अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रतलाम एसपी अमित कुमार ने दीपावली (Diwali) के अवसर पर स्थानीय विक्रेताओं से खरीदारी की मिसाल पेश की। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए शहर का दौरा करते हुए एसपी अमित कुमार (IPS Amit Kumar) महालक्ष्मी मंदिर क्षेत्र माणक चौक पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क किनारे दीपक बेच रही महिला से खरीदारी की।

बाजार का निरीक्षण करते एसपी व टीम

एसपी अमित कुमार के साथ माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र गड़रिया और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। ठेले पर दीपक बेच रही महिला की दुकान पर रुककर उन्होंने स्वयं दीपक खरीदे और उसका भुगतान भी किया। उनकी इस पहल को देखकर आस-पास मौजूद लोग भी रुक गए और इस सकारात्मक उदाहरण की सराहना की।

एसपी अमित कुमार ने कहा कि दीपावली के इस पर्व पर लोगों को “वोकल फॉर लोकल” का समर्थन करते हुए स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करनी चाहिए, जिससे छोटे व्यापारियों को भी आर्थिक सहयोग मिल सके।

MP News : ईएसबी की युवाओं को बड़ी खुशखबरी, दिवाली पर 1000 से ज्यादा पदों के लिए परीक्षाएं

भोपाल – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News : कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने कुछ महीने पहले अपना भर्ती कैलेंडर जारी किया था, जिसमें केवल एक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी हो सकी थी। इसके बाद से कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं अटकी हुई थीं, जिससे लाखों उम्मीदवारों में चिंता फैल गई थी कि क्या बाकी परीक्षाएं होंगी भी या नहीं। हालांकि, हाल ही में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईएसबी इस दिवाली पर उम्मीदवारों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। जल्द ही ईएसबी 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां शुरू कर सकता है।

कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं की स्थिति:
– माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा– अगस्त 2024
– समूह 4 उपसमूह 3 मेडिकल सोशल वर्कर एवं अन्य समकक्ष पद भर्ती परीक्षा– अक्टूबर 2024
– महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा– अक्टूबर 2024
– समूह 2, उपसमूह 3 सहायक संपरीक्षक एवं अन्य समकक्ष पद भर्ती परीक्षा – नवंबर 2024
– सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक चयन परीक्षा – दिसंबर 2024
– वनरक्षक, क्षेत्रक रक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा – जनवरी 2025

केवल एक परीक्षा हुई, कई अब भी लंबित
ईएसबी ने कैलेंडर में शामिल केवल एक परीक्षा, समूह 3 सब इंजीनियर, सहायक मानचित्रकार, तकनीशियन एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए आयोजित की है। इसके बाद उम्मीदवारों में चिंता बढ़ी कि शेष परीक्षाएं कब होंगी। इस बीच हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है, जिसमें अयोग्य उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठाए गए हैं। ईएसबी की परीक्षा प्रक्रिया पर उठते सवालों के बीच संस्थान जल्द ही अधिक भर्तियों की घोषणा करने की तैयारी कर रहा है।

आने वाली भर्तियों में पदों की संख्या बढ़ सकती है
सूत्रों के अनुसार, ईएसबी इस साल के अंत तक समूह 5 के लिए एक भर्ती परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है, जिसमें 500 से ज्यादा पद संभावित हैं। यदि अन्य विभागों से भी मांगपत्र जल्द आते हैं तो यह संख्या 1000 से अधिक हो सकती है। इसके अलावा, समूह 4 में 300 पद और समूह 1 में मेडिकल सोशल वर्कर के लिए 100-150 पदों पर भर्तियों की उम्मीद है।

रिजल्ट में देरी क्यों?
वनरक्षक और जेल प्रहरी परीक्षा के रिजल्ट में देरी का कारण कई विभागों से प्राप्त होने वाले मांगपत्रों में देरी है। ईएसबी का कहना है कि शासन ने पदों को विभिन्न ग्रुपों में बांटा है और 50 से अधिक विभागों के समकक्ष पद शामिल किए हैं। कई विभागों के मांगपत्र अभी पाइपलाइन में हैं, जिससे अधिक पदों के लिए परीक्षा आयोजित करने में समय लग रहा है।

