Ratlam News: शहर के मुख्य मार्गों से गुजरा बजरंग दल का शौर्य संचलन

अयोध्या के बाद काशी व मथुरा में बनेगा भव्य मंदिर: खगेंद्र भार्गव

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा शहर में भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत कॉलेज ग्राउंड से हुई, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथों में तलवार और दंड लेकर शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मालवा प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव थे। कार्यक्रम से पहले मंचासीन अतिथियों ने भारत माता और श्रीराम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।  

शौर्य यात्रा में शामिल प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गेहलोत व पदाधिकारी

मंच पर पंचायती निरंजन अखाड़ा अन्नपूर्णा शक्ति पीठ हरिद्वार के संत श्री 108 महामंडलेश्वर स्वामी मधुसुधानंद गिरी जी महाराज, आरएसएस विभाग संघचालक तेजराम मंगरोदा, विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत, विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, विभाग संयोजक विनोद शर्मा, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम रावल और जिला संयोजक मुकेश व्यास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।  

काशी मथुरा में भी जल्द बनेगा मंदिर – खगेंद्र भार्गव

प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “जय श्रीराम”का नारा दैवीय नारा है। कुछ लोग इसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह नारा हमारी प्रेरणा है। इसी नारे के उदघोष से बजरंग दल की स्थापना हुई। हजारों कारसेवकों ने अपनी आहुति राम मंदिर निर्माण में दी। जय श्री राम का नारा हमारा आधार है हमारी शक्तियों का भंडार है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद काशी और मथुरा में भी जल्द ही मंदिर बनाने का हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा, “मुगलों ने हिंदू धर्मस्थलों को नष्ट कर हमारी आस्था पर प्रहार किया। आज खुदाई में शिव, दुर्गा और हनुमान के प्रमाण मिल रहे हैं। हिंदू समाज अपनी शक्ति से सब कुछ हासिल कर रहा है।” संबल, धार भोजशाला इसके जीवंत प्रमाण है।

उन्होंने बजरंग दल के साहसिक कार्यों को सराहा और कहा कि यह संगठन धर्म रक्षा, गाय की तस्करी रोकने, बहनों की सुरक्षा और मठ-मंदिरों की रक्षा के लिए हर समय तत्पर रहता है। भार्गव ने धर्मनिरपेक्षता की आलोचना करते हुए कहा कि इससे आतंकवाद को बढ़ावा मिला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विधर्मियों को उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा, जिसमें उन्हें समझ आए।  

इन मार्गों से निकली शौर्य यात्रा

खगेंद्र भार्गव के उद्बोधन के बाद शौर्य यात्रा महलवाड़ा, घास बाजार, चांदनी चौक, तोपखाना, शहर सराय, सैलाना बस स्टैंड और जेल रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई। जगह-जगह शौर्य यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।  

कार्यक्रम में विभाग विशेष संपर्क प्रमुख मोहित चौबे, विभाग सेवा प्रमुख राघव त्रिवेदी, विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख राहुल सोनी, जिला सह मंत्री पवन देवड़ा, जिला कोषाध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी, जिला सुरक्षा प्रमुख सोम कटारिया, जिला विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जानकारी प्रचार-प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।

Ratlam News: बाबूस टीम ने जीता माधव राव कॉमरेड ट्रॉफी का फाइनल, ₹1 लाख की इनामी राशि हासिल की  

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: स्व. कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में आयोजित माधव राव कॉमरेड ट्रॉफी का शानदार समापन हुआ। इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ₹1,00,000 की इनामी राशि के लिए बाबूस 11 और रिलायबल टीम आमने-सामने रहीं।  

फाइनल मैच में रिलायबल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि, टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और पूरी टीम 77 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में, बाबूस 11 ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर ₹1,00,000 की इनामी राशि और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। वहीं, उपविजेता रिलायबल टीम को ₹50,000 की नगद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।  

मुख्य अतिथियों ने दी शुभकामनाएं  

इस मौके पर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री गुमान सिंह डामोर रहे। उनके साथ राजेंद्र पाटीदार, जवाहर व्यायाम शाला के संचालक गौरव जाट, वैभव जाट, पूर्व पार्षद सूरज सिंह जाट, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, मंडल अध्यक्ष राहुल राका, और मदन सोनी भी उपस्थित रहे।  

स्पर्धा संरक्षक के रूप में श्रीनिवास राव जाधव और संयोजक भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अजय गोमे ने आयोजन की जिम्मेदारी संभाली।  

आयोजन समिति और निर्णायक मंडल  

फाइनल मैच के दौरान गोविंद मालवीय ने कॉमेंट्री की, जबकि विशाल हिरवे ने स्कोरिंग का कार्यभार संभाला। मैच का संचालन अंपायर ईश्वर राठौर और अखिलेश राव ने किया।  

इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य मोहन जटा, राहुल मेघवाल, सोनू बटला, नोमान अली, आशीष सुमित, लखन राणा, पंकज भाऊ, राहुल सुमित, शेखर, और आदित्य भी मौजूद रहे।  

फाइनल मैच की मुख्य झलकियां  

– विजेता टीम: बाबूस 11 – ₹1,00,000 और ट्रॉफी  

– उपविजेता टीम: रिलायबल – ₹50,000 और ट्रॉफी  

– रिलायबल का स्कोर: 77 रन (ऑलआउट)  

– बाबूस 11 का प्रदर्शन: आखिरी ओवर में शानदार जीत  

 खेल प्रेमियों में उत्साह  

इस टूर्नामेंट ने न केवल खिलाड़ियों बल्कि खेल प्रेमियों के बीच भी काफी उत्साह पैदा किया। आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रतिभागी टीमों और समिति सदस्यों को बधाई दी गई। माधव राव कॉमरेड ट्रॉफी ने रतलाम जिले के खेल आयोजनों में एक नई ऊर्जा का संचार किया।