Ratlam News: 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए सरपंच, लोकायुक्त की कार्रवाई

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: ग्राम पंचायत इटावा खुर्द, तहसील व जिला रतलाम के सरपंच घनश्याम कुमावत को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने बुधवार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आवेदक विनोद डाबी की शिकायत के आधार पर की गई, जिसने बताया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसकी मां सुगन बाई की दूसरी किस्त खाते में डालने के एवज में सरपंच द्वारा 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।

शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप प्लान किया। आज 17 अप्रैल को ट्रैप के दौरान सरपंच घनश्याम कुमावत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई को डीएसपी दिनेश पटेल के नेतृत्व में निरीक्षक हीना डावर, आरक्षक इसरार, प्र.आर. हितेश ललावत, अनिल अटोलिया, श्याम शर्मा और नेहा मिश्रा की टीम ने अंजाम दिया।

फिलहाल लोकायुक्त की टीम आरोपी के निवास पर कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पंचायत स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर नई बहस शुरू हो गई है।

Ratlam News: हत्या के प्रयास में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार, धारदार चाकू और लठ बरामद

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र के हाट रोड पर बालाजी नमकीन के सामने बीती रात चाकूबाजी की घटना ने सनसनी फैला दी। इस वारदात में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू और लठ भी बरामद किए गए हैं।

घटना का विवरण

दिनांक 15 अप्रैल 2025 की रात करीब 12:50 बजे फरियादी आदिल पिता बाबू शाह अपनी मोटरसाइकिल से सुभाष नगर से घर जा रहे थे, तभी बालाजी नमकीन के सामने उन्होंने देखा कि उनके परिचित इकबाल हुसैन से इम्मु उर्फ इमरान पिता साबीर कुरैशी (निवासी राजेन्द्र नगर) और सरफराज पिता अब्दुल रशीद मेवाती (निवासी मदीना कॉलोनी) विवाद कर रहे हैं और उसे गालियां दे रहे हैं।

इसी दौरान सरफराज ने इम्मु से कहा कि इसको पकड़, आज इसका काम तमाम कर देते हैं। इसके बाद इम्मु ने इकबाल को पकड़ा और सरफराज ने जेब से चाकू निकालकर जानलेवा हमला कर दिया। इकबाल पर पेट, पीठ, कुल्हे, जांघ और पैर पर लगभग 12 से 15 बार वार किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर इकबाल को जिला अस्पताल पहुँचाया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार डंडोतिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरफराज मेवाती, इम्मु उर्फ इमरान कुरैशी और उनके सहयोगी जुनैद पिता जाकीर हुसैन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने इकबाल हुसैन के साथ मिलकर लठ व चाकू से हमला करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त खटकेदार चाकू और लठ बरामद कर लिया है। प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. सरफराज पिता अब्दुल रशीद मेवाती, उम्र 28 वर्ष, निवासी मदीना कॉलोनी
  2. इम्मु उर्फ इमरान पिता साबीर कुरैशी, उम्र 27 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर
  3. जुनैद पिता जाकीर हुसैन, उम्र 27 वर्ष, निवासी मदीना कॉलोनी

बरामद सामान –
1 धारदार खटकेदार चाकू
1 लठ

सराहनीय भूमिका –
इस त्वरित कार्रवाई में निरीक्षक रविन्द्र कुमार डंडोतिया, उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया, उप निरीक्षक देवीलाल पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक रमेशचंद्र परमार, प्रधान आरक्षक हेमेन्द्र सिंह, नारायण जादौन, आरक्षक हर्षल शर्मा, संजय कुशवाह, सूर्यप्रसाद, सोनू सूर्यवंशी, धीरज यादव और सैनिक मोहसिन खान की सराहनीय भूमिका रही।

Ratlam News: नागरिकों और बच्चों को कम शुल्क में मिलेगा तैराकी का आनंद: महापौर प्रहलाद पटेल

