MP News: रतलाम को स्वर्ण नगरी की पहचान देने वाले डीपी ज्वेलर्स की नई सौगात, 6 अप्रैल को होगा भव्य अनावरण

बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह कल करेगी ग्रेंड ज्वेलरी शो में शिरकत

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: आभूषण प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी। मध्य प्रदेश और राजस्थान के प्रमुख आभूषण ब्रांड डी. पी. ज्वेलर्स अपना दूसरा और सबसे बड़ा शोरूम रतलाम में खोलने जा रहा है। 6 अप्रैल को सागोद रोड, जैन स्कूल के सामने स्थित इस भव्य शोरूम का उद्घाटन मशहूर फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह, सम्माननीय अतिथियों, ज्वेलरी जगत के दिग्गजों और डी. पी. परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में होगा।

बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह

85 वर्षों की विरासत, 11वां शोरूम

1940 में स्थापित डी. पी. ज्वेलर्स ने शुद्धता और विश्वसनीयता के दम पर ग्राहकों के दिलों में खास जगह बनाई है। यह नया शोरूम 85 वर्षों की इस गौरवशाली यात्रा में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ने जा रहा है। 12000 वर्गफीट में फैला यह अत्याधुनिक शोरूम ग्राहकों को अधिक स्पेस, एक्सक्लूसिव वेडिंग लाउंज, गोल्ड और डायमंड कलेक्शन, ज्वेलरी एक्सचेंज सेक्शन और एक्सपर्ट एडवाइस जैसी शानदार सुविधाएँ प्रदान करेगा।

5 अप्रैल को होगा डी. पी. ज्वेलरी शोकेस फैशन शो

शोरूम के शुभारंभ से एक दिन पहले, 5 अप्रैल को डी. पी. ज्वेलर्स डी. पी. ज्वेलरी शोकेस का आयोजन करेगा। यह रतलाम का पहला भव्य ज्वेलरी फैशन शो होगा, जिसमें बॉलीवुड अदाकारा चित्रांगदा सिंह शो स्टॉपर के रूप में रैंप वॉक करेंगी। इस खास मौके पर डी. पी. ज्वेलर्स अपने नए ब्रांड अमौरा का लॉन्च भी करेगा। यह इवेंट अमृत गार्डन, सैलाना रोड पर शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसमें प्रवेश केवल विशेष निमंत्रण पत्र द्वारा होगा।

डी. पी. ज्वेलर्स भरोसे का नाम

डी. पी. ज्वेलर्स का विस्तार रतलाम, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, अजमेर और नीमच सहित 10 शहरों में हो चुका है और अब 11वां शोरूम रतलाम में लॉन्च किया जा रहा है। यह ब्रांड बीएसई और एनएसई में लिस्टेड कंपनी होने के साथ-साथ अपने बीआईएस, एचयूआईडी और आईजीआई प्रमाणित आभूषणों, कस्टमर-फ्रेंडली बायबैक पॉलिसी और न्यूनतम मेकिंग चार्ज के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बन चुका है।

6 अप्रैल को डी. पी. ज्वेलर्स के भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होकर इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें।

Ratlam News: नगर निगम के नए कर का कांग्रेस ने किया विरोध, आंदोलन की चेतावनी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नगर निगम द्वारा प्रस्तावित बाजार बैठक वसूली के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे नगर निगम अधिनियम के खिलाफ बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। इसी मुद्दे पर पूर्व विधायक पारस सकलेचा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस ने प्रस्ताव को बताया अवैध

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महापौर द्वारा पारित किया गया प्रस्ताव नगर निगम अधिनियम की धारा 19 का उल्लंघन है। पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने बताया कि 4 मार्च 2025 को एमआईसी से स्वीकृत प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल नहीं किया गया और इसे मौखिक रूप से पेश किया गया, जो कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन है।

महापौर ने जनता के साथ छल किया – कांग्रेस

सकलेचा ने आरोप लगाया कि महापौर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024-25 के बजट सत्र में भी 750 ट्यूबवेल मोटरों का बिजली बिल मोहल्ला समितियों से वसूलने का प्रस्ताव बिना किसी उचित प्रक्रिया के पास किया गया था।

कांग्रेस का सवाल – करोड़ों रुपये कहां गए

ज्ञापन में कांग्रेस ने 2025-26 के बजट में 104 मदों के आंकड़ों में गड़बड़ी का आरोप लगाया। पार्टी ने सवाल उठाया कि दिसंबर 2023 में दर्शाई गई करोड़ों की आय मार्च 2024 में शून्य कैसे हो गई।

नगर निगम आयुक्त का जवाब

चर्चा के दौरान आयुक्त हिमांशु भट्ट ने कहा कि कुछ बिंदुओं पर कांग्रेस की व्याख्या से वे सहमत नहीं हैं, लेकिन वे बजट में गड़बड़ियों का विश्लेषण करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ी तो ज्ञापन को उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाएगा।

