Ratlam News: गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का होगा सम्मान, पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया निर्णय

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गुर्जर समाज जिला रतलाम की नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को आयोजित की गई, जिसमें समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में समाज के हित में आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं पर चर्चा की गई।  

समाज के प्रवक्ता जयदीप गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी बसंत पंचमी के अवसर पर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शिक्षा, खेल और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवक-युवतियों को सम्मानित किया जाएगा।  

इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मार्च 2024 तक तहसील स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिससे समाज के संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।  

बैठक में समाज अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र सिराधना गुर्जर, राहुल धभाई, दयाराम गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर, अशोक गुर्जर, अरविंद गुर्जर, दिग्विजय धभाई, राजवीर गुर्जर, निलेश गुर्जर, दशरथ गुर्जर, सुनील गुर्जर, पवन गुर्जर, गोपाल गुर्जर और विशाल गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।  

गुर्जर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह:

तारीख: बसंत पंचमी (तारीख की घोषणा जल्द)  

स्थान: रतलाम  

उद्देश्य: समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और सम्मान देना।  

गुर्जर समाज की इस पहल से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और समाज के संगठन को मजबूती मिलेगी।  

Ratlam News: कामरेड माधवराव जी ट्रॉफी: एमपी पुलिस, रतलाम इंडियन और स्टार 11 ने दर्ज की शानदार जीत

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम के आईटीआई खेल परिसर में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में स्वर्गीय कन्हैयालाल जी गोमे की स्मृति में आयोजित कामरेड माधवराव जी ट्रॉफी के 26वें संस्करण का पांचवां दिन बेहद रोमांचक रहा। दिनभर खेले गए तीन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।  

पहला मैच: एमपी पुलिस बनाम बालाजी 11

पहले मैच में एमपी पुलिस की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बालाजी 11 को हराकर जीत दर्ज की। इस मैच के मुख्य अतिथि सीएसपी श्री सत्येंद्र घनघोरिया थे।  

स्पर्धा संयोजक भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अजय गोमे और संरक्षक श्रीनिवास राव जाधव पहलवान की उपस्थिति ने आयोजन को गौरव प्रदान किया। अंपायर की भूमिका में अशफाक और आकाश रहे, जबकि कमेंट्री गोविंद मालवीय ने की।  

दूसरा मैच: रतलाम इंडियन बनाम आपका अपने

दूसरे मुकाबले में रतलाम इंडियन ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए आपका अपने को पराजित किया। टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।  

तीसरा मैच: स्टार 11 बनाम सुपर स्ट्राइकर

तीसरे मैच में स्टार 11 ने शानदार खेल दिखाते हुए सुपर स्ट्राइकर को 54 रनों से मात दी। इस मैच के मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री शुभम गुर्जर थे। इस मौके पर ईश्वर राठौर और मोहन जटा भी उपस्थित रहे।  

अगले दिन के मुकाबले

प्रतियोगिता के छठे दिन का पहला मुकाबला प्रातः 9:30 बजे रतलाम ग्रामीण और रेड राइडर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच एमपी फोर्स और नई शुरुआत के बीच होगा।