Ratlam News: नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई, फर्जी क्लीनिक पर एफआईआर दर्ज

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले में फर्जी क्लीनिक और मेडिकल स्टोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने नर्सिंग होम एक्ट के तहत जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ डॉ. एम. एस. सागर ने बताया कि भारत सरकार के अवर सचिव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग भोपाल से मिले आदेश के तहत यह कार्रवाई की गई।  

ग्राम मलवासा में पटेल मेडिकल स्टोर का निरीक्षण  

जिला स्तरीय जांच दल ने ग्राम मलवासा में पटेल मेडिकल स्टोर एवं जनरल स्टोर का निरीक्षण किया, जहां संचालक के पास वैध लाइसेंस पाया गया। हालांकि, मेडिकल स्टोर के पीछे बने कक्ष में डॉ. एहसान अली मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार करते हुए पाए गए। जांच में सामने आया कि उनके पास केवल जीएनएम जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी का प्रमाण पत्र है, लेकिन वे खुद को चिकित्सक बताकर मरीजों का इलाज कर रहे थे।  

बिना पंजीयन चल रहा था अस्पताल, बायोमेडिकल वेस्ट नियमों का उल्लंघन  

जांच में अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट अधिनियम 2016 और 2018 के नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई। साथ ही, नर्सिंग होम एक्ट के तहत अस्पताल का वैधानिक पंजीयन नहीं पाया गया। डॉ. एहसान अली चिकित्सा व्यवसाय संबंधी मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत नहीं कर सके।  

दवाइयां जब्त, एफआईआर दर्ज  

जिला स्तरीय जांच दल ने मौके से उपलब्ध दवाइयों को जब्त कर मौका पंचनामा तैयार किया। इसके बाद नामली थाने में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।  

जांच दल में शामिल अधिकारी  

इस कार्रवाई में डॉ. प्रणब मोदी, डॉ. राजेश मंडलोई, आशीष चौरसिया, पुष्कर राज शर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।  

Ratlam News: विरम सिंह गुर्जर बने गुर्जर समाज रतलाम के जिला उपाध्यक्ष

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गुर्जर समाज जिला रतलाम को संगठित करने और समाज हितैषी कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला कार्यकारिणी द्वारा नई नियुक्ति की गई है। इस क्रम में विरम सिंह गुर्जर, पिता मदन सिंह गुर्जर (ग्राम रूपड़ी, जावरा) को गुर्जर समाज रतलाम का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  

गुर्जर समाज रतलाम के जिला अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र सिराधना (गुर्जर) ने यह नियुक्ति पत्र जारी करते हुए आशा व्यक्त की कि विरम सिंह गुर्जर समाज को संगठित करने, सामाजिक एकत्रीकरण की गतिविधियों को बढ़ावा देने और समाज की प्रगति के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।  

नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष विरम सिंह गुर्जर ने इस जिम्मेदारी के लिए समाज का आभार व्यक्त किया और समाज को मजबूत करने व हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।  

Ratlam News: कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया होली मिलन व फाग उत्सव, EWS प्रमाण-पत्र बनवाने का लिया संकल्प  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, रतलाम जिला इकाई द्वारा होली मिलन एवं फाग उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजजन भजनों और होली गीतों पर झूम उठे। फूलों की पंखुड़ियों से होली खेलकर और गुलाल लगाकर सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। साथ ही, समाज ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS प्रमाण-पत्र बनवाने का संकल्प लिया, ताकि भविष्य में समाज के बच्चे सरकारी योजनाओं और आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकें।  

भजनों और फूलों की होली से सजी शाम  

कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्वीट एवेन्यू होटल में हुआ, जिसमें समाज की महिलाओं ने ढोलक और मंजीरे की धुन पर पारंपरिक भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की गूंज के बीच समाजजन ने फूलों की पंखुड़ियां उड़ाकर उत्सव का आनंद लिया। इस दौरान होली गीतों पर सभी ने नृत्य किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।  

समाज की एकता पर वक्ताओं ने दिए विचार  

कार्यक्रम में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष के के द्विवेदी, महिला इकाई की अध्यक्ष रक्षा मिश्रा, सेवानिवृत्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश मिश्रा, सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, पत्रकार नीरज कुमार शुक्ला सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने समाज की एकता और प्रगति पर विचार रखे। समाज के वरिष्ठ सदस्य अजय कुमार अग्निहोत्री ने अपनी हास्यपूर्ण कविता से सभी को गुदगुदाया।  

प्रतिभाओं और वरिष्ठों का सम्मान  

आयोजन के दौरान समाज की मातृशक्ति मीना अग्निहोत्री और मधुरलता अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ महिलाओं का गुलाब भेंटकर सम्मान किया गया। वहीं, डॉ स्वर्णिम तिवारी और यदुनंदन अवस्थी को समाज और शहर का नाम रोशन करने के लिए पुष्पमाला और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। डॉ तिवारी ने हाल ही में अपनी चिकित्सा की पढ़ाई पूर्ण की है, जबकि यदुनंदन अवस्थी ने दिल्ली में आयोजित मिस्टर मसल्स मेनिया स्पर्धा में सब जूनियर और जूनियर श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।  

EWS प्रमाण-पत्र बनवाने का लिया संकल्प  

कार्यक्रम के दौरान समाजजन ने अपने बच्चों के लिए EWS प्रमाण-पत्र बनवाने का संकल्प लिया, ताकि वे शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। समाज अध्यक्ष के के द्विवेदी और डॉ मुनींद्र दुबे ने इस कार्य के लिए समाज स्तर पर पहल करने की बात कही। निर्णय लिया गया कि जिन समाजजनों को EWS प्रमाण-पत्र बनवाना हो, वे अपने आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर समाज के सैलाना रोड स्थित कार्यालय में जमा करें।  

समाजजनों ने ली सदस्यता, कार्यक्रम में कई का सहयोग  

आयोजन के दौरान कई परिवारों ने वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा कर सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार अग्निहोत्री, हेमंत तिवारी, एल के द्विवेदी, दिनेशचंद्र पाठक, कुलदीप अवस्थी, ऋचा अवस्थी सहित कई समाजजनों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ मुनींद्र दुबे ने किया और आभार पूर्णिमा तिवारी ने माना।