Ratlam News: नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित ‘यह दिवाली माय भारत के साथ’ कार्यक्रम में बाजार एवं अस्पताल स्वच्छता अभियान संपन्न

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: नेहरू युवा केंद्र, रतलाम ने व्यापारी संघ और जिला अस्पताल के सहयोग से “यह दिवाली माय भारत के साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें स्वच्छता अभियान को लेकर विशेष जागरूकता फैलाई गई। इस आयोजन का उद्देश्य स्वच्छता और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देना था।

बाजार में स्वच्छता अभियान
बाजार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का आयोजन जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। इसमें व्यापारी संघ के समन्वय से सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अरुण जैन, कुशल राजपूत, युवराज देवड़ा, मुकेश जैन, सुफियान, आकाश अग्रवाल, हार्दिक अग्रवाल, मुकेश जी जैन और आदित्य तिवारी सहित कई युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

अस्पताल में स्वच्छता अभियान
दूसरी ओर, जिला अस्पताल के समन्वय में आयोजित अभियान में युवाओं ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाई। इसमें नितिन बैरागी, हिमांशु चौहान, आदित्य चौहान, तोहिद खान, धर्मेंद्र नेक, और विकास जाट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें अस्पताल के आरएमओ अभिषेक सर का विशेष सहयोग भी प्राप्त हुआ। केंद्र के सौरभ श्रीवास्तव ने बताया आगे भी इसी तरह के समन्वय और प्रयासों के माध्यम से समाज में स्वच्छता और एकता की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और इस पर्व को स्वच्छता और समाज के प्रति जिम्मेदारी के साथ मनाने का संकल्प लिया।

Diwali Special Train : दीपावली और छठ के मद्देनजर उधना-जयनगर और जयनगर-उज्जैन के बीच विशेष ट्रेन का परिचालन

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क|Diwali Special Train : दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली उधना-जयनगर और जयनगर-उज्जैन के बीच एक-एक फेरा विशेष अनारक्षित ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित होगी, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक करने की आवश्यकता नहीं होगी।

09039 उधना-जयनगर स्पेशल (29 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 09039 उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर मंगलवार को उधना से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी। रतलाम मंडल में यह रतलाम (शाम 5:30 बजे/5:40 बजे) और उज्जैन (रात 8:05 बजे/8:10 बजे) पर ठहरेगी और गुरुवार को सुबह 7:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। 

09040 जयनगर-उज्जैन स्पेशल (31 अक्टूबर 2024)
वापसी में, गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-उज्जैन स्पेशल 31 अक्टूबर गुरुवार को जयनगर से सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन, शुक्रवार को शाम 6:15 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

भुज-शालिमार एक्सप्रेस का परिचालन रद्द

अपरिहार्य कारणों के चलते 26 अक्टूबर को शालिमार से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22830, शालिमार-भुज एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा, रेक की उपलब्धता न होने के कारण 29 अक्टूबर को भुज से रवाना होने वाली और 30 अक्टूबर को रतलाम, नागदा, उज्जैन और शुजालपुर होते हुए शालिमार जाने वाली ट्रेन संख्या 22829 भुज-शालिमार एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।

स्टेशन ठहराव
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। उधना से जयनगर की ओर जाते समय, गाड़ी संख्या 09039 सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा और गोधरा स्टेशनों पर भी ठहरेगी।


यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेनों की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जरूर प्राप्त करें।

Ratlam News: मोमिनपुरा में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिश; फिर भी हिस्ट्रीशीटर एजाज हो गया फरार, निकाला जुलूस

