Ratlam News: शीतल तीर्थ पर पंचकल्याणक अमृत महोत्सव सम्पन्न  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: सैलाना मार्ग धामनोद स्थित जैन धर्मस्थल शीतल तीर्थ पर पंचकल्याणक महोत्सव के प्रथम वार्षिकोत्सव का दो दिवसीय आयोजन सोमवार को गुरु गुणानुवाद सभा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुनि 108 श्री विनत सागर जी मुनिराज ने कहा कि मेरे जीवन का मंगलाचरण ही पूज्य गुरुदेव योगीन्द्र सागर जी महाराज से हुआ है। उनकी कृपा से ही मैंने संयम मार्ग को स्वीकार किया और आगे बढ़ता गया।

गुरु गुणानुवाद सभा में उमड़े श्रद्धालु  

इस विशेष आयोजन के अंतर्गत रविवार को महामस्तकाभिषेक हुआ, वहीं सोमवार को नित्याभिषेक के पश्चात दीपक गोधा परिवार द्वारा श्री ऋषिमण्डल विधान का पुण्यार्जन किया गया। इसके पश्चात गुरु गुणानुवाद सभा का आयोजन हुआ, जिसमें मुनि 108 श्री विनत सागर जी मुनिराज एवं श्रमणी आर्यिका 105 श्री विकाम्या श्री माताजी ससंघ का मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा गुरुदेव योगीन्द्र सागर जी मसा के चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी (म.प्र. शासन), डॉ. अनुपम जैन (इंदौर), हँसमुख गांधी (इंदौर), पुखराज सेठी (जावरा), महेंद्र जैन (कोटा), सचिन काला (पुणे) सहित अनेक गुरु भक्त उपस्थित रहे।

आर्यिका माताजी की श्रद्धांजलि  

आर्यिका विगुंजन श्री माताजी ने भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बचपन में मैंने पूज्य योगीन्द्र सागर गुरुदेव के दर्शन किए थे, लेकिन उनकी स्मृतियाँ धुंधली थीं। बाद में जब मैंने उनके साहित्य का अध्ययन किया, तो उनके महान व्यक्तित्व से अत्यधिक प्रभावित हुई। इसी क्रम में आर्यिका विकाम्या श्री माताजी ने कहा कि लोग कहते हैं कि योगीन्द्र सागर जी अब नहीं हैं, लेकिन मेरा मानना है कि वे आज भी अपनी सर्व सिद्धियों के साथ शीतल तीर्थ पर विराजमान हैं। इन दो दिवसीय आयोजनों के दौरान मैंने स्वयं इस अनुभूति को महसूस किया।

मुनि विनत सागर जी का श्रद्धा सुमन  

मुनि विनत सागर जी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुरुदेव से मेरा पहला साक्षात्कार हुआ, तब मैंने संयम मार्ग को श्रेष्ठ माना। दूसरी बार जब एलक दीक्षा प्राप्त हुई, तब पुनः गुरुदेव के दर्शन प्राप्त हुए और उसी प्रेरणा से मैंने संयम के अगले चरण की ओर अग्रसर होने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम का संचालन राकेश जैन चपलमन ने किया।

शीतल तीर्थ पर भक्तों का उमड़ा सैलाब  

इस अमृत महोत्सव में देशभर से श्रद्धालु एवं गुरु भक्तों ने भाग लिया। गुरु गुणानुवाद सभा में पूज्य गुरुदेव के प्रति भक्तों की आस्था और प्रेम स्पष्ट रूप से झलक रहा था। आयोजन के सफल समापन पर क्षेत्र अधिष्ठात्री डॉ. सविता दीदी एवं प्रवक्ता राकेश पोरवाक ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

MP News: रतलाम से नीमच के बीच पटरियों के पास जाने से पहले सोच ले!; दोहरीकरण कार्य का 19 फरवरी को होगा निरीक्षण व गति परीक्षण

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: नीमच-रतलाम रेल मार्ग पर दोहरीकरण कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के अंतर्गत हर्कियाखाल से मल्हारगढ़ के बीच लगभग 13 किलोमीटर लंबे रेल खंड (किमी 254.869 से 267.852) का दोहरीकरण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।  

 19 फरवरी को होगा गति परीक्षण  

इस नवीन दोहरीकृत रेल खंड का निरीक्षण एवं गति परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त (पश्चिम परिमंडल)  मनोज अरोड़ा द्वारा 19 फरवरी 2025 को किया जाएगा। गति परीक्षण के दौरान तेज रफ्तार ट्रेन चलाई जाएगी ताकि ट्रैक की मजबूती और सुरक्षा का मूल्यांकन किया जा सके।  

 सुरक्षा को लेकर रेलवे ने की अपील  

रेलवे प्रशासन ने क्षेत्र के नागरिकों से 19 फरवरी को इस रेल खंड के पास न जाने एवं अपने पशुओं को भी दूर रखने की अपील की है। सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को रेलवे समपार फाटकों, अंडरपास या ओवरब्रिज का ही उपयोग करने की सलाह दी गई है।  

 रेल दोहरीकरण से यात्रियों को होगा लाभ  

हर्कियाखाल-मल्हारगढ़ खंड पर दोहरीकरण पूरा होने से रेल यातायात सुगम होगा, ट्रेनों की गति बढ़ेगी और अधिक गाड़ियों का संचालन संभव होगा। यह यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।  

लेटेस्ट रेलवे अपडेट्स और महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे पोर्टल से जुड़े रहें।

Ratlam News: मातृ-पितृ पूजन में भावुक हुए नौनिहाल, लिया आशीर्वाद

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:  भारतीय सनातन संस्कृति से नौनिहालों को जोड़ने के उद्देश्य से योग वेदांत सेवा समिति युवा सेवा संघ और महिला उत्थान मंडल द्वारा श्री कालिका माता गरबा प्रांगण में रविवार को भव्य मातृ-पितृ पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने माता-पिता का विधिवत पूजन कर चरण स्पर्श किया और उनका आशीर्वाद लिया। पूजन के दौरान भावनात्मक माहौल देखने को मिला, जब माता-पिता और संतानें भावुक हो गईं।  

 संस्कारों से ओत-प्रोत रहा आयोजन  

कार्यक्रम में विशेष अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, संस्कार ऋषि दिनेश व्यास, राजराजेश्वरी देवी (उदासीन अखाड़ा), महर्षि शिवशंकर दवे, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा, प्रवीण तोगड़िया, महावीर भाई और पार्षद प्रतिनिधि राजेश माहेश्वरी उपस्थित रहे।  

आयोजन के दौरान मातृ-पितृ को प्रयागराज के संगम का पवित्र जल प्रदान किया गया। साथ ही बाल संस्कार केंद्र के बच्चों ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर समाज में माता-पिता के सम्मान का संदेश दिया।  

संस्कारों की सिखलाई  

मातृ-पितृ पूजन के इस धार्मिक अनुष्ठान में योग वेदांत सेवा समिति युवा सेवा संघ, महिला उत्थान मंडल के पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस आयोजन ने समाज को एक बार फिर से माता-पिता के प्रति श्रद्धा और कर्तव्यबोध की प्रेरणा दी।

Ratlam News: शीतल तीर्थ वार्षिकोत्सव: महामस्तकाभिषेक के साथ अमृत महोत्सव का शुभारंभ  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री शीतल तीर्थ (बांसवाड़ा रोड) पर वार्षिकोत्सव एवं महामस्तकाभिषेक का भव्य आयोजन मुनि 108 विनत सागर और आर्यिका विकाम्या श्री माताजी के ससंघ सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर तीर्थ क्षेत्र पर विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।  

महामस्तकाभिषेक एवं ध्वजारोहण की मंगल क्रियाएं  

प्रथम दिवस नित्याभिषेक के बाद ध्वजारोहण की मांगलिक क्रिया का सौभाग्य सरिता-महेन्द्र जैन (गुड़ वाला) परिवार, कोटा को प्राप्त हुआ। इसके पश्चात 51 फुट कृत्रिम कैलाश पर्वत पर विराजित 17 फुट ऊंची पद्मासन भगवान आदिनाथ की मूंगा वर्णी प्रतिमा का सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंचामृत से अभिषेक किया।  

समाधिस्थ आचार्य योगीन्द्र सागर का अमृत महोत्सव  

सोमवार को क्षेत्र के प्रेरणास्त्रोत, समाधिस्थ चतुर्थ पट्टाचार्य 108 योगीन्द्र सागर महामुनिराज का 65वां जन्मोत्सव अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान होंगे।  

श्रद्धालुओं ने प्राप्त किया अभिषेक का सौभाग्य  

इस आयोजन में मुख्य कलश सहित विभिन्न द्रव्यों से अभिषेक करने का सौभाग्य कई श्रद्धालु परिवारों को प्राप्त हुआ, जिनमें महेन्द्र-सरिता (कोटा), नरेन्द्र-संध्या रारा (गुवाहाटी), कमल-निशा ठोल्या (चेन्नई), पदम गांधी परिवार, विनोद प्रदीप दोषी परिवार, रतनलाल गोधा परिवार, पुखराज सेठी (जावरा), नरेश जैन परिवार (भिंड), मनोज जैन परिवार (भिंड), मीना-पवन चूड़ीवाला परिवार (इंदौर) और अन्य स्थानों से आए श्रद्धालु शामिल रहे।  

ऐतिहासिक पंचकल्याणक की स्मृतियां हुईं जीवंत  

क्षेत्र अधिष्ठात्री डॉ. सविता दीदी ने बताया कि गत वर्ष 21 से 26 फरवरी तक आचार्य 108 विशुद्धसागर मुनिराज और आचार्य सुन्दर सागर मुनिराज के ससंघ सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव संपन्न हुआ था। उन्हीं स्मृतियों को जीवंत रखने हेतु इस वर्ष दो दिवसीय प्रथम वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।  

