रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: पत्नी के अवैध संबंधों की शंका में उसकी गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह फैसला प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश निर्मल मंडोरिया की अदालत ने सुनाया। फैसले की खास बात यह रही की कोर्ट ने नाबालिग बेटे-बेटी के बयान पर सजा दी। साथ ही 5 हजार का अर्थदंड भी लगाया है। अभियोजन की पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक संजीव सिंह चौहान ने की।
क्या है मामला
अतिरिक्त लोक अभियोजक संजीवसिंह चौहान ने बताया कि घटना 13 अक्टूबर 2019 की है। मृतका नाजमीन की मां शहनाज (प्रतापगढ़ राजस्थान) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी का निकाह 15 साल पहले आरोपी अनीस कुरैशी निवासी बांसवाड़ा से हुआ था। आरोपी को पत्नी नाजमीन और मकान मालिक सलीम के अवैध संबंधों का शक था। इस कारण उनका अक्सर झगड़ा होता था। अनीस ने उसे फोन मर बताया था की मृतिका नाजमीन का रतलाम के हाट रॉड निवासी मकान मालिक सलीम से अवैध संबंध है। जिस पर दोनों को समझाया था। जिसके बाद उसे कॉल पर बेटी नाजमीन की हत्या की जानकारी मिली। जिसके बाद थाना स्टेशन रोड पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
कोर्ट में बेटी व बेटे ने बताया की घटना वाली रात झगड़े के दौरान मां नाजमीन ने कहा कि वह अनीस के साथ नहीं रहना चाहती और सलीम के साथ रहेगी। इससे गुस्साए अनीस ने नाजमीन का गला दबाकर हत्या कर दी।
18 गवाह हुए पेश
मृतका की बेटी और बेटे ने कोर्ट में बयान दिए कि उनके पिता ने गला दबाकर उनकी मां की जान ली। पड़ोसी ने भी घटना की पुष्टि की। अभियोजन पक्ष ने मामले में 18 गवाहों को पेश किया। साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर अदालत ने आरोपी अनीस कुरैशी को दोषी मानते हुए उम्रकैद और 5 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई। कोर्ट में 18 गवाह पेश किए गए। मृतक के नाबालिग बेटे और बेटी के बयान अहम माने गए। इन्होंने गला दबाकर हत्या करना बताया था। कोर्ट ने अनीस (40) पिता मोहम्मद शरीफ कुरैशी निवासी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा वर्तमान निवासी धबाईजी का वास रतलाम को हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा दी।
Daily Archives: 24/12/2024
Ratlam News: खेल चेतना मेला; खेलों के महाकुंभ का समापन, विजेताओं का सम्मान, महापौर और कलेक्टर ने थामा बल्ला
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वें खेल चेतना मेला का समापन सोमवार को हुआ। इस आयोजन में 18 अलग-अलग खेलों की स्पर्धाएं हुईं, जिनमें 10,000 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन पर नेहरू स्टेडियम में महापौर प्रहलाद पटेल और कलेक्टर राजेश बाथम ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। उन्होंने क्रिकेट मैदान पर बल्ला थामकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।

मुख्य खेल और विजेता
1. हॉकी
– बालक वर्ग: गुजराती समाज इंग्लिश मीडियम ने गुरु रामदास स्कूल को 6-2 से हराया।
– बालिका वर्ग: महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 4-0 से हराकर खिताब जीता।
– सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: बालक वर्ग में चिराग परमार और बालिका वर्ग में सलोनी खोईवाल।
2. वॉलीबॉल
– निर्णायक मुकाबले में हिमालया इंटरनेशनल ने न्यू तैय्यबी स्कूल को 2-0 से हराया।
– हिमालया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
3. फुटबॉल
– फाइनल: रेलवे स्कूल ने हिमालया इंटरनेशनल को 1-0 से हराया।
– सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: कार्तिक मंगल।
4. कबड्डी
– जूनियर वर्ग: उत्कृष्ट विद्यालय विजेता, उपविजेता सरस्वती शिशु मंदिर।
– सीनियर वर्ग: उत्कृष्ट विद्यालय विजेता, उपविजेता नाहर ग्लोबल।
– सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: जूनियर वर्ग में भूपेंद्र मकवाना और सीनियर वर्ग में अमन धाकड़।
5. खो-खो
– सीनियर बालक: जैन विद्या निकेतन विजेता, साईं श्री इंटरनेशनल उपविजेता।
– सीनियर बालिका: जैन स्कूल विजेता, साईं श्री इंटरनेशनल उपविजेता।
– सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: सीनियर बालक वर्ग में मनीष भाभर और बालिका वर्ग में पलक।

6. टेबल टेनिस
– बालक वर्ग: सेंट जोसेफ विजेता, चेतन्य टेक्नो उपविजेता।
– बालिका वर्ग: सेंट जोसेफ विजेता, गुरु तेग बहादुर उपविजेता।
– सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: बालक में अनमोल सोनी, बालिका में आयुषी गौड़।
7. शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता
– मिस्टर खेल चेतना मेला: साईं श्री अकादमी के यदुनंदन अवस्थी।
– अन्य खिताब: बेस्ट पोजर जतिन भारतीय, बेस्ट मस्कुलर जय कहार।
8. क्रिकेट
– गुरु तेग बहादुर एकेडमी विजेता और गुरु रामदास स्कूल उपविजेता।
– सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: वैदित्य राज सिंह देवड़ा।
