मामला कल रात हुए हत्याकांड का, करीब 1 घंटे से जारी है विरोध प्रदर्शन..
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत 80 फीट रोड पर हुई 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या के मामले में परिजनों में आक्रोश फुट चुका है। बुधवार सुबह 11 बजे साक्षी पेट्रोल पंप चौराहे पर परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक विरोध जारी था। परिजन व समाज के लोग हमला करने वाले सभी आरोपियों के मकान तोड़ने, फांसी देने व परिवार के भरण पोषण की मांग कर रहे है। मौके पर थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा, सीएसपी अभिनव बारंगे व तहसीलदार भी पहुंच चुके है। प्रदर्शन के कारण सैलाना रोड पर जाम लग गया है, जिससे आवागमन बाधित हो चुका है।
आपको बता दे मृतक बालक गरीब परिवार से था और इकलौता होने के साथ सबसे छोटा था, उससे बड़ी दो बहनें है। मृतक के पिता मजदूरी का कार्य करते है। परिजनों के अनुसार घटना के समय मृतक को फोन लगाकर किसी ने बुलाया और वह घर से कुछ सामान लाने का कहकर निकला था।

यह हुआ था कल रात घटनाक्रम :
16 वर्षीय विनोद पिता जगदीश पांचाल निवासी महेश नगर की मौत हो गई। मृतक विनोद घटनास्थल पर घायल अवस्था में था जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर 3-4 युवकों ने मिलकर विनोद के साथ चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया की वे एक दूसरे को जानते थे और सोशल मीडिया पर इनके बीच स्टोरी या पोस्ट को लेकर कुछ विवाद हुए थे। 2 – 3 दिन पहले भी इनका आपस में विवाद हुआ था, तब से आरोपी मृतक विनोद की तलाश कर रहा था। आरोपियों ने बताया कि घटना के समय आरोपी व मृतक दोनों 80 फिट रोड से गुजर रहे थे तभी इनकी कहासुनी हुई और विनोद पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से विवाद का मुख्य कारण पता लगाने में जुट गई है।