Ratlam News: बजरंग दल द्वारा “रन फॉर हेल्थ” का आयोजन, कालिका माता और विरुपाक्ष प्रखंड में हुए आयोजन

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क| Ratlam News: रतलाम जिला के विभिन्न प्रखंडों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिला प्रचार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने बताया आयोजन संस्कार सप्ताह के अंतर्गत  कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।  समाज में जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के प्रयास किए गए।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। शुक्रवार को कालिका माता प्रखंड व विरुपाक्ष महादेव प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  

धराड़ गाँव में आयोजन
विरुपाक्ष प्रखंड के धराड़ में आयोजित “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सह संयोजक राजाराम ओहरी ने किया। उन्होंने नशे से होने वाले नुकसान, पर्यावरण संरक्षण के उपाय और ट्रैफिक नियमों के महत्व पर चर्चा की। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम रावल, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, प्रखंड मंत्री सुरेश डिंडोर, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख मनोहर भाटी, प्रखंड सह मंत्री दीपक चौरसिया, प्रखंड उपाध्यक्ष भेरूलाल निनामा सहित अन्य कार्यकर्ता करण, संदीप, मंगलेश, महादेव, और हेमंत उपस्थित रहे। 

कालिका माता प्रखंड में आयोजन 
कालिका माता प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ साइंस एंड आर्ट्स कॉलेज से किया गया। कार्यक्रम में जिला सह संयोजक राजाराम ओहरी, आशु टॉक, और जिला प्रशासनिक प्रमुख पंकज चौहान ने नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कालिका माता प्रखंड अध्यक्ष रवि शर्मा, उपाध्यक्ष लाल सिंह गौड़, उपाध्यक्ष दीपांशु गुप्ता, मंत्री विजय प्रजापत, सह संयोजक हितेश, गौ रक्षा प्रमुख विवेक खारीवाल, बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख शुभम माली, नकुल व्यास और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितों ने नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं, बच्चों, ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Ratlam News: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह 1 दिसंबर को होगा आयोजित, 2 हजार विद्यार्थी होंगे पुरुस्कृत

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह एवं प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह करेंगे मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 1 दिसंबर, रविवार को विधायक सभागृह में किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह करेंगे। कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप उपस्थित रहेंगे। साथ ही, विशेष अतिथि सांसद अनिता चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

दो हजार से अधिक मेधावी विद्यार्थियों का होगा सम्मान
आयोजन समिति के सलाहकार शैलेंद्र डागा और निर्मल लुनिया ने जानकारी दी कि इस समारोह में 10वीं एवं 12वीं कक्षा (सीबीएससी एवं एमपी बोर्ड) में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले दो हजार से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रत्येक विद्यार्थी को टाइटन रिस्ट वॉच और शील्ड प्रदान की जाएगी।

2014 से हो रहा है मेधावी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन
शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए चेतन्य काश्यप फाउंडेशन ने वर्ष 2014 से प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत की थी। तब से यह आयोजन प्रतिवर्ष निरंतर किया जा रहा है।
आयोजन समिति के सदस्य महेंद्र नाहर, सोना शर्मा, मनोज शर्मा, मुकेश सोनी और आनंद जैन ने बताया कि समारोह की सूचना सभी स्कूलों को दी गई है। कूपन स्कूलों को भेज दिए गए हैं, जिन्हें प्राप्त कर विद्यार्थी सम्मान पत्र ले सकेंगे। समारोह में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।