इस आयोजन में खेल भावना, प्रतियोगिता और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। समिति ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Ratlam News: खेल चेतना मेला: जवाहर के प्रताप ने 30 किलो वर्ग कुश्ती में किया कमाल, सभी राउंड में जीत का लहराया परचम
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित खेल चेतना मेला अपने निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुका है। इस मेले में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में खासा जोश देखने को मिल रहा है।
खेल चेतना मेले के अंतर्गत आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रताप सिंह जाट ने 30 किलो वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि प्रताप सिंह जाट कुश्ती जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्व. नारायण पहलवान के पोते हैं।
प्रताप ने प्रतियोगिता के दौरान 30 किलो वर्ग में 4 मुकाबलों में जीत हासिल कर अपनी क्षमता का परचम लहराया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
प्रताप की इस शानदार जीत पर जवाहर व्यायामशाला परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने भी प्रताप के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
खेल चेतना मेला में खेलों का उत्साह चरम पर
खेल चेतना मेले में कुश्ती के साथ-साथ अन्य खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करता है, बल्कि युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है।
MP Weather: ठंड में मावठे की दस्तक; मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले गिरने की संभावना
भोपाल- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत अन्य जिलों में 24 से 28 दिसंबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर: बारिश और ओले की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यह सिस्टम उत्तर-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रहा है। इसका असर पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश दोनों हिस्सों में देखने को मिलेगा।
भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, विदिशा, सागर, दमोह और सतना जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।
इन जिलों में रहेगा बारिश का असर
मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, भिंड, दतिया, नरसिंहपुर, सतना, छतरपुर, पन्ना, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया शामिल हैं। इन जिलों में 28 दिसंबर तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
कोहरे का कहर जारी
बारिश के साथ-साथ प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। ग्वालियर, मुरैना और भिंड में सुबह से ही कोहरे की स्थिति बनी हुई है। ठंड बढ़ने से कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि भोपाल का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड?
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का असर खत्म होते ही प्रदेश में ठंडी हवाएं चलने लगेंगी, जिससे तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इसके बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू होने की संभावना है।
अगले 4 दिनों का मौसम का हाल
24 दिसंबर: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, खरगोन, विदिशा, गुना और अशोकनगर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अशोकनगर, निवाड़ी और छतरपुर में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
25 दिसंबर: ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, अशोकनगर और गुना में घना कोहरा छाया रह सकता है।
26 दिसंबर: इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर और गुना में हल्की बारिश का दौर रहेगा। इनमें से अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
27 दिसंबर: इस दिन मौसम का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा। भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में आंधी, बारिश और गरज-चमक का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, आगर-मालवा, नीमच, राजगढ़, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, जबलपुर, कटनी और उमरिया में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
27 दिसंबर को स्ट्रॉन्ग सिस्टम का अलर्ट
मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को प्रदेश में सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहने का अनुमान जताया है। इस दिन भोपाल और ग्वालियर समेत 21 जिलों में ओले गिरने और भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के महीने में प्रदेश में बारिश होना सामान्य है और पिछले 10 वर्षों से ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।
क्या करें सावधानियां?
1. बारिश और ओलावृष्टि के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें।
2. किसान अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी बरतें।
3. कोहरे में वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखें।