
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वें खेल चेतना मेला का समापन सोमवार को हुआ। इस आयोजन में 18 अलग-अलग खेलों की स्पर्धाएं हुईं, जिनमें 10,000 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन पर नेहरू स्टेडियम में महापौर प्रहलाद पटेल और कलेक्टर राजेश बाथम ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। उन्होंने क्रिकेट मैदान पर बल्ला थामकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।

मुख्य खेल और विजेता
1. हॉकी
– बालक वर्ग: गुजराती समाज इंग्लिश मीडियम ने गुरु रामदास स्कूल को 6-2 से हराया।
– बालिका वर्ग: महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 4-0 से हराकर खिताब जीता।
– सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: बालक वर्ग में चिराग परमार और बालिका वर्ग में सलोनी खोईवाल।
2. वॉलीबॉल
– निर्णायक मुकाबले में हिमालया इंटरनेशनल ने न्यू तैय्यबी स्कूल को 2-0 से हराया।
– हिमालया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
3. फुटबॉल
– फाइनल: रेलवे स्कूल ने हिमालया इंटरनेशनल को 1-0 से हराया।
– सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: कार्तिक मंगल।
4. कबड्डी
– जूनियर वर्ग: उत्कृष्ट विद्यालय विजेता, उपविजेता सरस्वती शिशु मंदिर।
– सीनियर वर्ग: उत्कृष्ट विद्यालय विजेता, उपविजेता नाहर ग्लोबल।
– सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: जूनियर वर्ग में भूपेंद्र मकवाना और सीनियर वर्ग में अमन धाकड़।
5. खो-खो
– सीनियर बालक: जैन विद्या निकेतन विजेता, साईं श्री इंटरनेशनल उपविजेता।
– सीनियर बालिका: जैन स्कूल विजेता, साईं श्री इंटरनेशनल उपविजेता।
– सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: सीनियर बालक वर्ग में मनीष भाभर और बालिका वर्ग में पलक।

6. टेबल टेनिस
– बालक वर्ग: सेंट जोसेफ विजेता, चेतन्य टेक्नो उपविजेता।
– बालिका वर्ग: सेंट जोसेफ विजेता, गुरु तेग बहादुर उपविजेता।
– सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: बालक में अनमोल सोनी, बालिका में आयुषी गौड़।
7. शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता
– मिस्टर खेल चेतना मेला: साईं श्री अकादमी के यदुनंदन अवस्थी।
– अन्य खिताब: बेस्ट पोजर जतिन भारतीय, बेस्ट मस्कुलर जय कहार।
8. क्रिकेट
– गुरु तेग बहादुर एकेडमी विजेता और गुरु रामदास स्कूल उपविजेता।
– सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: वैदित्य राज सिंह देवड़ा।
इस आयोजन में खेल भावना, प्रतियोगिता और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। समिति ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।