Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति ने मनाया वीर बाल दिवस, सिख शहादत का हुआ स्मरण

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा संचालित श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल न्यू रोड और शास्त्री नगर में वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। समिति प्रवक्ता सरदार सुरेंद्र सिंह भामरा ने बताया कि इस अवसर पर सिख गुरुओं, साहिबजादों और माता गुजरी की वीरता एवं शहादत को याद करते हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  

प्रदर्शनियों और आयोजनों के माध्यम से बच्चों को कराया गया इतिहास से परिचित

न्यू रोड और शास्त्री नगर के विद्यालयों में शहीद सिख गुरुओं की जीवन गाथा और बलिदान को प्रदर्शित करने वाली विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा, साहिबजादों की शहादत को दर्शाने वाले कार्यक्रम भी हुए। इन आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को सिख इतिहास और उनकी शौर्य गाथाओं से अवगत कराना था।  

समिति अध्यक्ष ने दिया प्रेरणादायक संदेश

कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सिखों का इतिहास वीरता, धर्म की रक्षा और बलिदान के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने बताया कि नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी को हिंद की चादर कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने हिंदुस्तान के धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने भी धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, इसलिए उन्हें सरवंशदानी कहा जाता है।  

गुरनाम सिंह ने कहा कि जब मुगलों ने कश्मीरी पंडितों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला, तब सिखों ने सबसे पहले उनकी रक्षा के लिए कदम उठाया। साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी वीरता और बलिदान आज भी प्रेरणादायक है।  

बच्चों को किया सम्मानित, वितरित हुआ दूध का प्रसाद

कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीद भाई मोती महरा की स्मृति में बच्चों को दूध का प्रसाद वितरित किया गया।  

इस आयोजन में समिति के उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, समिति सदस्य सतपाल सिंह डंग, धर्मेंद्र गुरु दत्ता, प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधान अध्यापिका सरला माहेश्वरी, इंचार्ज मनीषा ठक्कर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और समाजजन उपस्थित रहे।  

वीरता और शहादत की प्रेरणा देने वाले ये आयोजन न केवल बच्चों को सिख इतिहास से जोड़ते हैं, बल्कि उनके चरित्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

Ratlam News: न्यू ईयर पर रतलाम पुलिस की नाकेबंदी; एसपी ने खुद शुरू की ग्राउंड पुलिसिंग, शराबियों व हुड़दंगियों पर पैनी नजर

रतलाम – पब्लिक वार्ता,

जयदीप गुर्जर। Ratlam News: नए साल (New Year 2025) के जश्न के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए रतलाम पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहर में साइबर पेट्रोलिंग शुरू की गई है। एसपी खुद शाम को ग्राउंड में नजर आए। एसपी अमित कुमार के अनुसार हुड़दंग या अपराध की नीयत से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में “हम शहर में करेंगे अपराध” जैसी पोस्ट डालने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा नए साल पर शराब पार्टी के बाद उत्पात करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शहर के तमाम एंट्री और एग्जिट पर सघन चेकिंग जारी रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

देर रात थाना स्टेशन रोड प्रभारी स्वराज डाबी चेकिंग करते हुए

एसपी अमित कुमार ने बताया की रतलाम पुलिस के इन सख्त कदमों का उद्देश्य है कि शहर में शांति बनी रहे और आम नागरिक नए साल का जश्न बिना किसी डर के मना सकें। एसपी अमित कुमार ने पुलिस के सभी अधिकारियों को साफ कहा है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधियों को चिंहित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। 

होटल और ढाबों पर नजर

एसपी ने सख्त हिदायत देते हुए शहर के होटल और ढाबों पर शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नए साल में होटलों या ढाबों पर शराब परोसने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। गुरुवार रात एसपी अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाए। शराब पीने वालों का मेडिकल करवाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। 

सादी वर्दी में पुलिस टीम 

शहर के हर थाना क्षेत्र में सादी वर्दी में पुलिस टीम तैनात रहेगी। शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक खुद एसपी अमित कुमार भी सड़कों पर नजर रखेंगे। शहर की सीमाओं पर सख्त नाकेबंदी की जाएगी और बिना वजह देर रात घूमने वालों को जेल वाहन से थाने भेजा जाएगा। 

गुंडों की परेड और कानूनी चेतावनी

एसपी के निर्देश के बाद सभी थानों में गुंडों की परेड करवाई गई। स्टेशन रोड और माणक चौक थानों के 20 बदमाशों को कान पकड़कर अपराध न करने की कसम दिलाई गई। औद्योगिक क्षेत्र और डीडी नगर थानों में भी बदमाशों की परेड कर उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि अपराध करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हथियार लेकर घूमने वालों पर शिकंजा

रतलाम पुलिस ने चाकूबाजी और हथियारबाजी पर लगाम कसने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया। पिछले तीन दिनों में 7 बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं।

