Ratlam News: रतलाम में संपन्न हुई बजरंग दल की त्रैमासिक बैठक, बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा और अखंड भारत संकल्प दिवस पर बनी योजना

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
बजरंग दल एवं सामाजिक समरसता रतलाम विभाग की त्रैमासिक बैठक रविवार को रतलाम के हीरा पेलेस में आयोजित की गई। बैठक में आगामी महीनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई, साथ ही बीते तीन माह के कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में विभाग संगठन मंत्री अर्जुन जी गहलोत, विभाग मंत्री सौरभ जी चतुर्वेदी, विभाग संयोजक विनोद जी शर्मा, सामाजिक समरसता आयाम के प्रांत प्रमुख दीपक जी मकवाना एवं विभाग प्रमुख राहुल जी सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा में अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी का आह्वान

बैठक में संगठन मंत्री अर्जुन जी गहलोत ने बीते तीन माह में बजरंग दल द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी व्रत रूप में ली। उन्होंने बताया कि आगामी बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु योजना बनाई गई है। साथ ही अखंड भारत संकल्प दिवस के भव्य आयोजन पर भी चर्चा हुई।

 नशा मुक्ति और रक्तदान अभियानों पर विशेष जोर

विभाग मंत्री सौरभ जी चतुर्वेदी ने बताया कि बजरंग दल स्कूल और कॉलेज स्तर पर सक्रिय रूप से युवाओं के बीच कार्य कर रहा है। संगठन द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाकर युवाओं को देशभक्त और जागरूक नागरिक बनाया जा रहा है। इसके साथ ही रक्तदान अभियानों में भी बजरंग दल की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी भाग ले रहे हैं।

 सामाजिक समरसता को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य

प्रांत प्रमुख दीपक जी मकवाना ने सामाजिक समरसता विषयक आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि “समाज के अंतिम व्यक्ति तक समरसता का भाव पहुंचे, इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करना आवश्यक है।”

 तीनों जिलों से कार्यकर्ता रहे मौजूद

बैठक में रतलाम, जावरा व झाबुआ जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विभाग संयोजक राधेश्याम अंजना, राजाराम ओहरी, जिला संयोजक मुकेश व्यास, आशीष पोरवाल, संयोजक मुन्नू कुशवाह, आशु टाक, संदीप राठौर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।

इस बैठक की जानकारी जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल द्वारा दी गई।

Ratlam News: हत्या के बाद 8 घंटे में पकड़ाए आरोपी: रतलाम के दीनदयाल नगर में पुरानी रंजिश में चाकू मारकर की थी हत्या, 5 गिरफ्तार

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने महज 8 घंटे के भीतर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अमजद शेख की उसकी पत्नी राहत शेख द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अमजद पर पुराने रंजिश के चलते चाकू से कई वार किए गए थे। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 क्या है पूरा मामला?
दिनांक 29 जून 2025 को थाना दीनदयाल नगर में फरियादिया राहत शेख निवासी राजेन्द्र नगर, रतलाम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पति अमजद शेख (उम्र 40 वर्ष) पर पुरानी रंजिश को लेकर राजा घोषी, काशिम उर्फ गट्टु, हाशिम और अमन घोषी ने मिलकर चाकू से कई वार किए। गंभीर रूप से घायल अमजद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने तत्काल IPC की विभिन्न धाराओं सहित बीएनएस की धाराएं और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 498/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। मृत्यु होने पर धारा 103(1) जोड़ी गई।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष डावर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने 8 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. काशिम उर्फ गट्टु पिता फिरोज उर्फ हांडू खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर
  2. हाशिम पिता फिरोज उर्फ हांडू खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर
  3. राजा घोषी पिता मो. सलीम घोषी, उम्र 21 वर्ष, निवासी मराठों का वास
  4. अमन घोषी पिता आजाद घोषी, निवासी मौमिनपुरा
  5. फिरोज उर्फ हांडू खान पिता इशाक खान, उम्र 45 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर

पुलिस टीम की सराहना
इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी मनीष डावर, उपनिरीक्षक मुकेश सस्तिया, राकेश मेहरा, सउनि रमेशचन्द्र परमार, महिला प्रआर अर्चना बाथरी सहित आरक्षक हेमेन्द्र सिंह, संजय सिंह, सूर्यप्रसाद, दीपक, मकन परमार, सुनील डावर, हर्षल और मोहसिन का सराहनीय योगदान रहा।

Ratlam News: रेलवे पुलिया के नीचे हो रही थी MDMA ड्रग्स की डील, दो गिरफ्तार; 1.50 लाख की ड्रग्स बरामद

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्ती की गई ड्रग्स की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों से दो बाइक भी जप्त की गई हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

 मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि बन्नाखेड़ा रोड स्थित रेलवे पुलिया के नीचे परवेज खान नाम का व्यक्ति जावरा के शोयब उर्फ टीपू को MDMA ड्रग्स देने आने वाला है। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया।

 गिरफ्तार आरोपी –

  1. परवेज खान, पिता रईस खान पठान (उम्र 25), निवासी बाराखेड़ा, थाना पिपलौदा
  2. शोयब उर्फ टीपू, पिता मोहम्मद अय्यूब खान पठान (उम्र 25), निवासी अकब बिजलीघर, जावरा

जब्त सामग्री –

  • 12 ग्राम MDMA ड्रग्स, कीमत ₹1,50,000
  • दो मोटरसाइकिलें
    • हीरो स्प्लेंडर (MP43ZA1171), कीमत ₹30,000
    • सुपर स्प्लेंडर (MP43MJ3565), कीमत ₹30,000

थाने में NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और सप्लाई चैन की तलाश में जुटी है।

सराहनीय भूमिका निभाने वाली टीम –

थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, उनि. प्रताप सिंह भदौरिया, सउनि. हिरालाल चंदन, साइबर सेल से प्रआर मनमोहन शर्मा, प्रआर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार सहित कुल 12 से अधिक पुलिसकर्मियों और साइबर टीम रतलाम ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।

Ratlam News: रतलाम लिव-इन मर्डर केस: प्रेमी ने दिया धक्का, सिर में चोट से राधा की मौत; तेजराम गिरफ्तार

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम जिले के औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत जुलवानिया गांव के पास मिली महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। यह मामला प्रेम संबंधों में हुए विवाद और तनाव का निकला। मृतका की पहचान 32 वर्षीय राधाबाई के रूप में हुई, जिसकी मौत तेजराम नामक व्यक्ति द्वारा धक्का दिए जाने से हुई थी।

 7 साल से थे लिव-इन रिलेशन में, विवाद बना मौत की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि राधाबाई और तेजराम बीते 7-8 वर्षों से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। तेजराम पहले से शादीशुदा था और अब अपने परिवार के साथ रहना चाहता था, लेकिन राधाबाई उस पर लगातार साथ रहने का दबाव बना रही थी। इसी तनाव के चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। 26 जून को भी दोनों की तीखी बहस हुई, जिसके बाद तेजराम ने गुस्से में आकर राधाबाई को धक्का दे दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मोबाइल से हुई पहचान, पति नहीं प्रेमी निकला आरोपी

शव की पहचान एक मोबाइल फोन के ज़रिए हुई। शुरुआत में तेजराम को उसका पति माना जा रहा था, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि वह सिर्फ प्रेमी था। राधाबाई ने पहले अपने पति को छोड़कर तेजराम के साथ रहना शुरू किया था। घटना वाले दिन वह खुद तेजराम से मिलने भूरीरुंडी गांव जा रही थी, लेकिन रास्ते में बिरियाखेड़ी और मुंशीपाड़ा के बीच दोनों की मुलाकात में विवाद इतना बढ़ गया कि वह उसकी मौत का कारण बन गया।

कबूला जुर्म, BNS की धारा 103(1) में गिरफ्तारी

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, घटनास्थल की जांच और सख्ती से पूछताछ के बाद तेजराम ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस टीम की सक्रियता से सुलझा अंधा कत्ल

इस गंभीर मामले की तह तक पहुंचने में थाना प्रभारी गायत्री सोनी, एसआई ध्यानसिंह सोलंकी, अर्जुन खिंची, इमरान खान, पवन मेहता, कान्हा मेघवाल, बलवीर और मोहन चौहान की अहम भूमिका रही।