MP News: त्योहारों पर रतलाम पुलिस हाई अलर्ट मोड में, ड्रोन कैमरों से रखी जा रही कड़ी निगरानी  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: होली, धुलेंडी, रमजान और ईद उल फितर के मद्देनजर रतलाम पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, वहीं एसपी अमित कुमार खुद फील्ड में रहकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।  

संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर  

एसपी अमित कुमार के निर्देशानुसार, जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं और ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित कर रहे हैं।  

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई  

एसपी अमित कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी प्रकार के हुड़दंग से दूर रहें। उन्होंने कहा कि नशे में वाहन चलाने वालों, तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों और दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी बैठाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है, ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।  

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अवैधानिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Ratlam News: पत्रकार नीरज बरमेचा की माता मनोरमा बरमेचा का निधन  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: भाजपा नेता एवं मिसाबंदी कैलाश बरमेचा की धर्मपत्नी तथा भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व कोषाध्यक्ष मनोरमा बरमेचा का 13 मार्च 2025 को दुखद निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं और उनका उपचार चल रहा था। उनके निधन से परिजनों, परिचितों एवं राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गई।  

मनोरमा बरमेचा की अंतिम यात्रा निज निवास, पत्रकार एवं राजस्व कॉलोनी से प्रातः 10:30 बजे प्रारंभ होकर त्रिवेणी मुक्तिधाम पहुंची, जहां उनके सुपुत्र दिनेश बरमेचा एवं वरिष्ठ पत्रकार नीरज बरमेचा ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में नागरिक, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं गणमान्यजन शामिल हुए।  

श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे राजनीतिक एवं सामाजिक जगत के प्रमुख लोग  

मुक्तिधाम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, कांग्रेस नेता मयंक जाट, अशोक जैन लाला, अशोक चौटाला, जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष जय छजलानी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, वरिष्ठ व्यवसायी मणिलाल जैन, चंदन गुरु पिरोदिया, सराफा व्यवसायी सौरभ छाजेड़, कीर्ति बड़जात्या, सुरेंद्र गोरेचा, चिकित्सा जगत से डॉ अभि मेहरा, डॉ विशाल गनवानी, डॉ संजय दुबे, गायत्री परिवार के विवेक चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार श्रेणिक बाफना, प्रेस क्लब सचिव यश बंटी शर्मा, सौरभ कोठारी, अमित निगम, विवेक बाफना, नवीन टॉक, तुषार कोठारी, नीरज शुक्ला, राजू केलवा, शैलेन्द्र मोंटी समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।  

मनोरमा बरमेचा अपने सहज, मिलनसार एवं मृदुभाषी स्वभाव के लिए जानी जाती थीं। उनके निधन से बरमेचा परिवार सहित संपूर्ण शहर में शोक की लहर है।

Ratlam News: सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, 210 मरीजों ने लिया लाभ  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र, जिला चिकित्सालय रतलाम द्वारा बुधवार को आरोग्यम उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें 210 मरीजों ने अपनी जांच करवाई और निःशुल्क दवाइयों का लाभ उठाया।  

शिविर में एचआईवी, वीडीआरएल, हेपेटाइटिस बी और सी, टीबी, रक्तचाप और शुगर जैसी प्रमुख बीमारियों की जांच की गई। मरीजों को हेल्थ काउंसलिंग के साथ 1097 टोल-फ्री हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई और एचआईवी के लक्षण एवं बचाव पर जागरूकता फैलाई गई।  

शिविर में मौजूद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग  

शिविर में BMO डॉ. देवेंद्र कुमार मौर्य की उपस्थिति में डॉ. पूजा राठौर और डॉ. प्रियांशु शर्मा ने मरीजों की जांच की। इस दौरान आईसीटीसी परामर्शदाता धर्मेंद्र बड़ोदिया, STS राहुल पाटीदार, फार्मासिस्ट संजय माली, लैब टेक्नीशियन महेश कटारा और निलेश पांचाल ने अहम भूमिका निभाई।  

इसके अलावा, सीएचओ रोहित पाटीदार, ममता पाटोदी, मनीषा भाटे (एएनएम), आशा सहयोगिनी हेमलता शर्मा, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।  