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के सिविक सेंटर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल को एक बार फिर नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। आज विधिवत पूजा-अर्चना और फीता काटने के साथ महापौर प्रहलाद पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इसका पुनः शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महापौर श्री पटेल ने कहा कि अब आम नागरिक और बच्चे बेहद कम राशि में तैराकी का लाभ ले सकेंगे।

कई माह से बंद चल रहे इस तरणताल को पुनः प्रारंभ करने के लिए नगर निगम द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। अंततः रामा कृष्णा इंटरप्राइजेस दिल्ली को इसका संचालन सौंपा गया है, जो देशभर में 38 से अधिक तरणतालों का सफल संचालन कर रही है।

महापौर ने सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर दिए विशेष निर्देश

महापौर प्रहलाद पटेल ने तरणताल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। तरणताल का जल नियमित रूप से साफ और बदला जाए। शॉवर लेने के बाद ही किसी को तरणताल में प्रवेश की अनुमति मिले।

नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में शहरवासी लंबे समय से तरणताल के पुनः प्रारंभ होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, जो आज पूरी हुई। मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा ने बताया कि तैराकी न जानने वाले नागरिकों और बच्चों के लिए प्रशिक्षक और लाइफ गार्ड की व्यवस्था भी की गई है।

शहर के बीच स्थित इस तरणताल के फिर से खुलने से न सिर्फ खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य और फिटनेस की दिशा में भी नागरिकों को लाभ पहुंचेगा।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, सपना त्रिपाठी सहित कई पार्षद, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र चौहान ने किया और आभार क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मनीषा चौहान ने व्यक्त किया।

MP News: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर सूफी जियारत अली मलंग हक्कानी का बड़ा बयान, कहा – पहले कानून को पढ़ें, फिर करें विरोध

आगर मालवा- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर देशभर में चल रही बहस के बीच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सूफी शाह मलंग प्रकोष्ठ के सह-संयोजक और सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग हक्कानी मदारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुजावर सेना द्वारा चलाए जा रहे वक्फ संशोधन 2025 जन जागृति अभियान की सराहना करते हुए इसे देशहित में जरूरी बताया और इस अभियान को अपना संरक्षण देने की बात कही।

सूफी हक्कानी मदारी ने कहा कि विरोध करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन किसी भी कानून का विरोध करने से पहले उसे पढ़ना, समझना और जानना जरूरी है। उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी देशविरोधी साजिश का हिस्सा न बनें। जो लोग मुसलमानों से इस कानून का विरोध करने को कह रहे हैं, वे पहले अपने बच्चों को आंदोलन में भेजें, फिर हमारे बच्चों की मांग करें।

इस मुद्दे पर वक्फ कानून विवाद को लेकर साफ रुख अपनाते हुए सूफी समुदाय की प्रतिक्रिया अब सामने आ रही है, जिसमें कड़ी चेतावनी दी जा रही है कि वक्फ माफिया की सच्चाई जनता के सामने लाई जाएगी।

वहीं, मुजावर सेना के अध्यक्ष शेर मोहम्मद शाह ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 से न तो कब्रिस्तान, न दरगाह, न मस्जिद और न ही इमाम बारगाह को कोई खतरा है। अगर किसी को खतरा है तो वह वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाए बैठे वक्फ माफिया को है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी 1947 में मिल गई थी, लेकिन हमारी कौम को वक्फ माफिया से आजादी इस कानून के माध्यम से मिलेगी।

शेर मोहम्मद शाह ने कहा कि हम सूफी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग हक्कानी मदारी के नेतृत्व में वक्फ माफिया को कानूनी हथियारों से उखाड़ फेंकेंगे और वक्फ संपत्तियों की रक्षा करेंगे।

इस जन जागरूकता कार्यक्रम और परिचर्चा में पत्रकार किशन साहू, सादिक अली शाह, बडोद गादी सदर इसमाईल शाह आलोट, चंगेज अंसारी, छीका मुल्तानी, फिरोज उलह, शकील उल्ला, साजिद मुल्तानी, हाफिज गुलाम वारिस सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।