रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क । Ratlam News: साँई श्री इंटरनेशनल एकेडमी का वार्षिक उत्सव “अभ्युदय” बड़े उत्साह और उमंग के साथ स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रहलाद पटेल और भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान गणपति की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

अतिथियों का स्वागत:
संचालक राकेश देसाई, विनीता देसाई और प्राचार्य व सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. श्वेता विंचूरकर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्याम विंचूरकर, सचिव राजेश भार्गव, मनोज मित्तल, मुकेश मित्तल समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत:
कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने गणेश वंदना, स्वागत गीत और आर्केस्ट्रा प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अतिथि परिचय वीरेंद्र सिंह होरा द्वारा दिया गया।
वार्षिक प्रतिवेदन और उपलब्धियां:
प्राचार्य डॉ. श्वेता विंचूरकर ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि स्कूल ने पिछले वर्ष शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
महापौर प्रहलाद पटेल का संबोधन:
महापौर प्रहलाद पटेल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “ज्ञान एक ऐसी पूंजी है जो बांटने से बढ़ती है।”उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से शहर की स्वच्छता व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय का संबोधन:
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में सफलता हासिल करते हैं। उन्होंने अच्छे लोगों को राजनीति में आने की आवश्यकता बताई ताकि देश और समाज की प्रगति हो सके।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां:
छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। प्रमुख प्रस्तुतियों में रंग-बिरंगी दुनिया, नटखट बचपन, मिशन इसरो, एरियल डांस, सुनहरे पल, रोबोटिक शो, हनुमान चालीसा और मलखंब का प्रदर्शन शामिल था।
सम्मान और पुरस्कार:
अतिथियों का सम्मान शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नीतू भट्ट, सुलोचना तंवर, तनु प्रिया पाठक, मीना कंवर, मीनू चौहान, डॉ. कृष्ण राजावत, ज्योति पाल, भूषण व्यास और जितेंद्र राणावत का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन और समापन:
कार्यक्रम का संचालन पूनम गांधी, प्रफुल्ल शर्मा, तनीषा डामोर, जतिन पाटीदार, माधव पोरवाल, हर्षिता राव, प्राची गहलोत, प्रवीण मोतियानी, आस्था पगार, जाह्नवी, शिवानी, भव्य शर्मा, गौरव अंबानी, निर्माण शर्मा, आरती सिसोदिया, मर्दिनी, विहान देसाई, अदिति दगा, अथर्व पांचाल और मनन त्यागी ने किया।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन यामिनी गढ़वाल ने किया।