रतलाम में श्रीबाबा रामदेव जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। श्री मारू भांबी समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में श्री बाबा रामदेव जी का जन्म उत्सव मनाया गया। पहले दिन प्रसन्न परसाई और उनकी टीम ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जबकि दूसरे दिन चल समारोह शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ हाट की चौकी स्थित मंदिर पर पहुंचा। रतलाम शहर अध्यक्ष बद्रीलाल पुनवर ने ध्वज पूजन कर महाआरती की शुरुआत की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, युवा नेतृत्व मदन सोनी, पूर्व पार्षद एमआईसी सदस्य मंगल लोढ़ा, सुदीप पटेल, नवनिर्माण हिंद व्यायाम शाला के प्रमुख मनोज वर्मा उपस्थित थे।

समिति के उपाध्यक्ष झमक पडियार, सचिव रवींद्र गहलोत, कोषाध्यक्ष राजेश बोचा, सहकोषाध्यक्ष प्रभुलाल राठौड़, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी गोलू भुमारचा, पूर्व रतलाम शहर अध्यक्ष कन्हैयालाल बोका, दीपेश पडियार, जगदीश मातोरिया, दिनेश पडियार, महेश मकवाना, रमेश जोकचंद, रमेश कथिरिया, बाबूलाल जोकचंद, बहादुर सिंह खांबू, नंदकिशोर खांबू, दीपक बामनिया सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य, युवा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में सभी समाज जन उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने श्री बाबा रामदेव जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया और उनके जीवन और संदेशों को याद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग रहा।

भव्य शाही सवारी : बाबा महाकाल के साथ आए गजानंद भगवान, बजरंगबली ने मोहा मन

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। शहर के वृंदावन ग्रुप द्वारा दो मुंह की बावड़ी – पिपलचौक पर 10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत 7 सितंबर से होगी। इससे पहले ग्रुप द्वारा भगवान महाकाल की प्रतिकात्मक शाही सवारी निकाली गई। जिसमें पालकी में महाकाल का मुखोटा सबसे आगे चल रहा था। जिसे भक्तों ने अपने कंधों पर उठा रखा था। पालकी के पीछे सांवरिया सेठ जी की प्रतिकात्मक प्रतिमा रथ में विराजमान थी। सांवरिया सेठ के रथ के पीछे हाथी चल रहा था जिस पर भगवान महाकाल के मन महेश स्वरूप के दर्शन भक्तों ने किए।

ग्रुप द्वारा 15 फिट ऊंची गणेश प्रतिमा का नगर आगमन करवाया गया। जिसकी स्थापना विधि – विधान से 7 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी पर की जाएगी। इस प्रतिमा में बजरंगबली की गोद में श्रीगणेश विराजमान है। सवारी में बजरंगबली का स्वरूप लिए कलाकार ने सभी का मन मोहा। बजरंगबली द्वारा की जा रही तरह – तरह की नाट्य प्रस्तुति ने भक्तों को खूब आश्चर्य में डाला। शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शाही सवारी कॉलेज रोड दो मुंह की बावड़ी पर समाप्त हुई।

अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट पर विद्यार्थियों ने मनाया शिक्षक दिवस

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। शास्त्री नगर स्थित अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्साह मनाया। इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलीमा कुमावत ने बताया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों को मंगल तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। डॉ राकेश कुमावत ने विद्यार्थियों को शिक्षक की समाज में भूमिका से अवगत करवाया और बताया कि कैसे एक शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में आने वाली हर समस्या को आसान तरीके से हल कर सकता है।

संस्था के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने ढोल नगाड़ों के साथ शिक्षकों से केक कटवाए और उपहार भी दिए। इस अवसर पर सभी ने शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।