Ratlam News: शहर कांग्रेस महामंत्री पर हमला, प्रॉपर्टी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, क्रॉस केस दर्ज  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।Ratlam News: शहर कांग्रेस महामंत्री शीतल सेन पर रविवार रात उनके ही समाज के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में शीतल सेन और उनके 16 वर्षीय बेटे जयश घायल हो गए। जयश के सिर में गंभीर चोट आने से तीन टांके लगे हैं। घटना का कारण प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है।  

 हमले में महामंत्री और बेटे को गंभीर चोटें  

शीतल सेन ने बताया कि रात 11 बजे भरत सेन अपने तीन साथियों के साथ घर पहुंचे और दराते व लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में शीतल सेन के सीने, अंगूठे और कोहनी पर चोटें आईं, जबकि उनके बेटे जयश के सिर पर लाठी से वार किया गया। बचाव करने आई उनकी मां और पत्नी को भी धमकी दी गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

 पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया क्रॉस केस  

शीतल सेन की शिकायत पर माणकचौक पुलिस ने भरत सेन पिता बाबूलाल सेन, मिल सेन, राजेश सेन समेत चार अन्य के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है।  

वहीं, दूसरे पक्ष ने भी शीतल सेन और उनके परिवार पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया। भरत सेन की शिकायत पर पुलिस ने शीतल सेन, उनके बेटे जयश और मंजीत सेन के खिलाफ केस दर्ज किया है।  

प्रॉपर्टी विवाद बना हमले की वजह  

माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जो अब हिंसक झड़प में बदल गया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

Ratlam News: त्रिशूल दीक्षा एवं बजरंग दल संयोजक सम्मेलन संपन्न, शौर्य कुंभ की तैयारियों पर हुई चर्चा

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के श्री राम प्रखंड में त्रिशूल दीक्षा एवं बजरंग दल संयोजक सम्मेलन का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 29 मार्च को इंदौर के नेहरू स्टेडियम और शिवजी पार्क में आयोजित होने वाले बजरंग दल शौर्य कुंभ की जानकारी दी गई और उसकी तैयारियों पर चर्चा की गई।  

त्रिशूल दीक्षा का महत्व और कार्यक्रम की मुख्य बातें  

इस अवसर पर विभाग मंत्री सौरभ चतुर्वेदी ने त्रिशूल दीक्षा के महत्व को समझाते हुए सभी कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दिलाई। उन्होंने कहा कि त्रिशूल हिंदू धर्म और शक्ति का प्रतीक है, जो आत्मसंरक्षण और धर्म रक्षा के संकल्प को मजबूत करता है।  

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग संयोजक विनोद शर्मा, विहिप जिलाध्यक्ष राधेश्याम रावल, बजरंग दल जिलासंयोजक एवं श्री राम प्रखंड पालक मुकेश व्यास, प्रखंड अध्यक्ष कपिल पुरोहित सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।  

कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी  

इस आयोजन में बजरंग दल जिला सहसंयोजक आशु टाक, जिला विद्यार्थी प्रमुख कृष्ण भामा, जिला बल उपासना प्रमुख लखन बरगुंडा, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौर, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।  

इसके अलावा, श्री राम प्रखंड उपाध्यक्ष चीकू, प्रखंड संयोजक विकास, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख सुमित, गो रक्षा प्रमुख देवराज और खंड मोहल्ला समिति के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।  

शौर्य कुंभ को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह  

इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को बजरंग दल शौर्य कुंभ की तैयारियों से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है, जो हिंदू जागरूकता और संगठन शक्ति को मजबूती प्रदान करेगा।  

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री राम प्रखंड मंत्री नीरज सतवानी ने व्यक्त किया।  

यह जानकारी बजरंग दल जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।

Ratlam News: अवैध हथियार तस्करी में युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा  

26 मार्च तक पुलिस रिमांड पर आरोपी, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी  

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया, जिसे सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप में फंसाकर इस गैरकानूनी धंधे में धकेला गया था।  

सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप में फंसा आरोपी  

रतलाम एसपी अमित कुमार ने सोमवार को इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान के झुंझुनू जिले का रहने वाला सज्जन कुमार मेघवाल सोशल मीडिया के जरिए इस अपराध में फंसा। फेसबुक पर उसकी दोस्ती पूजा नाम की युवती से हुई, जिसने उसे अपनी सहेली अन्नू से संपर्क करने के लिए कहा। अन्नू, अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़ी थी। उसने आरोपी को पैसों और प्यार का झांसा देकर इस धंधे में उतार दिया।  

उज्जैन से जोधपुर तक होनी थी हथियार सप्लाई  

सूत्रों के मुताबिक, अन्नू ने आरोपी को उज्जैन रेलवे स्टेशन के पास चामुंडा माता मंदिर के नजदीक बुलाया। वहां दो अज्ञात लोगों ने उसे चार पिस्टल और दो जिंदा कारतूस सौंपे। ये हथियार जोधपुर में किसी अपराधी तक पहुंचाने की योजना थी।  

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा  

इक्कीस मार्च दो हजार पच्चीस को पुलिस को सूचना मिली कि चौरासी बड़ायला तिराहे के यात्री प्रतीक्षालय में एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ मौजूद है। रतलाम पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चार पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।  

 छब्बीस मार्च तक पुलिस रिमांड पर आरोपी  

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे छब्बीस मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।  

गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस  

पुलिस इस गिरोह के मुख्य साजिशकर्ता तक पहुंचने के लिए आरोपी के मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है। विशेष टीम, जिसमें एडिशनल एसपी राकेश खाखा, जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो और औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना प्रभारी वीडी जोशी शामिल हैं, गैंग के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।  

अवैध हथियार तस्करी पर पुलिस की सख्त नजर  

रतलाम जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। एसपी अमित कुमार ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।  

ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ। हमें फॉलो करें और अपडेट्स पाएं।

Ratlam News: केदारेश्वर महादेव मंदिर में चोरी का प्रयास, जलाधारी उखाड़ने वाला CCTV में कैद  

सैलाना- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सैलाना तहसील के ग्राम अडवानिया स्थित प्राचीन केदारेश्वर महादेव मंदिर का है, जहां अज्ञात व्यक्ति ने शिवलिंग की पीतल जलाधारी को उखाड़ने का प्रयास किया। जलाधारी भारी होने के कारण चोर उसे ले जाने में नाकाम रहा। CCTV फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति कैद हुआ है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।  

CCTV में संदिग्ध कैद, पुलिस तलाश में जुटी  

सोमवार सुबह सैलाना निवासी शिक्षक रामचंद्र चारेल मंदिर पहुंचे तो उन्होंने जलाधारी को उखड़ा हुआ पाया। उन्होंने तुरंत मंदिर के पुजारी जयप्रकाश त्रिवेदी को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गड़रिया और तहसीलदार कैलाश कन्नौज पहुंचे और जांच शुरू की।  

CCTV फुटेज में एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति नजर आ रहा है, जो पहले मंदिर की सीढ़ियों पर सोता दिखा और फिर लोटे से जलाधारी को खोदने की कोशिश करता नजर आया। पुलिस उसकी पहचान कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी संभव है।  

दान पात्र सुरक्षित, चोरी की मंशा पर सवाल  

मंदिर के पुजारी जयप्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि वर्ष 2016 में मंदिर में 35 किलो वजनी पीतल की जलाधारी और 32 किलो वजनी रेलिंग का निर्माण किया गया था। आश्चर्य की बात यह है कि चोर ने दान पात्रों को छुआ तक नहीं, जिससे उसकी मंशा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।  

पुलिस जांच में जुटी  

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गड़रिया ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।  

MP News: डॉक्टर पर कार्रवाई को लेकर विधायक कमलेश्वर डोडियार का अल्टीमेटम, 24 मार्च से आमरण अनशन की चेतावनी  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम जिला अस्पताल के डॉक्टर चंद्र प्रताप सिंह राठौर पर जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। उन्होंने डॉक्टर के निलंबन की मांग करते हुए कहा कि अगर 24 मार्च 2025 तक सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो वे विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन पर बैठेंगे।  

विधायक डोडियार का आमरण अनशन का ऐलान  

मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अस्पताल के डॉक्टर चंद्र प्रताप सिंह राठौर के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर चेतावनी दी कि अगर 24 मार्च 2025 तक इस मामले में उनकी सुनवाई नहीं होती, तो वे आमरण अनशन शुरू करेंगे।  

