Special Train: होली और गर्मियों की छुट्टियों में सफर होगा आसान, रतलाम मंडल से होकर चलेंगी 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Special Train: होली और गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर चार जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें विशेष किराए पर चलाई जाएंगी और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेंगी।  

1. मुंबई सेंट्रल – काठगोदाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09075/09076)  

यात्रा तिथि 12 मार्च 2025 से 25 जून 2025 (मुंबई से) और 13 मार्च 2025 से 26 जून 2025 (काठगोदाम से)  

प्रस्थान समय  

– 09075 मुंबई सेंट्रल से हर बुधवार 11:00 बजे  

– 09076 काठगोदाम से हर गुरुवार 17:30 बजे  

ठहराव बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, मथुरा, बरेली जंक्शन, हल्द्वानी समेत कई स्टेशन  

कोच एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास  

2. मुंबई सेंट्रल – कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09185/09186)  

यात्रा तिथि 9 मार्च 2025 से 29 जून 2025 (मुंबई से) और 10 मार्च 2025 से 30 जून 2025 (कानपुर से)  

प्रस्थान समय  

– 09185 मुंबई सेंट्रल से हर रविवार 11:00 बजे  

– 09186 कानपुर अनवरगंज से हर सोमवार 18:25 बजे  

ठहराव रतलाम, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिल्हौर समेत प्रमुख स्टेशन  

कोच एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास  

3. वडोदरा – हरिद्वार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09101/09102)  

यात्रा तिथि 8 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 (वडोदरा से) और 9 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 (हरिद्वार से)  

प्रस्थान समय  

– 09101 वडोदरा से हर शनिवार 16:50 बजे  

– 09102 हरिद्वार से हर रविवार 17:20 बजे  

ठहराव रतलाम, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मथुरा, रुड़की समेत प्रमुख स्टेशन  

कोच फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास  

4. काचेगुडा – मदार स्पेशल (07701/07702)  

यात्रा तिथि 11 और 16 मार्च 2025 (काचेगुडा से) और 13 और 18 मार्च 2025 (मदार से)  

प्रस्थान समय  

– 07701 काचेगुडा से 23:30 बजे  

– 07702 मदार से 16:05 बजे  

ठहराव रतलाम, उज्जैन, चित्तौड़गढ़, अजमेर समेत प्रमुख स्टेशन  

कोच एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3-टियर इकोनॉमी, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास  

बुकिंग और अन्य जानकारी  

ट्रेन संख्या 09075, 09185 और 09101 की बुकिंग 6 मार्च 2025 से शुरू होगी  

यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं  

ये सभी ट्रेनें विशेष किराए पर संचालित की जाएंगी  

यात्रियों की सुविधा और त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा यह विशेष कदम उठाया गया है। यदि आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो समय रहते टिकट बुक कर लें।

MP News: चिठ्ठी लिखकर 50 हजार तक का इनाम व विदेश जाने का मौका, उसके लिए लेना होगा डाकघर की इस प्रतियोगिता में भाग

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: भारतीय डाक विभाग द्वारा 09 से 15 वर्ष की आयु के छात्र-छात्राओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय है –  

कल्पना करो कि तुम महासागर हो। किसी को यह पत्र लिखो, जिसमें यह समझाओ कि वे तुम्हारी अच्छी देखभाल क्यों और कैसे करें।  

“Imagine you are the ocean. Write a letter to someone explaining why and how they should take good care of you.”

प्रतियोगिता संभागीय स्तर पर रतलाम प्रधान डाकघर में 16 मार्च 2025 रविवार को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 10 मार्च 2025 तक अपना आवेदन अधीक्षक डाकघर, रतलाम संभाग, रतलाम 457001 के पते पर भेज सकते हैं।  

प्रतिभागी अंग्रेजी अथवा हिंदी भाषा में पत्र लेखन कर सकते हैं। प्रतियोगिता के विभिन्न स्तरों पर विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।  

मध्यप्रदेश परिमंडल स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25,000 रुपये और प्रमाण पत्र, द्वितीय पुरस्कार 10,000 रुपये और प्रमाण पत्र तथा तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपये और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।  

राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपये और प्रमाण पत्र, द्वितीय पुरस्कार 25,000 रुपये और प्रमाण पत्र तथा तृतीय पुरस्कार 10,000 रुपये और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।  

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन विजेता प्रविष्टियों का चयन करेगा और सर्वोत्तम तीन प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदान करेगा। इसके अलावा, स्वर्ण पदक विजेता को स्विट्जरलैंड के बर्न स्थित वैश्विक डाक संघ मुख्यालय की यात्रा करने का अवसर या एक वैकल्पिक पुरस्कार दिया जाएगा।  

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं मोबाइल नंबर 9425972971 पर संपर्क कर सकते हैं या भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।  

यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों की लेखन क्षमता को निखारने का अवसर देगी, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण और महासागर की देखभाल के प्रति जागरूकता फैलाने का मंच भी प्रदान करेगी। साथ ही, स्विट्जरलैंड यात्रा जीतने का सुनहरा मौका भी मिलेगा।  

यदि आप 09 से 15 वर्ष की आयु के बीच हैं, तो इस शानदार प्रतियोगिता का हिस्सा बनें और अपनी लेखनी से दुनिया को जागरूक करें।

Ratlam News: पटवारी संघ ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: प्रांतीय पटवारी संघ जिला रतलाम के पदाधिकारियों और सैलाना अनुभाग के पटवारियों ने बाजना तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। यह विरोध प्रदर्शन दो दिन पूर्व निलंबित किए गए पटवारी सुनील भगोरा की बहाली और तहसील की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर किया गया।  

पटवारी संघ ने उठाई बहाली की मांग  

पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में पटवारियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इनमें ग्रामीणों का पलायन, मोबाइल नेटवर्क की समस्या, किसानों की अशिक्षा और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर न जुड़े होने जैसी परेशानियां शामिल हैं। इसके बावजूद पटवारी अपने नियमित कार्यों के साथ-साथ शासन की योजनाओं को सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि सुनील भगोरा के निलंबन की कार्रवाई अधिकारियों के द्वेषपूर्ण व्यवहार को दर्शाती है, जो कि निंदनीय है। यदि तीन दिन के भीतर निलंबन समाप्त नहीं किया जाता, तो पटवारी संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।  

संघटनों का मिला समर्थन  

बाजना में हुए इस विरोध प्रदर्शन को अपाक्स और ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन का समर्थन मिला। पटवारी संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार टांक भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ पूरी तरह से पटवारी संघ के साथ खड़ा है और सुनील भगोरा के निलंबन के विरोध में हरसंभव सहयोग देगा।  

पटवारियों ने जताई नाराजगी  

संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष ध्रुवलाल निनामा ने कहा कि पटवारी हमेशा किसानों के हित में कार्य करता है और शासन की योजनाओं को क्रियान्वित करने में पूरी निष्ठा से जुटा रहता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी के साथ गलत व्यवहार होता है, तो संघ उसके समर्थन में खड़ा रहता है। ऐसे में जब एक छोटे कर्मचारी के साथ अन्याय हुआ है, तो उसका विरोध करना भी जरूरी है।  

इस दौरान ज्ञापन का वाचन अशोक योगी द्वारा किया गया। विरोध प्रदर्शन में सैलाना अनुभाग के सभी पटवारी एवं तीनों तहसीलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।