Ratlam Trophy 2025: छठे दिन रोमांचक मुकाबले, रतलाम ग्रामीण ने दर्ज की जीत  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी एमआईसी सदस्य व भाजपा पार्षद मित्र मंडल के तत्वाधान में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड पर आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में छठे दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए।  

 मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला  

शनिवार रात खेले गए मैचों के दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, प्रहलाद राठौड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष, सुशील संघवी और अशोक जैन लाला मुख्य अतिथि रहे। अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा सभी अतिथियों का मोतियों की माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया।  

 शेरानी बनाम रतलाम ग्रामीण: रोमांचक जीत दर्ज  

दिन के पहले मुकाबले में शेरानी और रतलाम ग्रामीण की टीमें आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर शेरानी ने पहले बल्लेबाजी की और 65 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में रतलाम ग्रामीण ने तीन विकेट खोकर 68 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।  

प्री क्वार्टर मुकाबले आज होंगे  

10 फरवरी 2025 सोमवार को प्री क्वार्टर फाइनल के तीन मुकाबले खेले जाएंगे  

1. बाबुस एन 19 बनाम ब्रदर  

2. गुरु बॉयज बनाम मातो श्री  

3. एक्सपर्ट बनाम श्री 11  

आयोजन समिति के हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया और ऋषभ जैन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक मौजूद रहे।  

 रतलाम ट्रॉफी 2025 से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें

Ratlam News: भगवान श्री देवनारायणजी जन्मोत्सव: रतलाम में निकली भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं ने किया उत्साहपूर्वक सहभाग  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: भगवान श्री  देवनारायणजी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर समस्त गुर्जर समाज, जिला रतलाम के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।  

शोभायात्रा में दिखी भक्ति और परंपरा की झलक  

शोभायात्रा का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे त्रिपोलिया गेट से हुआ। समाजजन पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए और घोड़े, बग्गियां, बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े तथा आकर्षक झांकियां शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण रहे। भगवान श्री देवनारायणजी का सुसज्जित रथ शोभायात्रा का केंद्रबिंदु बना। इस दौरान राजस्थान के आसींद स्थित अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल मालासेरी डूंगरी के पुजारी श्यामलाल पोसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।  

शहरभर में हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत  

शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों चांदनी चौक, चौमुखीपुल, घांसबाजार, माणक चौक, गणेश देवरी, धनमंडी, नाहरपुरा चौपाटी, कॉलेज रोड, नगर निगम चौक, महलवाड़ा एवं थावरी बाजार से होते हुए श्री देवनारायण मंदिर, गुर्जर मोहल्ला, धर्मभाई जी का वास पर संपन्न हुई। मार्ग में व्यापार मंडलों, सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।  

 महाआरती और प्रसादी वितरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़  

शोभायात्रा के समापन के पश्चात श्री देवनारायण मंदिर में महाआरती का आयोजन हुआ। इसके उपरांत प्रसादी वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में गुर्जर समाज के वरिष्ठजन, युवा, महिलाएं एवं बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे।  

धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व  

भगवान श्री देवनारायणजी को लोकदेवता के रूप में पूजा जाता है। उनकी जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी गुर्जर समाज के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। इस भव्य आयोजन ने धार्मिक आस्था को और अधिक सशक्त किया।  

Ratlam Trophy 2025: पांचवें दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले, छोटा शाकिब बने मैन ऑफ द मैच  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: के पांचवें दिन पोलो ग्राउंड (दो बत्ती) में शानदार तीन मुकाबले खेले गए। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा किया जा रहा है।  

पहले मैच में कोहिनूर और ब्रदर्स आमने-सामने थे। कोहिनूर की टीम सिर्फ 79 रन ही बना सकी, जिसे ब्रदर्स ने 6 रन से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच छोटा शाकिब बने, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप एलईडी दी गई।  

दूसरा मैच जीटी किंग्स और फाइनेंस सर्कल के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी किंग्स ने शुरुआती 2 विकेट के नुकसान पर 5 रन बनाए।  

दिन का तीसरा मुकाबला एमपी फोर्स और केकेआर ताज के बीच देर रात तक खेला जाएगा।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुशा भाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, सूरज मंडल जैन अध्यक्ष निलेश गांधी, सीनियर डीसीएम अजय ठाकुर, उद्योगपति सुशील अजमेर, सुशील संघवी और अशोक जैन लाला उपस्थित रहे। आयोजकों ने सभी अतिथियों का मोती की माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।  

टूर्नामेंट के आयोजन में हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया और ऋषभ जैन का विशेष योगदान रहा। बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक मुकाबलों का आनंद लेने पहुंचे।  

आयोजन समिति के हितेश बरमेचा ने जानकारी दी कि 9 फरवरी, रविवार को भी तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच अंबर और राका 11 के बीच, दूसरा मैच रतलाम ग्रामीण और शेरानी 11 के बीच, जबकि तीसरा मैच एमपी फोर्स और नई शुरुआत के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल के रूप में खेला जाएगा।  

रतलाम ट्रॉफी 2025 से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।