Indian Railways: रतलाम मंडल खेलों को देगा बढ़ावा, एमपीसीए के साथ हुआ करार  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

 न्यूज़ डेस्क। Indian Railways: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल न केवल ट्रेनों के संचालन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, बल्कि खेलों और खिलाड़ियों को भी बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार के प्रयासों से रतलाम मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एमपीसीए के बीच महत्वपूर्ण करार किया गया है।  

शिमला कॉलोनी रेलवे ग्राउंड को मिलेगा आधुनिक रूप  

रतलाम स्थित शिमला कॉलोनी रेलवे ग्राउंड, जो वर्तमान में क्रिकेट गतिविधियों का केंद्र है, अब इस करार के तहत और अधिक विकसित किया जाएगा। अनुबंध के बाद इस मैदान का रखरखाव और सुविधाएं बेहतर होंगी, जिससे खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा।  

 राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धाओं का बनेगा केंद्र  

इस करार से न केवल जिला और संभागीय स्तर के टूर्नामेंट आयोजित किए जा सकेंगे, बल्कि भविष्य में बीसीसीआई द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिताएं भी इस मैदान पर कराई जा सकेंगी। इससे रतलाम में क्रिकेट को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।  

खेलों को मिलेगा नया आयाम  

रतलाम मंडल द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और युवा खिलाड़ियों को पेशेवर क्रिकेट के लिए तैयार किया जाएगा। रेलवे और खेल संगठनों के बीच इस तरह के करार से खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जिससे भविष्य में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे।  

Ratlam News: वाल्मीकि समाज पर हो रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में विहिप-बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नगर में वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों पर नगर परिषद द्वारा की जा रही कथित द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शीतला माता मंदिर में आरती का आयोजन कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।  

कार्यक्रम में अखिल भारतीय वाल्मीकि पंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल निंधाने ने नगर परिषद की कार्यवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज हिंदू समाज का अभिन्न अंग है और समाज को तोड़ने की किसी भी साजिश को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज ने सदियों के अत्याचार सहने के बावजूद अपना धर्म नहीं बदला और अब प्रशासन की जातिवादी मानसिकता के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करेगा।  

विहिप ने प्रशासन को दी चेतावनी  

कार्यक्रम में विहिप के जिला धर्म प्रचार प्रमुख कुलदीप सिराणा ने कहा कि शांति समिति की बैठक में मंदिर के सामने से मांस की दुकान हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया था, लेकिन इसके बजाय नगर परिषद ने सफाई कर्मचारियों पर कार्यवाही कर दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे भी समाज के लोगों पर इसी प्रकार की भेदभावपूर्ण कार्रवाई जारी रही तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।  

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस वीडियो के आधार पर सफाईकर्मियों पर कार्रवाई की गई, उसमें शामिल दुकानदार को कोई सजा नहीं दी गई, जबकि सफाई कर्मचारियों पर अनुचित कार्यवाही की गई।  

सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा  

शीतला माता मंदिर में आयोजित इस विरोध कार्यक्रम में अखिल भारतीय वाल्मीकि पंचायत के संभागीय महामंत्री जितेंद्र हाड़े, विहिप के प्रखंड संयोजक ललित चंदेल, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विशाल पड़ियार सहित नगर परिषद के कई पार्षद, संगठन कार्यकर्ता और समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  

Ratlam News: रतलाम में CSC कार्यशाला का आयोजन; आयुष्मान कार्ड बनाने जैसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले VLE सम्मानित

रतलाम – पब्लिक वार्ता,

न्यूज डेस्क। Ratlam News: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा दी जा रही सेवाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में समग्र KYC, फॉर्मर रजिस्ट्री, आयुष्मान भारत, CSC टेली लॉ, नेशनल पेंशन स्कीम, बैंकिंग सेवाएं, आधार कार्ड सेवा, ग्रामीण ई-स्टोर जैसी सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि अतुलित राय, राज्य प्रबंधक, CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने जिले के सभी VLE (Village Level Entrepreneur) को संबोधित किया। इस दौरान CSC आधार राज्य प्रमुख अनुराग सिंह और बैंकिंग टीम के सागर गुप्ता ने भी विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी।

