रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) रतलाम द्वारा नगर के दिवंगत और प्रसिद्ध 18 चिकित्सकों की याद में डॉ. निशिकांत शर्मा मेमोरियल हॉल में फोटो गैलरी स्थापित की गई। इस भावनात्मक कार्यक्रम में दिवंगत चिकित्सकों के परिजन और नगर के वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हुए। स्वर्गीय डॉक्टरों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, जिससे माहौल भावुक हो गया।

नगर के गौरवशाली चिकित्सा इतिहास का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ चिकित्सकों ने नगर की स्वास्थ्य सेवाओं में दिवंगत डॉक्टरों के योगदान को याद किया। डॉ. जयंत सूभेदार ने IMA रतलाम के संस्थापक डॉ. केडीएस राव और रतलाम में अंग्रेजी शासनकाल के दौरान कार्यरत कैनेडियन डॉक्टर बॉब मैक्लोर के अतुलनीय योगदान को रेखांकित किया।
मध्य प्रदेश में पहली बार IMA द्वारा अनूठी पहल
वरिष्ठ नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण पुरोहित ने बताया कि मध्य प्रदेश में यह पहला अवसर है जब IMA द्वारा दिवंगत चिकित्सकों की स्मृति में स्थायी फोटो गैलरी स्थापित की गई है। वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट कैप्टन एन. के. शाह ने कहा कि इस कार्य में समय जरूर लगा, लेकिन दिवंगत चिकित्सकों के परिजनों से संपर्क स्थापित होने के बाद इसे मूर्त रूप दिया गया।
मुख्य अतिथियों ने की सराहना
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेल मंडल रतलाम के प्रबंधक अश्विनी कुमार और डॉ. अर्चना उपाध्याय ने इस सराहनीय पहल के लिए IMA रतलाम के सभी चिकित्सकों की प्रशंसा की। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. डॉली मेहरा ने महिलाओं को जागरूकता और सेवा कार्यों के लिए प्रेरित किया।
भावुक क्षण: परिजनों की अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. निशिकांत शर्मा के चित्र पर उनके पुत्र डॉ. सूर्यकांत शर्मा और पुत्रवधु डॉ. ममता शर्मा द्वारा माल्यार्पण से हुई। 92 वर्षीय चंद्रकांता निगम ने अपने पति स्वर्गीय डॉ. नूर सिंह निगम (सेवानिवृत्त CMHO) की तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावुकता व्यक्त की। अन्य दिवंगत चिकित्सकों के परिजनों ने भी अपने स्वजन को श्रद्धांजलि दी।
इन 18 दिवंगत चिकित्सकों को दी गई श्रद्धांजलि
इस फोटो गैलरी में शामिल चिकित्सकों में डॉ. बॉब मैक्लोर, डॉ. केडीएस राव, डॉ. फजल हक, डॉ. इंद्रमल चौधरी, डॉ. जीएम फडनिस, डॉ. नूर सिंह निगम, डॉ. बीडी पुरोहित, डॉ. दशरथ व्यास, डॉ. वीएस जैन, डॉ. एसएन मेहरा, डॉ. केके माहेश्वरी, डॉ. श्याम काबरा, डॉ. एमएल गुप्ता, डॉ. अनिल बाजपेई, डॉ. डीसी बोरिवाल, डॉ. पीडी बंसल, डॉ. पीआर सिंह और डॉ. मनोज सोलंकी के नाम शामिल हैं।
IMA रतलाम ने रचा इतिहास
इस कार्यक्रम में नगर के प्रमुख चिकित्सकों और IMA रतलाम के सदस्यों ने भाग लिया। संचालन डॉ. जयंत सूभेदार ने किया और IMA अध्यक्ष डॉ. गोपाल यादव ने आभार व्यक्त किया।