जातिसूचक गाली देने का आरोप  

विधायक डोडियार ने आरोप लगाया कि 5 दिसंबर 2024 को जब वे अपनी तबीयत खराब होने के कारण रतलाम जिला अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टर राठौर ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं। इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई। लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी डॉक्टर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।  

सरकार पर लापरवाही का आरोप  

विधायक ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा के पिछले सत्र में भी उठाया था, लेकिन अब तक डॉक्टर के निलंबन या अभियोजन की स्वीकृति को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि जांच अभी तक पूरी नहीं हुई, न ही न्यायालय में चालान पेश किया गया।  

आदिवासी समाज में आक्रोश  

विधायक डोडियार ने कहा कि यह सिर्फ उनका मामला नहीं है, बल्कि संपूर्ण भीलप्रदेश मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के आदिवासियों की भावनाओं से जुड़ा विषय है। उन्होंने सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की और कहा कि जब तक डॉक्टर को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक वे न भोजन करेंगे और न ही पानी ग्रहण करेंगे।  

सरकार पर बढ़ा दबाव  

इस मामले को लेकर आदिवासी समाज में भी भारी आक्रोश है। अगर सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है। अब यह देखना होगा कि 24 मार्च से पहले सरकार इस मामले में क्या निर्णय लेती है।

Ratlam News: श्री गढखंखई माता चुनरी यात्रा की तैयारी जोरों पर, भव्य एवं विराट यात्रा 4 अप्रैल को निकलेगी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गढखंखई माता चुनरी यात्रा आयोजन समिति की बैठक बड़ा गोपाल मंदिर, माणक चौक में संपन्न हुई। बैठक में गुरुदेव आत्मानंद सरस्वती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि महर्षि संजय शिव शंकर दवे सा ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।  

बैठक में निर्णय लिया गया कि चैत्र नवरात्रि की सप्तमी, 4 अप्रैल 2025 को पद्मावती माता मंदिर, पैलेस रोड, रतलाम से गढखंखई माता मंदिर, राजापुरा तक भव्य एवं विराट चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में 111 फीट लंबी चुनरी के साथ भगवा ध्वज यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे।  

यात्रा का मार्ग और विशेषताएँ  

यात्रा 4 अप्रैल को शाम 6 बजे पद्मावती माता की महाआरती के बाद प्रारंभ होगी। यात्रा पद्मावती माता मंदिर, पैलेस रोड, डालूमोदी बाजार, माणक चौक, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैंड, सागोद रोड, शिवगढ़ होते हुए 39 किमी की पदयात्रा के रूप में निकलेगी। यात्रा के अंतिम पड़ाव गढखंखई माता मंदिर, राजापुरा में माता रानी को चुनरी अर्पित कर हिंदू राष्ट्र की कामना की जाएगी।  

भव्यता और विशेष आयोजन  

– समिति के सदस्य पीले कुर्ते और मातृशक्ति लाल चुनरी की साड़ी में शामिल होंगे।  

– आगे घुड़सवार भगवा ध्वज लेकर चलेंगे, साथ में ढोल-नगाड़े, बैंड, उज्जैन से विशेष साउंड सिस्टम वाली गाड़ी होगी।  

– यात्रा में भगवा ध्वज, चुनरी तथा श्रद्धालुओं से भरे वाहन शामिल रहेंगे।  

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य  

बैठक में विशेष रूप से जनक नागल, धर्मेंद्र रांका, नरेन्द्र सिंह चौहान, श्याम उपाध्याय, मंगल सिंह पंवार, ओमप्रकाश धीमान, प्रकाश सेठिया, नीरज चावला, मुरलीधर गुर्जर, यशवंत जेठाणिया, ब्रजराज सिंह, राजेश नागल, जितेन्द्र बामनिया, धर्मेन्द्र जोपिंग, वीरेंद्र वंडेला, सतीश सोनी, कुशल बैरागी, गोपाल शर्मा, संजय पेमल, सारिका दीक्षित, हेमा निरंजन, काजल टांक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समिति सदस्य उपस्थित थे।  

गढखंखई माता चुनरी यात्रा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति द्वारा पूरी तैयारियाँ की जा रही हैं। श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।