Ratlam News: बाजना टीआई रंजीत सिंगार की अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 15 लाख से अधिक की 82 पेटी जप्त

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
बाजना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सादडिया माल के जंगल क्षेत्र से दो चार पहिया वाहनों में भरी कुल 82 पेटी अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और दो वाहनों को पकड़ा, जिनमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी।


जप्त वाहनों में —

  1. पीक वाहन (MP-45-G-2103) से 46 पेटी पावर केन व 22 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत करीब ₹2,53,600 आंकी गई है। वाहन की कीमत ₹6 लाख है।
  2. बोलेरो वाहन (MP-07-CB-5164) से 9 पेटी पावर केन व 5 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत ₹52,400 और वाहन की कीमत भी ₹6 लाख बताई गई है।

इस प्रकार कुल मशरुका की कीमत लगभग ₹15,60,000 आंकी गई है। इस मामले में अपराध क्रमांक 234/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

फरार आरोपी:

  1. अरविन्द डामर, निवासी ठिकरिया, थाना बाजना
  2. भरत निनामा पिता रूपा निनामा, निवासी रतनगढ़ पीठ नला, थाना बाजना

सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक रणजीत सिंगार, उप निरीक्षक राकेश मेहरा, के.एल. रजक, सउनि काशीराम अलावे, आरक्षक प्रेम निनामा, शंकर राव शिंदे, किशन मचार, दरबार जमरा तथा सैनिक रायचंद, कैलाश और शंकर कटारा की सराहनीय भूमिका रही।

Ratlam News: दसवीं में 90% से अधिक अंक लाने पर छात्रा पूर्णिमा गुर्जर का सम्मान, महिला शिक्षा को मिली नई प्रेरणा

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: दसवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल की मेरिट सूची में शामिल होने वाली छात्रा पूर्णिमा गुर्जर को गुर्जर समाज महिला इकाई द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह टाटानगर में आयोजित किया गया, जिसमें समाज की एकमात्र छात्रा को उच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मान पत्र प्रदान कर उसकी मेहनत और लगन की सराहना की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय पार्षद एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी राजू मनोहर सोनी ने पूर्णिमा को समस्त वार्ड की ओर से शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसी प्रतिभाएं समाज का गौरव बढ़ाती हैं।

महिला इकाई प्रमुख दीपिका गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्णिमा गुर्जर ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे गुर्जर समाज की बेटियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि समाज की अन्य महिलाओं को अपनी बेटियों को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

कार्यक्रम के अंत में मधुबाला गुर्जर ने सभी आगंतुकों एवं समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन गुर्जर समाज महिला इकाई एवं युवा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। समारोह में जीआरपी सब-इंस्पेक्टर सत्येशकुमार शर्मा, युवा इकाई अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर, भेरू सिंह गुर्जर, माधव गुर्जर, सोनीका गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं एवं युवा सदस्य उपस्थित रहे।