रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Special Train: होली और गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर चार जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें विशेष किराए पर चलाई जाएंगी और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेंगी।
1. मुंबई सेंट्रल – काठगोदाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09075/09076)
यात्रा तिथि 12 मार्च 2025 से 25 जून 2025 (मुंबई से) और 13 मार्च 2025 से 26 जून 2025 (काठगोदाम से)
प्रस्थान समय
– 09075 मुंबई सेंट्रल से हर बुधवार 11:00 बजे
– 09076 काठगोदाम से हर गुरुवार 17:30 बजे
ठहराव बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, मथुरा, बरेली जंक्शन, हल्द्वानी समेत कई स्टेशन
कोच एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास
2. मुंबई सेंट्रल – कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09185/09186)
यात्रा तिथि 9 मार्च 2025 से 29 जून 2025 (मुंबई से) और 10 मार्च 2025 से 30 जून 2025 (कानपुर से)
प्रस्थान समय
– 09185 मुंबई सेंट्रल से हर रविवार 11:00 बजे
– 09186 कानपुर अनवरगंज से हर सोमवार 18:25 बजे
ठहराव रतलाम, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिल्हौर समेत प्रमुख स्टेशन
कोच एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास
3. वडोदरा – हरिद्वार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (09101/09102)
यात्रा तिथि 8 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 (वडोदरा से) और 9 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 (हरिद्वार से)
प्रस्थान समय
– 09101 वडोदरा से हर शनिवार 16:50 बजे
– 09102 हरिद्वार से हर रविवार 17:20 बजे
ठहराव रतलाम, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मथुरा, रुड़की समेत प्रमुख स्टेशन
कोच फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास
4. काचेगुडा – मदार स्पेशल (07701/07702)
यात्रा तिथि 11 और 16 मार्च 2025 (काचेगुडा से) और 13 और 18 मार्च 2025 (मदार से)
प्रस्थान समय
– 07701 काचेगुडा से 23:30 बजे
– 07702 मदार से 16:05 बजे
ठहराव रतलाम, उज्जैन, चित्तौड़गढ़, अजमेर समेत प्रमुख स्टेशन
कोच एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3-टियर इकोनॉमी, स्लीपर क्लास, और जनरल सेकेंड क्लास
बुकिंग और अन्य जानकारी
ट्रेन संख्या 09075, 09185 और 09101 की बुकिंग 6 मार्च 2025 से शुरू होगी
यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
ये सभी ट्रेनें विशेष किराए पर संचालित की जाएंगी
यात्रियों की सुविधा और त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा यह विशेष कदम उठाया गया है। यदि आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो समय रहते टिकट बुक कर लें।