प्राण प्रतिष्ठा आयोजन : 500 वर्षों की संघर्ष गाथा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का होगा एलईडी पर प्रसारण, गुड मॉर्निंग क्लब करेगा आयोजन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर शहर में एक अनूठा आयोजन किया जाएगा। नगर के गुड मॉर्निंग क्लब द्वारा बाजना बस स्टैंड चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अयोध्या राम मंदिर से जुड़े 500 वर्षों के इतिहास को डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा। इसके लिए आयोजकों ने बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है। यह डॉक्यूमेंट्री 2 घण्टे की बताई जा रही है।

आयोजकों ने बताया की 22 जनवरी पूरे विश्व का त्यौहार है। कई पीढ़ियों के बलिदान व संघर्ष के बाद आज यह अवसर हमें मिल रहा है। हमारी वर्तमान पीढ़ी को राम मंदिर पर मुगलों के आक्रमण से लेकर आज सुप्रीम कोर्ट की लड़ाई और फिर भव्य निर्माण तक  हुई इस 500 वर्षो की संघर्ष गाथा बताना बहुत जरूरी है। क्लब द्वारा 22 जनवरी की शाम 5 बजे से डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से लाइव संघर्ष गाथा दिखाई जाएगी। जिसके बाद 7 बजे महाआरती होगी। महाआरती के बाद भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा और महाप्रसादी का आयोजन शुरु किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर भगवान श्री राम की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

उत्साह अयोध्या का : राम भजन पर नन्हें बच्चों ने की स्केटिंग, लोगों ने देख कर लगाए जय श्री राम के नारे

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला को विराजमान किया जाना है। प्राण प्रतिष्ठा की धूम देशभर में है। गली – मोहल्ले व चौराहे  दीपावली से भी सुंदर सज कर तैयार हो चुके है। ऐसे में कई आयोजन देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक अनूठा आयोजन रतलाम शहर में हुआ। यहां घास बाजार चौराहे पर नन्हें बच्चों ने स्केटिंग की। यह स्केटिंग खास इसलिए थी क्योंकि यहां बच्चों ने भगवा ध्वज थामे हुआ था। बैकग्राउंड में राम भजन डीजे पर बज रहा था। 5 साल से लगाकर 15 साल के बच्चों ने करीब 30 मिनट तक स्केटिंग की। एक बालक के हाथ में प्राण प्रतिष्ठा का संदेश देता बैनर भी स्केटिंग के दौरान हाथों में थामा हुआ था।

देखिए वीडियो : स्केटिंग करते नन्हें बच्चे

स्केटिंग कोच नरेंद्र राव ने बताया की उन्हें लंबा समय स्केटिंग की कोचिंग करते हुए हो गया है। बच्चों ने खुद के मन से यह आयोजन करने की योजना बनाई। जिसके बाद उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए बच्चों के साथ तैयारी की। बड़ा हनुमानजी व बड़ा गोपालजी मंदिर समिति के साथ मिलकर इसका आयोजन किया गया। स्केटिंग के दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। स्केटिंग करने वाले बच्चों का सम्मान भी इस दौरान किया गया। नन्हें बच्चों का कहना था कि राम भगवान जब अयोध्या में विराजेंगे तो सभी दिवाली मनाएंगे।

मध्य भारत का सबसे बड़ा एजुकेशन व कैरियर एक्सपो, हजारों विद्यार्थियों का संवारेग भविष्य

विश्व के सर्टिफाइड करियर काउंसलर्स देंगे युवाओं को मुफ्त कॉउंसलिंग, इंदौर में होगा आयोजन

पब्लिक वार्ता – इंदौर,
अंकित परमार। मध्य भारत का एजुकेशन हब कहा जाने वाला इंदौर अब तक के सबसे बड़े एजुकेशन व कैरियर एक्सपो का साक्षी बनने जा रहा है। जिसमे विश्वभर के सर्टिफाइड करियर काउंसलर्स इंदौर में पढ़ रहे युवाओं को मुफ्त में करियर काउंसलिंग और गाइडेंस प्रदान करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में विश्व के 100 से अधिक यूनिवर्सिटी और कॉलेज आ रहे हैं जो विद्यार्थियों को 1 हजार से अधिक विश्व स्तरीय ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी और उनमें करियर बनाने के टिप्स देंगे। यह कार्यक्रम इंदौर के बास्केटबॉल परिसर में 10:30 से शाम 7:30 बजे तक आयोजित होगा। दी काउंसलिंग कैफे और कॉलेज एक्सप्लोरर जैसी नामी कंपनियां साथ आकर ये कार्यक्रम आयोजित करवा रही है।

विदेशों में नौकरी के साथ शिक्षा की देंगे टिप्स
कॉलेज एक्सप्लोर के फाउंडर अर्पणा जैन व सवीन जैन ने बताया की यह आयोजन शहर के स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा मिल सके इस उदेश्य से किया जा रहा है। बढ़ते तकनीक और ए.आई. के जमाने में हमारे बच्चे भी शामिल हो सके और इस कंपटीशन में दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके इसलिए कार्यक्रम किया जा रहा है। यह सेन्ट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एक्सपो होगा जिसमे देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी हिस्सा ले रहे है। जिसमे स्टूडेंट्स के लिए एक्सपर्ट द्वारा करियर काउंसलिंग, विदेशों में शिक्षा की टिप्स और स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी रखे गए है। स्टूडेंट अपनी क़ाबलियत के माध्यम से 50 से 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते है। साथ ही सर्टिफाइड करियर काउंसलर द्वारा अपने डाउट भी क्लियर कर सकेंगे। वहीं एजुकेशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके एक्सपर्ट और इंडियाज बिगेस्ट करियर गाइडेंस बुक सीरीज के लेखक आशीष गुप्ता, आईआईएम बेंगलोर के विवेक गुप्ता, मेन्टल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. चेतना बाजपाई द्वारा स्टूडेंट्स के लिए टॉक शो का आयोजन भी किया जा रहा है।