Ratlam News: रतलाम पुलिस ने किया 53 लाख की अंतरराज्यीय चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: पुलिस थाना दीनदयाल नगर ने शानदार कार्रवाई करते हुए शांति निकेतन कॉलोनी में दो दिन पूर्व हुई बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 53 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकद 49 हजार रुपये बरामद किए हैं।

घटना दिनांक 13 मई 2025 की सुबह 5:30 से 6:00 बजे के बीच की है, जब फरियादी मनीष जैन, निवासी ग्राम जामली (झाबुआ) हाल मुकाम शांतिनिकेतन कॉलोनी रतलाम, ने थाना दीनदयाल नगर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे कीमती आभूषण और 54 हजार रुपये नकद चुरा ले गए हैं।

इस पर थाना दीनदयाल नगर रतलाम में अपराध क्रमांक 371/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

ऐसे हुआ खुलासा:
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में निरीक्षक मनीष डावर के नेतृत्व में डीडी नगर थाना व साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य, होटल मैनेजरों व बस कंडक्टरों से पूछताछ कर दो संदिग्धों की पहचान की गई, जो राजस्थान के डूंगरपुर जिले के निवासी निकले। टीम ने सागवाडा और गलियाकोट (डूंगरपुर) जाकर दोनों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. शक्तिसिंह सरदार, उम्र 25 वर्ष, निवासी सागवाडा
  2. आनंदसिंह सरदार, उम्र 23 वर्ष, निवासी जुतलाई, थाना चितरी, डूंगरपुर

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने रतलाम सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।

बरामद माल:

  • सोने-चांदी के जेवरात (लेडीज चेन, पाटली, चूड़ियां, मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल आदि)
  • नकद राशि 49,000 रुपये
  • कुल मशरूका अनुमानित कीमत 53 लाख रुपये

होटल मालिक पर भी कार्रवाई:
जांच के दौरान आरोपियों के एक होटल में ठहरने की जानकारी सामने आई। होटल महाराजा के मालिक मुकेश हरसोद, निवासी पिंडावल (डूंगरपुर) पर यात्रियों की जानकारी न देने के कारण थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 401/25 धारा 223 ch,u,l में प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम को मिला सम्मान:
वारदात के खुलासे के बाद फरियादी मनीष जैन व उनके परिवार ने पुलिस टीम का शाल, श्रीफल और पुष्पमालाओं से सम्मान किया। साथ ही साइबर टीम को 21 हजार रुपये का पुरस्कार चेक द्वारा देने की घोषणा की गई।

इनकी रही प्रमुख भूमिका:
निरीक्षक मनीष डावर, निरीक्षक अय्यूब खान, उप निरीक्षक अमित शर्मा, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह गौड़, नारायण जादौन, ईश्वर सिंह, आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास, दीपक सिंह, अवधेश प्रताप परमार सहित साइबर सेल व सीसीटीवी टीम की भूमिका सराहनीय रही।

पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 30,000 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Ratlam News: मामूली बारिश में खुली विद्युत व्यवस्था की पोल, कांग्रेस ने दिया बिजली कटौती पर ज्ञापन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम शहर में मामूली बारिश और हवा चलते ही बिजली व्यवस्था चरमरा गई। शहर के कई इलाकों में 6 से 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री के नाम एक ज्ञापन कार्यपालन यंत्री श्री विनोबा तिवारी को सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि बीते 15 दिनों से शहर के विभिन्न मोहल्लों और कॉलोनियों में बिजली की आपूर्ति अनियमित हो गई है। हल्की बारिश या तेज हवा चलते ही कई स्थानों पर एक साथ बिजली गुल हो जाती है। स्थिति इतनी खराब है कि बिजली जाने के बाद उसे बहाल करने में 6 से 8 घंटे तक का समय लग रहा है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस कमेटी ने चिंता जताते हुए कहा कि बिजली कटौती से व्यापार, उद्योग और घरेलू जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। गर्मी के मौसम में जल आपूर्ति भी ठप हो जाती है, जिससे हालात और बिगड़ जाते हैं। साथ ही, अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की घटनाएं बढ़ने की भी आशंका जताई गई है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि रतलाम शहर की जर्जर विद्युत लाइनों को तुरंत बदला जाए, ट्रांसफार्मरों की तकनीकी जांच कर उन्हें दुरुस्त किया जाए, और पूरी तरह खराब हो चुके ट्रांसफार्मरों को बदला जाए। साथ ही, जिन क्षेत्रों में 4 घंटे से अधिक बिजली कटौती हुई है, वहां के उपभोक्ताओं को इस माह के बिजली बिल में 25% से 50% तक की छूट दी जाए।

महेंद्र कटारिया ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत मंडल की होगी।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, रजनीकांत व्यास, यासमीन शैरानी, फैयाज मंसूरी, कुसुम चाहर, बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, सैयद वुसत, आशा रावत, राजीव रावत, नीलेश शर्मा, हितेश पेमाल, वहीद शैरानी, कविता महावर, कमरुद्दीन कछवाय, राजेश प्रजापत, रमेश शर्मा, इमरान मोयल, नदीम मिर्जा, सुनील महावर, रुखसाना खान, इक्का बेलूत, इकरार चौधरी, पियूष बाफना, शाकिर खान, हिना शेख, प्रदीप राठौर, राधा प्रजापत, जायदा खान, शांतू गवली, अनिल नांदेचा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।