Ratlam News: डॉ आनंद चंदेलकर सेवानिवृत्त, डॉ एम एस सागर बने नए CMHO रतलाम

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) एवं पूर्व सिविल सर्जन आनंद चंदेलकर आज अपनी शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर जिला चिकित्सालय, जिला मलेरिया कार्यालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  

इस अवसर पर विभागीय कर्मचारी महेंद्र सिंह राठौर भी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने के बाद सेवानिवृत्त हुए। कार्यक्रम में नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम एस सागर ने आनंद चंदेलकर को शाल, श्रीफल और पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया।  

सेवानिवृत्ति समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कृपाल सिंह राठौर, बी एल तापड़िया, अभिषेक अरोरा, ममता शर्मा, अंकित जैन, कैलाश चारेल, प्रणब मोदी, रजत दुबे सहित कई अन्य चिकित्सकों और विभागीय कर्मचारियों ने आनंद चंदेलकर को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।  

सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आनंद चंदेलकर को अभिनंदन पत्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने उनके योगदान की सराहना की और उनके स्वस्थ एवं सुखमय भविष्य की कामना की।

Ratlam News: रतलाम जिले में गुजराती लोहार समाज की बैठक संपन्न, जितेंद्र परमार बने युवा संगठन के नए अध्यक्ष

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

नेस डेस्क। Ratlam News: गुजराती लोहार समाज की युवा संगठन जिला रतलाम की बैठक श्री राम मंदिर, लोहार रोड पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री अभिषेक चौहान (दलौदा) एवं प्रदेश महामंत्री गणेश चौहान (रतलाम) ने की। इस दौरान जिला युवा संगठन अध्यक्ष कुलदीप गेहलोत ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया, वहीं कोषाध्यक्ष जगदीश पंवार ने तीन वर्षों के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।  

बैठक में सर्वसम्मति से जितेंद्र परमार (राडीखेड़ा), सुपुत्र स्व. शिवनारायण परमार को रतलाम जिला युवा संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपने पहले कार्य के रूप में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। साथ ही, उन्होंने जल्द ही संगठन की अगली बैठक बुलाकर अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करने की बात कही।  

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन एवं युवा संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।