महिला VLE और अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

इस दौरान CSC महिला VLE को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, जिले के अन्य VLE को भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

CSC प्रबंधक आशीष रसीले ने सभी VLE से अधिक से अधिक समग्र KYC और फॉर्मर रजिस्ट्री करने की अपील की, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आम नागरिकों तक पहुंच सके।

विशेष सम्मान: अस्पताल में मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने वाले VLE सम्मानित

राज्य प्रबंधक अतुलित राय ने आपातकालीन परिस्थितियों में अस्पताल पहुंचकर मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनाने और अन्य सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए रतलाम के अंशुमन सोनी, अमित शाह एवं अन्य VLE को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

गणतंत्र दिवस पर मंत्री ने किया सम्मान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रतलाम जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने और गंभीर परिस्थितियों में अस्पताल में भर्ती मरीजों के कार्ड बनाने के लिए मध्यप्रदेश शासन के MSME कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, जिलाधीश महोदय और जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने CSC VLE अंशुमन सोनी और अमित शाह को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

इस कार्यशाला में जिले के सभी VLE ने भाग लिया और सरकार की विभिन्न डिजिटल सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Ratlam News: नगर निगम की कार्रवाई: बकाया नहीं चुकाने पर 3 दुकानें सील, 3.08 लाख की वसूली  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नगर निगम रतलाम द्वारा बकाया किराया वसूली की कार्रवाई तेज कर दी गई है। निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार राजस्व विभाग ने बकाया किराया जमा नहीं करने पर 3 दुकानों को सील कर दिया, साथ ही 3.08 लाख रुपये की वसूली की गई।  

राजस्व अमले ने तिलक मार्केट में मोहम्मद सलीम और माणक चौक में मेसर्स अली हुसैन व सुधा-रामचंद्र की दुकान को सील किया। निगम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बकाया किराया जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।  

पिछले दो दिनों में 6 दुकानों और 2 गुमटियों को सील किया गया है। इस दौरान कुल 6.96 लाख रुपये की वसूली की गई। नगर निगम द्वारा दुकानदारों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया का भुगतान करें अन्यथा उनकी दुकानों को सील किया जा सकता है।  

8 मार्च को नेशनल लोक अदालत: संपत्तिकर और जलकर बकायादारों को राहत  

रतलाम, 6 मार्च। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 8 मार्च शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान संपत्तिकर और जलकर बकायादारों को अधिभार सरचार्ज में छूट दी जाएगी।  

बकायादार नगर निगम कार्यालय फायर स्टेशन भवन के पास और जिला न्यायालय परिसर में आयोजित शिविर में बकाया राशि जमा कर सकते हैं।  

छूट की प्रमुख शर्तें:  

₹50000 तक के संपत्तिकर बकाया पर 100 प्रतिशत अधिभार छूट  

₹10000 तक के जलकर बकाया पर 100 प्रतिशत अधिभार छूट  

₹50000 से 100000 के संपत्तिकर बकाया पर 50 प्रतिशत अधिभार छूट  

₹10000 से 50000 के जलकर बकाया पर 75 प्रतिशत अधिभार छूट  

₹100000 से अधिक के संपत्तिकर बकाया पर 25 प्रतिशत अधिभार छूट  

₹50000 से अधिक के जलकर बकाया पर 50 प्रतिशत अधिभार छूट  

यह छूट सिर्फ 8 मार्च 2025 की नेशनल लोक अदालत के लिए मान्य होगी और केवल वर्ष 2023-24 तक की बकाया राशि पर लागू होगी।  

नगर निगम ने बकायादारों से अपील की है कि वे इस एकदिवसीय विशेष अवसर का लाभ उठाकर अपनी बकाया राशि जमा करें और अधिभार में दी जा रही छूट का फायदा उठाएं।