कांग्रेस करेगी आंदोलन

कांग्रेस ने बाजार बैठक वसूली को जबरन वसूली करार देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान पूर्व विधायक पारस सकलेचा, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष कमरुद्दीन कछवाय, वरिष्ठ पार्षद यास्मीन शेरानी, सलीम मोहम्मद बागवान, वसीम अली, रजनीकांत व्यास, हितेश पेमाल और शाकिर खान उपस्थित रहे।

CBSE Board Result 2025: जल्द खत्म होगा इंतजार, इस तारीख को आ सकता है रिजल्ट

नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। CBSE Board Result 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा वर्ष 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। अब लाखों छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई मई 2025 के दूसरे सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है।

CBSE Class 10th 12th Result 2025 कब होगा जारी

पिछले वर्षों के परिणाम जारी करने के पैटर्न को देखते हुए संभावना है कि CBSE Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है।

2024 में रिजल्ट 13 मई को आया था।
2023 में रिजल्ट 12 मई को घोषित हुआ था।
2025 में भी रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना है।

कैसे चेक करें CBSE 10वीं 12वीं का रिजल्ट

छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं।

CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट ऐसे चेक करें

  1. सबसे पहले cbseresults.nic.in या cbse.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर CBSE Class 10th/12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्मतिथि और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
  4. Submit बटन पर क्लिक करें।
  5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

Digilocker और UMANG App से भी मिलेगा रिजल्ट

CBSE छात्रों के लिए Digilocker और UMANG ऐप पर भी रिजल्ट उपलब्ध कराएगा।

सीबीएसई छात्रों के डिजिलॉकर अकाउंट्स बनाएगा और लॉगिन डिटेल्स पहले ही साझा कर देगा।
छात्र मार्कशीट और प्रमाण पत्र डिजिलॉकर और उमंग ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE Result 2025: 44 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

इस साल सीबीएसई की परीक्षाओं में कुल 44 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए, जिनमें

कक्षा 10वीं के 24.12 लाख छात्र
कक्षा 12वीं के 17.88 लाख छात्र

ताजा अपडेट के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

MP News: आतंकी फिरोज को रतलाम से भोपाल शिफ्ट किया गया, पनाह देने वालों से अब तक नहीं हुई पूछताछ

भोपाल- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल एनआईए राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मोस्ट वांटेड आतंकी फिरोज 48 को रतलाम जेल से भोपाल सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से गुरुवार रात ही पुलिस और जेल प्रशासन उसे कड़ी निगरानी में भोपाल ले गए।

घर की तलाशी लेती हुई रतलाम पुलिस

अब तक पनाह देने वालों से नहीं हुई पूछताछ

आतंकी फिरोज रतलाम में अपनी बहन रेहाना के घर में छिपकर रह रहा था। हालांकि उसे पनाह देने वालों से अब तक रतलाम पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि एनआईए ने इस मामले में केस दर्ज किया है इसलिए जांच की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के भाई के घर से पकड़ा गया था

बता दें कि फिरोज को बुधवार तड़के 4:30 बजे पुलिस ने आनंद कॉलोनी से गिरफ्तार किया था। उसे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई मसरूफ जमादार के घर से पकड़ा गया था। मसरूफ फिरोज का जीजा है और पुलिस का कहना है कि वह अपनी बहन रेहाना के घर पर छिपा था।

गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश की थी

पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के समय फिरोज ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की की। इस वजह से उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का भी केस दर्ज किया गया है। गुरुवार को कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया और रात में सुरक्षा कारणों से भोपाल शिफ्ट कर दिया गया।

एनआईए ने तेज की जांच प्रोडक्शन वारंट लेकर ले जा सकती है अपने साथ

तीन साल से फरार फिरोज राजस्थान के बांसवाड़ा और रतलाम जिले के आसपास छिपकर रह रहा था। इस दौरान वह बांसवाड़ा में मस्जिदों में नमाज भी पढ़ता रहा लेकिन पुलिस के खुफिया विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब रतलाम पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद एनआईए की टीम भी रतलाम पहुंच चुकी है और वह जल्द ही प्रोडक्शन वारंट लेकर फिरोज को अपने साथ ले जा सकती है।

घर में मिला बिखरा सामान पुलिस जुटा रही इनपुट

आनंद कॉलोनी में जहां फिरोज छिपा था वह 18 कमरों का दो मंजिला आलीशान मकान है। पुलिस अधिकारियों की टीम जब वहां पहुंची तो कमरे में बिस्तर पलंग पेटी और अलमारी समेत पूरा सामान बिखरा मिला। एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा ने मौके का निरीक्षण किया और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया को निर्देश दिए कि घर के सभी सदस्यों की जानकारी जुटाई जाए।

जीजा की आय और संपत्ति की होगी जांच

एसपी अमित कुमार ने बताया कि घर में रहने वाले लोगों और फिरोज को पनाह देने वालों की भूमिका की जांच एनआईए करेगी। साथ ही पुलिस अपने स्तर पर भी जानकारी जुटा रही है। फिरोज के जीजा मसरूफ की आय के स्रोतों की जांच की जाएगी और अगर कोई अवैध संपत्ति मिली तो उसे नियमानुसार अटैच किया जाएगा।

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें