Ratlam News: धराड़ में हुआ बजरंग दल की शौर्य यात्रा का भव्य आयोजन, जगह – जगह हुआ स्वागत

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: विरुपाक्ष महादेव प्रखंड के ग्राम धराड़ में बजरंग दल की शौर्य यात्रा का आयोजन पूर्ण गणवेश में किया गया। यह यात्रा आजाद चौक से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, घाटी हनुमान मंदिर, तेजाजी महाराज मंदिर, रामलला मंदिर से होते हुए पुनः आजाद चौक पर संपन्न हुई। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गेहलोत, जिला उपाध्यक्ष व प्रखंड पालक राधेश्याम रावल, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पाटीदार व प्रखंड मंत्री सुरेश डिंडोर मंचासीन रहे। शौर्य यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व मंच पर श्रीराम दरबार और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। 

इस अवसर पर रतलाम जिले के विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बजरंग दल के इतिहास, कार्य प्रणाली और क्रांतिकारी वीरों के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने देश की आजादी में उग्र राष्ट्रवादियों के बलिदान और श्री राम मंदिर निर्माण के संघर्ष का उल्लेख किया। उन्होंने बताया की देश में अकबर को महान बताकर महाराणा प्रताप जैसे हमारे महापुरुषों को कलंकित करने का काम किया गया। गहलोत ने बजरंगियों को संबोधित करते हुए कहा – “अयोध्या तो झांकी है, पूरा हिंदुस्तान बाकी है”। शौर्य यात्रा का विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, विभाग संयोजक विनोद शर्मा, जिला सह मंत्री पवन देवड़ा, जिला संयोजक मुकेश व्यास, जिला सह संयोजक राजा राम ओहरी, जिला सह संयोजक आंशु टांक, जिला सह संयोजक राहुल हाड़ा, हीरालाल सीरवी, पंकज चौहान, मोंटी जयसवाल, मुन्नू कुशवाह, दिलीप मेईडा, कृष्ण भामा, सुनील राठौड़, प्रखंड उपाध्यक्ष भेरुलाल निनामा, प्रखंड सह मंत्री दीपक चौरसिया, प्रखंड सह संयोजक गणेश सोनी, लाखन सिंह चंद्रावत, दीपक चौहान, रूप सिंह चंद्रावत, सरवन राठौड़, संदीप निनामा, कुलदीप चौधरी और विनोद निनामा सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ratlam News: राजस्व महाभियान 3.0 में तकनीकी खामियों और संसाधन अभाव के विरोध में पटवारियों का ज्ञापन

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: प्रांतीय पटवारी संघ भोपाल के आव्हान पर रतलाम जिले के पटवारियों ने आज जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन रतलाम शहर के एसडीएम श्री अनिल भाना को सौंपा गया।  

ज्ञापन में कहा गया कि राजस्व महाभियान 3.0 के तहत फार्मर रजिस्‍ट्री और आधार ई-केवायसी में राजस्व विभाग के त्रुटिपूर्ण सॉफ्टवेयर के कारण अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है। इसके अलावा, दो बार पटवारियों की भर्ती के बावजूद शासन ने अभी तक मोबाइल और लैपटॉप जैसी बुनियादी संसाधन उपलब्ध नहीं कराए हैं।  

पटवारियों ने यह भी बताया कि महाभियान में शामिल किए गए कार्यों के लिए भत्ता तीन महीने से नहीं दिया जा रहा है। इसके विपरीत, सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी समस्याओं का ठीकरा पटवारियों पर फोड़ते हुए कई जिलों में उनके खिलाफ निलंबन और वेतन रोकने जैसी दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।  

इस विरोध के तहत, प्रांतीय पटवारी संघ के आह्वान पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार के नेतृत्व में जिले भर के पटवारियों ने ज्ञापन दिया। इसमें मांग की गई कि पटवारियों को उच्च गुणवत्ता वाले संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, तकनीकी खामियों को शीघ्र दूर किया जाए और पटवारियों पर हो रही अनुचित कार्रवाई को तुरंत रोका जाए।  

ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई कि अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रांतीय पटवारी संघ को प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार के साथ वरिष्ठ पटवारी संतोष राठौर, नवीन शर्मा, गोपाल रावत, प्रवीण जैन, सत्यनारायण सिसौदिया, भावना द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में जिले भर के पटवारी उपस्थित रहे।  

मुख्य मांगें:

1. पटवारियों को कार्य के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल और लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएं।  

2. सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी खामियों को शीघ्र दूर किया जाए।  

3. महाभियान में शामिल कार्यों के लिए लंबित भत्तों का भुगतान किया जाए।  

4. प्रदेश में पटवारियों पर हो रही दंडात्मक कार्रवाई को बंद किया जाए।  

रतलाम जिले के पटवारियों का यह कदम राज्य के अन्य जिलों में भी समर्थन प्राप्त कर सकता है। अब देखना यह है कि शासन इस पर क्या कदम उठाता है।