Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव “संवर्धन” धूमधाम से मनाया गया

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर का वार्षिक उत्सव संवर्धन शास्त्री नगर स्थित राजपूत बोर्डिंग हाउस में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता, और अंग्रेजी व्याख्याता नूतन मजावदिया उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गुरु तेग बहादुर जी व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। स्कूल प्राचार्य मेघा वैष्णव, समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, और प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा ने अतिथियों का स्वागत किया। 

मुख्य अतिथि का संबोधन:
शहर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया ने विज्ञान के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति की इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है कि वह विज्ञान का उपयोग किस प्रकार करता है। उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों के मोबाइल उपयोग पर ध्यान रखने की सलाह दी। 

डाइट प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा पद्धति में हो रहे बदलावों को अपनाना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को नैतिक शिक्षा और खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 

समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई और खेल दोनों में संतुलन बनाना चाहिए और मोबाइल का सावधानीपूर्वक उपयोग करना चाहिए। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम:
उत्सव के दौरान छात्रों ने सरस्वती वंदना, शबद कीर्तन, भांगड़ा, ड्रामा, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग डांस और बिल्डर डांस जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 300 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

अतिथियों को शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वत्सला कथूरिया और शरणजीत कौर ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन क्षमा चेलानी ने किया। 

कार्यक्रम में गगनदीप सिंह डंग, अमरपाल सिंह वाधवा, गुरमीत सिंह गांधी, पालक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।