Ratlam News: शहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: बाजार बैठक शुल्क नहीं देंगे, जनसंसद में प्रस्ताव पास

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क| Ratlam News: नगर निगम द्वारा बाजार बैठक शुल्क पुनः लागू करने के विरोध में शहर कांग्रेस और कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम गेट पर भव्य जनसंसद का आयोजन किया। इस प्रदर्शन में 700 से अधिक खोमचे, ठेले, गुमटी और टोकरी में व्यवसाय करने वाले विक्रेता शामिल हुए। जनसंसद में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि भाजपा ने बाजार शुल्क वापस नहीं लिया, तो कोई भी विक्रेता यह शुल्क नहीं देगा।

कांग्रेस का ऐलान – गरीबों पर जुल्म हुआ तो जेल भर देंगे

शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा कि जनता भाजपा के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता गरीबों के साथ खड़ा है। हम जेल जाएंगे, लेकिन गरीबों का शोषण नहीं होने देंगे।

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह प्रस्ताव गैरकानूनी है और भाजपा की नीतियों को उजागर करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस गरीब जनता के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा भूले विधायक और महापौर

युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट ने कहा कि 9 जुलाई 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धानमंडी में बाजार बैठक शुल्क स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की थी। उन्होंने सवाल उठाया कि विधायक और महापौर अब अपने मुख्यमंत्री की बात क्यों भूल गए।

महिलाओं और व्यापारियों का आक्रोश

जनसंसद में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाली कई महिलाओं ने नगर निगम और महापौर के खिलाफ नाराजगी जताई। एक सब्जी विक्रेता महिला ने कहा, हमें जहर दे दो, लेकिन हम टैक्स नहीं देंगे। वहीं, एक फल विक्रेता ने कहा, हमारी गर्दन काट दो, लेकिन हम जबरन वसूली नहीं सहेंगे।

नारेबाजी और प्रदर्शन

प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस पार्षदों और नागरिकों ने काले रंग के एप्रिन पहने हुए थे, जिन पर सरकार विरोधी नारे लिखे थे। सभा स्थल पर महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। जनसंसद के बाद प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस पार्षद दल को नगर निगम परिषद की बैठक में भेजा। उन्हें सब्जियों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया और नगर निगम के गेट पर सब्जियां बिखेरकर विरोध दर्ज कराया गया।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता

जनसंसद में कांग्रेस नेता यासमीन शैरानी, शैलेंद्र सिंह अठाना, फैयाज मंसूरी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, वहीद भाई शेरानी, सलीम मोहम्मद बागवान, राजीव रावत, सुजीत उपाध्याय, बसंत पंड्या समेत कई कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे। सभा में 10 से अधिक ठेला व्यवसायी और आठ से ज्यादा महिलाएं अपनी दुकान लगाकर बैठी थीं, जिससे विरोध का प्रभाव और मजबूत दिखा।

Ratlam News: घर से 7 लाख के गहने चोरी, दुकान पर बेचे; नाबालिग रिश्तेदार निकला चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलामपब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।Ratlam News: रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में हुई 7 लाख रुपए के गहनों की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस चोरी को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मकान मालिक के ही नाबालिग रिश्तेदार ने अंजाम दिया था। पुलिस ने जांच के दौरान उसे पकड़ लिया, जिसके बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने चोरी के आभूषण एक दुकान पर बेच दिए थे, जहां से पुलिस ने पूरे गहने बरामद कर लिए।  

चोरी की पूरी वारदात

एसपी अमित कुमार के अनुसार, 26 मार्च को धीरज शर्मा (54), निवासी रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी, ने औद्योगिक क्षेत्र थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 23 मार्च की सुबह 9 बजे वह अपनी पत्नी के साथ बड़नगर गए थे और शाम 4:30 बजे लौटे। अगले दिन 24 मार्च की सुबह उनकी पत्नी दशा माता पूजा के लिए बाहर गईं और दोपहर 12 बजे घर लौटीं। दोपहर का भोजन करने के बाद जब शाम 4:30 बजे उन्होंने अलमारी की जांच की, तो ज्वेलरी का लाल डिब्बा गायब मिला। तलाश करने पर भी वह नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।  

नाबालिग रिश्तेदार निकला चोर, दुकान पर बेचे गहने  

पुलिस ने जांच में घर में आने-जाने वालों की जानकारी जुटाई, जिससे एक नाबालिग रिश्तेदार पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उसने सभी गहने एक दुकान पर बेच दिए थे, जहां से पुलिस ने 7 लाख रुपए के आभूषण बरामद कर लिए। नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय अधिनियम के तहत अभिरक्षा में लिया गया है। साथ ही, पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है।