
थाने से महज 500 मीटर पर हुई वारदात, पुलिस ने 3 नाबालिग आरोपियों को किया राउंडअप
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत 80 फीट रोड पर चाकूबाजी में एक 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी गई। हमला करने वाले सभी आरोपी भी नाबालिग बताए जा रहे हैं, जिनकी उम्र 14 से 16 वर्ष बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुख्य आरोपी सहित दो अन्य को राउंडअप कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक बालक गरीब परिवार से था और इकलौता होने के साथ सबसे छोटा था, उससे बड़ी दो बहनें है। मृतक के पिता मजदूरी का कार्य करते है। परिजनों के अनुसार घटना के समय मृतक को फोन लगाकर किसी ने बुलाया और वह घर से कुछ सामान लाने का कहकर निकला था। सुबह अस्पताल से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9.30 बजे 80 फीट रोड पर चाकूबाजी की घटना हुई। जिसमें 16 वर्षीय विनोद पिता जगदीश पांचाल निवासी महेश नगर की मौत हो गई। मृतक विनोद घटनास्थल पर घायल अवस्था में था जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर 3-4 युवकों ने मिलकर विनोद के साथ चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया की वे एक दूसरे को जानते थे और सोशल मीडिया पर इनके बीच स्टोरी या पोस्ट को लेकर कुछ विवाद हुए थे। 2 – 3 दिन पहले भी इनका आपस में विवाद हुआ था, तब से आरोपी मृतक विनोद की तलाश कर रहा था। आरोपियों ने बताया कि घटना के समय आरोपी व मृतक दोनों 80 फिट रोड से गुजर रहे थे तभी इनकी कहासुनी हुई और विनोद पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से विवाद का मुख्य कारण पता लगाने में जुट गई है।
थाने से महज 500 मीटर की दूरी, ट्रेंड बढ़ा रहा अपराध :
चाकूबाजी जहां हुई वो घटनास्थल औद्योगिक थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है। पुलिस से बेख़ौफ इन नाबालिग आरोपियों ने पहले मृतक के साथ मारपीट की उसके बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया। पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर हुए विवादों ने संगीन अपराधों को जन्म दिया है। गैंगस्टर पर फिल्माये गए कई तरह के गाने ट्रेंड बने हुए। जिस पर युवा वर्ग रील व स्टोरी अपलोड कर अपराध की दुनियां में कदम रख रहे है। इसमें 14 से 17 वर्ष के नाबालिग युवा सबसे अधिक संख्या में है। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें युवतियां भी शामिल है। कई तरह के गैंगस्टर स्टाइल के डाइलोग है जिनमें मारने काटने की बात होती है और उस पर लिपसिंग कर रिल्स अपलोड किए जाते है। जिसके बाद शुरू होता है सोशल मीडिया पर पर्सनल वार और वह रील से रियल लाइफ में आ जाता है। ट्रेंड में फॉलोवर्स के साथ खुद को आगे व बड़ा दिखाने की होड़ मची हुई है। हैरानी की बात है कि सोशल मीडिया कच्ची उम्र में नाबालिग युवाओं को जुर्म के रास्ते पर धकेल रहा है। बच्चों का परिजनों की निगरानी से दूर मोबाइल चलाना ऐसी घटनाओं पर अंकुश ना लगने का बड़ा कारण बन रहा है।