कार्यक्रम का संचालन राकेश जैन ‘चपलमन’ ने किया तथा विधि विधान का निर्देशन पं. नितिन जैन ने किया। तीर्थ प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।  

इस धार्मिक आयोजन ने भक्तों को अध्यात्म और भक्ति से सराबोर कर दिया।

Ratlam Trophy 2025: एमपी फोर्स ने जीती रतलाम ट्रॉफी, विजेता टीम को मिला एक लाख का पुरस्कार  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी मित्र मंडल के तत्वावधान में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार रात खेला गया। फाइनल मैच में एमपी फोर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंबर क्रिकेट क्लब को हराकर खिताब अपने नाम किया।  

एमपी फोर्स बनी चैंपियन, अंबर उपविजेता  

फाइनल मुकाबले में अंबर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपी फोर्स ने 125 रन बनाए और अंबर को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अंबर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर केवल 51 रन ही बना सकी और एमपी फोर्स ने शानदार जीत दर्ज की। भींडर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 51 रन बनाए।  

विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार  

फाइनल मुकाबले में विजेता एमपी फोर्स को 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार और चमचमाती ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता अंबर टीम को 50 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई।  

पुरस्कारों की झड़ी  

– मैन ऑफ द सीरीज योगेश पाल, जिन्हें पुरस्कार में स्कूटी दी गई।  

– मैन ऑफ द मैच भींडर, जिन्हें एंड्रॉयड फोन मिला।  

– 30 खिलाड़ियों को एलईडी प्रदान की गई।  

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह  

फाइनल मुकाबले में कैबिनेट मंत्री एवं रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में सुशील संघवी, अशोक जैन लाला, अक्षय संघवी सहित मित्र मंडल ने सभी अतिथियों का मोतियों की माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।  

 मंत्री चैतन्य काश्यप ने खेल को बढ़ावा देने पर दिया जोर  

मंत्री चैतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतलाम के युवा खेलों में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजकों से अनुरोध किया कि अगली बार टीमों में अंडर-19 के दो खिलाड़ियों को शामिल किया जाए, जिससे युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले।  

आयोजन समिति और अन्य गणमान्यजन रहे उपस्थित  

कार्यक्रम में अक्षय संघवी, प्रदीप उपाध्याय, हितेश बरमेचा, ओम जाट, पियूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया, ऋषभ जैन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। स्कोरर सिमर और किशन सोनी थे, जबकि योगेंद्र जादौन, निलेश शर्मा और गोविंद मालवीय ने कमेंट्री की।  

पोलो ग्राउंड में दूधिया रोशनी के बीच बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हितेश बरमेचा ने किया और आभार अक्षय संघवी ने व्यक्त किया।  

MP News: जिला स्तरीय रोजगार मेले में युवाओं को मिला अवसर, केबिनेट मंत्री ने किया स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को स्थानीय पी.एम. एक्सीलेस एवं आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया।  

 युवाओं के लिए सुनहरा अवसर  

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया और युवाओं को प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किए। मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष योजनाएं लागू कर रही है। हर माह रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें स्थानीय उद्यमियों के साथ-साथ राज्य और अन्य राज्यों से भी कंपनियां भाग लेती हैं।  

प्रदेश में निवेश का सकारात्मक माहौल  

मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है, जिससे निवेश बढ़ रहा है। आगामी दिनों में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा, जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। रतलाम के विकास के प्रति मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष रुचि है, इसी के तहत कॉलेज भवन के नए कक्षों के लिए 8 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसकी राशि भी प्राप्त हो चुकी है।  

 युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाने की प्रेरणा  

मंत्री श्री काश्यप ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने और अपने करियर को बेहतर बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के विचारों से नई ऊर्जा मिलती है, जो जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होती है।  

 स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार देने की नीति  

प्रदेश सरकार की नीति के तहत कोई भी उद्योग प्रदेश में निवेश करता है तो उसे 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देना अनिवार्य होगा। इस नीति से प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे।  

कार्यक्रम में गणमान्यजन रहे उपस्थित  

रोजगार मेले में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुश्री राधिका सिंह सिकरवार, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, प्रदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, राजेंद्र सिंह लुनेरा, उमेश झालानी, विशाल शर्मा, धर्मेंद्र व्यास, विनोद करमचंदानी, निर्मल कटारिया, दिलीप गांधी, रवि जौहरी, शैलेन्द्र डागा, महेंद्र नाहर, बलवंत भाटी, जयवंत कोठारी, भगतसिंह भदौरिया, विनोद यादव, मेले के नोडल अधिकारी एस.एस. मौर्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।