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: जिले के मोमिनपुरा क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर एजाज कुरैशी द्वारा संचालित जुए के अड्डे पर पुलिस ने बीती रात दबिश दी। पुलिस ने मौके से 17 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी एजाज कुरैशी फरार हो गया। पुलिस ने मकान मालकिन मुमताज कुरैशी सहित 19 आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और बीएनएस-2023 की धारा 112 के तहत मामला दर्ज किया है।

जुए के अड्डे पर रतलाम सहित सैलाना, नागदा और जावरा के जुआरी भी ताश के पत्ते फेंटकर हजारों की हार-जीत पर दांव लगाते मिले। सूत्रों कि माने तो एजाज द्वारा संचालित जुए के अड्डे पर दबिश देने में कई बार अधिकारियों को खाली हाथ आना पड़ा है। पुलिस टीम पहुंचने से पहले एजाज तक खबर पहुंच जाती है। एजाज जिस जगह जुआ संचालित करता है वह भी एक भूल भूलैया है। जहां रास्तों को समझ पाना पुलिस के लिए भी टेढ़ी कील साबित होता है।

जुआरियों को जेल भेजा
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का सोमवार को माणकचौक क्षेत्र से पैदल जुलूस निकाला गया और उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए। गिरफ्तार जुआरियों में रतलाम, सैलाना, नागदा और जावरा के निवासी शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूची
1. नीलेश पिता गोपाल सोनी, निवासी भरावा की कुई (रतलाम)
2. संतोष पिता लक्ष्मीनारायण राठौर, निवासी गोशाला रोड (रतलाम)
3. जुल्फीकार पिता गफ्फार खान, निवासी भारत कॉलोनी (जावरा)
4. युसूफ पिता शमशुद्धिन नीलगर, निवासी हम्मालपुरा (जावरा)
5. सोमील पिता मनोहरलाल रांका, निवासी राजस्व कॉलोनी (रतलाम)
6. गुलशेर पिता शफी खान, निवासी नागदा जंक्शन
7. दिलीप पिता रामखिलावन वर्मा, निवासी रेलवे कॉलोनी (रतलाम)
8. मनीष पिता हीरालाल टांक, निवासी करमदी रोड (रतलाम)
9. सलीम पिता ईलाही बक्श शाह, निवासी सुभाष नगर (रतलाम)
10. फिरोज पिता इकबाल अहमद, निवासी मोमिनपुरा (रतलाम)
11. मोहम्मद हनीफ पिता एजाज कुरैशी, निवासी कुरैशी मंडी (रतलाम)
12. सुनील पिता नाकू निनामा, निवासी रामपुरिया (सैलाना)
13. दिनेश पिता हुकिया डिंडौर, निवासी रामपुरिया (सैलाना)
14. लियाकत अली पिता मुस्ताक अली, निवासी ओझाखाली (रतलाम)
15. कमलेश पिता कालूराम सिलावट, निवासी लक्कड़पीठा (रतलाम)
16. इमरान पिता इकबाल खान, निवासी राजेंद्र नगर (रतलाम)
17. सलीम पिता युसूफ मोहम्मद लोहार, निवासी भारत कॉलोनी (जावरा)

पुलिस को फरार हिस्ट्रीशीटर एजाज की तलाश
एसपी अमित कुमार को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर देर रात एजाज के जुए के अड्डे पर दबिश दी गई। पुलिस टीम ने क्षेत्र को चारों ओर से घेरकर दबिश मारी, लेकिन एजाज कुरैशी अड्डे से अंदरूनी रास्ते से फरार हो गया। एजाज के खिलाफ पहले से ही मारपीट, रासुका, हत्या का प्रयास, बलवा, जुआ, सट्टा एक्ट जैसे 40 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी है।

मौके से जब्त हुई नकदी
पुलिस ने घटनास्थल से ताश पत्तों के साथ 1 लाख 92 हजार 565 रुपये नकद जब्त किए हैं। फरार एजाज के पास भी बड़ी रकम होने की संभावना है। एसपी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें ताकि समाज को इस तरह के कृत्यों से सुरक्षित रखा जा सके।