Ratlam News: कामरेड माधव राव जी ट्रॉफी: प्रतियोगिता के दूसरे दिन अम्बर, नई शुरुआत और चितावद की शानदार जीत

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आईटीआई खेल परिसर पर आयोजित **कामरेड माधव राव जी ट्रॉफी** का 26वां संस्करण जारी है। इस साल यह आयोजन स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल जी गोमे की स्मृति में किया जा रहा है।  

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि  

प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैच शुरू होने से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर आयोजन समिति, खिलाड़ियों और वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद जोशी के आतिथ्य में उनकी छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही 5 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।  

मैच परिणाम  

पहला मुकाबला: अम्बर और एक्सपर्ट की टीमों के बीच हुआ। इस मैच में अम्बर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक्सपर्ट को 29 रनों से हराया।  

दूसरा मुकाबला: नई शुरुआत की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए इंडिया स्पोर्ट्स की टीम को मात दी।  

तीसरा मुकाबला: चितावद और महाकाल के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला चितावद ने तीन विकेट से जीत लिया।  

आयोजन की मुख्य जिम्मेदारी  

स्पर्धा संयोजक भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अजय गोमे और संरक्षक श्री निवास जाधव पहलवान रहे। मैच में अंपायरिंग सुमित और बंटी मरमट ने की, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी गोविंद मालवीय ने निभाई।  

अगले दिन के मुकाबले  

कल के मुकाबलों का कार्यक्रम इस प्रकार है:  

पहला मुकाबला: सुबह 9:30 बजे फाइट क्लब बनाम कोहिनूर।  

दूसरा मुकाबला: दोपहर 12:00 बजे एसके बनाम वंदे मातरम।  

तीसरा मुकाबला: बाबुस बनाम फाइनेंस 11।  

खेल प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट रोमांच और उत्साह से भरपूर रहेगा।

Ratlam News: अनुनाद संस्था ने पार्श्व गायक मो. रफी के 101वें जन्मदिवस पर किया भव्य आयोजन

रतलाम – पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अनुनाद सांस्कृतिक सेवा एवं जनकल्याण समिति ने बुधवार को पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के 101वें जन्मदिवस के अवसर पर ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’ नामक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। तीन घंटे से अधिक समय तक चले इस सांगीतिक आयोजन ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही, समिति ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 7 शख्सियतों को सम्मानित कर अपनी सामाजिक और सांस्कृतिक प्रतिबद्धता का परिचय दिया।  

कार्यक्रम का आयोजन कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रंगकर्मी ओमप्रकाश मिश्र, राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्रसिंह पंवार, समाजसेवी विनीता ओझा और सेवानिवृत्त बैंककर्मी नरेंद्रसिंह डोडिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर समिति के संयोजक नरेश यादव, अध्यक्ष अजीत जैन और अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।  

सात शख्सियतों को मिला सम्मान

साहित्य, कला, समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा, खेल और पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को समारोह में सम्मानित किया गया।  

सम्मानित होने वाले नाम:  

– डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला (साहित्यकार)  

– ओमप्रकाश मिश्र (रंगकर्मी व पूर्व प्राचार्य)  

– डॉ. योगेंद्र सिंह चाहर (अस्थि रोग विशेषज्ञ)  

– विनीता ओझा (शिक्षक)  

– सुरेशसिंह तंवर (जनसेवी)  

– प्रभाकर राव

– नीरज कुमार शुक्ला (पत्रकार, एसीएन टाइम्स के संपादक)  

सम्मान के रूप में सभी को शॉल और श्रीफल प्रदान किए गए।  

डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने अनुनाद को बताया शहर का गौरव

डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने अपने संबोधन में कहा, “अनुनाद संस्था ने रतलाम के सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्र के शून्य को भरने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है, और यहां का साहित्यिक माहौल हमेशा प्रेरणा देता रहा है।”  

प्रतिभाओं को निखारने का कार्य: ओमप्रकाश मिश्र

रंगकर्मी ओमप्रकाश मिश्र ने कहा, “मैंने केवल प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया। मेहनत और सफलता उनकी अपनी है। अनुनाद जैसी संस्था समाज में प्रतिभाओं को मंच देकर सराहनीय कार्य कर रही है।”  

संगीत प्रेमियों ने लिया सुरों का आनंद

पार्श्व गायक मोहम्मद रफी को समर्पित इस संगीतमय शाम में कलाकारों ने उनके मशहूर गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रमुख प्रस्तुतियों में अशोक शर्मा, नरेश यादव, रिदम मिश्रा, अवनि उपाध्याय और शैली चंदेले जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।  

अनुनाद संस्था ने इस आयोजन के जरिए न केवल सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का प्रयास किया, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को मंच देकर समाज में प्रेरणा का संदेश भी दिया।