सम्पूर्ण सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान जारी  

सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र के प्रोग्राम मैनेजर हरीश बिसेन ने बताया कि सरकार के सम्पूर्ण सुरक्षा अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य गंभीर बीमारियों की रोकथाम और जागरूकता बढ़ाना है, जिससे अधिक से अधिक लोग समय पर अपनी जांच करवा सकें और उचित इलाज पा सकें।  

MP News:  होली पर गलती से रंग लग जाए तो बुरा न मानें, मुस्कुराएं – रतलाम शहर काजी की अपील  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।MP News:  रमजान के पाक महीने में इस बार होली और जुमा (शुक्रवार) एक साथ आ रहे हैं, जिससे देशभर में इसे लेकर चर्चाएं हो रही हैं। कई जगहों पर जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया जा रहा है, तो कहीं मुसलमानों को घर में ही नमाज पढ़ने की सलाह दी जा रही है।  

शहर काजी द्वारा जारी लेटर…

इसी बीच रतलाम शहर काजी मौलवी सय्यद अहमद अली ने मुसलमानों से एक अहम अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर होली के दौरान गलती से किसी हिंदू भाई से रंग लग जाए, तो मुस्कुराकर आगे बढ़ जाएं और इसे दिल से न लगाएं।  

 सब्र और भाईचारे का संदेश  

शहर काजी ने अपने पत्र में लिखा, हम सब आका (पैगंबर) के अच्छे उम्मती बनें और सब्र व अच्छे अखलाक (शिष्टाचार) का मुजाहेरा करें। उन्होंने मुसलमानों से आग्रह किया कि वे रमजान की पाकीजगी को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा नमाज अदा करें और मस्जिदों को आबाद रखें।  

उन्होंने आगे कहा, शहर में अमन, शांति और भाईचारे को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार के फितने-फसाद (विवाद) से दूर रहें और एकता का परिचय दें।  

अन्य समुदायों ने किया स्वागत  

शहर काजी की इस अपील का अन्य समुदायों के लोगों ने भी स्वागत किया और इसे आपसी सौहार्द को मजबूत करने वाला कदम बताया।  

गौरतलब है कि इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण प्रशासन भी सतर्क है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

MP News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को रतलाम से जोड़ने के लिए 30 करोड़ की सड़क को बजट में मिली मंजूरी  

एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने जताया मुख्यमंत्री मोहन यादव और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का आभार  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।MP News: मध्यप्रदेश सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को रतलाम से जोड़ने के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 6 कि.मी. लंबी सड़क को मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए बजट में 1000 रुपये का प्रतीकात्मक प्रावधान किया गया है। इस सड़क के निर्माण से सिटी फोरलेन की लंबाई 6 कि.मी. तक बढ़ जाएगी, जिससे क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।  

एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह सड़क बनने से न सिर्फ रतलाम की कनेक्टिविटी मजबूत होगी बल्कि व्यापार और उद्योगों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।  

आरो आश्रम से एक्सप्रेस-वे तक जुड़ेगा सिटी फोरलेन  

वर्तमान में रतलाम शहर के राम मंदिर से आरो आश्रम तक सिटी फोरलेन सड़क बनी हुई है, लेकिन इसके आगे का हिस्सा टू-लेन है। इसी मार्ग पर मेडिकल कॉलेज भी स्थित है, जिससे यातायात का दबाव अधिक रहता है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इस समस्या को देखते हुए लंबे समय से एक्सप्रेस-वे तक सिटी फोरलेन को जोड़ने की मांग की जा रही थी, जिसे अब बजट में शामिल कर लिया गया है।  

औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा  

रतलाम को राजस्थान से जोड़ने वाले इस अंतरराज्यीय मार्ग के चौड़ीकरण से स्थानीय उद्योगों को भी फायदा मिलेगा। बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से माल परिवहन आसान होगा, जिससे व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी और निवेश बढ़ने की संभावना भी प्रबल होगी।  

रतलाम के विकास को नई दिशा  

इस सड़क के निर्माण से रतलाम शहर की आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी और आम जनता को यातायात जाम व दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी। सरकार की इस योजना से स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और उद्योगपतियों को लाभ होगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को नया आयाम मिलेगा।