Ratlam News: भगवान नेमीनाथ जिनबिंब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 10 से 15 जनवरी तक, तैयारियां जोरों पर

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री आदिनाथ कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन पारमार्थिक समिति के तत्वावधान में श्री तत्व लहर महिला मंडल व सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा 10 से 15 जनवरी तक भगवान नेमीनाथ दिगंबर जिनबिंब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में देशभर से समाजजन शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।  

प्रमुख अतिथि और विद्वानों का होगा आगमन

आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय बड़जात्या (इंदौर), उपाध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या, कोषाध्यक्ष मुकेश मोठिया, सचिव जिनेंद्र पाटनी, सहसचिव अंकित पाटनी ने बताया कि महोत्सव में शामिल होने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।  

महोत्सव में ख्याति प्राप्त विद्वान जैसे पंडित राजेंद्र कुमार जैन (जबलपुर), पंडित राजकुमार शास्त्री (उदयपुर), डॉ. मनीष जैन शास्त्री (मेरठ), पंडित विपिन शास्त्री (नागपुर), पंडित विवेक जैन (छिंदवाड़ा) और डॉ. सौरभ शास्त्री (इंदौर) उपस्थित रहेंगे। साथ ही, सुप्रसिद्ध हस्तियां सुशील कुमार जैन चक्रेश (कोलकाता) और श्री पदमकुमार पहाड़िया (इंदौर) भी शिरकत करेंगी।  

महोत्सव का छह दिवसीय कार्यक्रम

भगवान नेमीनाथ के पंच कल्याणक महोत्सव में विभिन्न धार्मिक गतिविधियां होंगी:  

– 10 जनवरी: भगवान के जन्म से छह माह पूर्व की पूर्व क्रिया।  

– 11 जनवरी: गर्भ कल्याणक।  

– 12 जनवरी: जन्म कल्याणक।  

– 13 जनवरी: तप कल्याणक।  

– 14 जनवरी: ज्ञान कल्याणक।  

– 15 जनवरी: मोक्ष कल्याणक।  

महोत्सव का आयोजन ऋषभ धाम सागोद में होगा।  

राम मोहल्ला में मंदिर निर्माण पूर्ण, सागोद में मान स्तंभ तैयार  

शहर के राम मोहल्ला में श्री आदिनाथ सीमंधर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। इसमें भगवान आदिनाथ की 61 इंची प्रतिमा सहित सीमंधर स्वामी, पार्श्वनाथ स्वामी और नेमीनाथ स्वामी की प्रतिमाएं प्रतिष्ठित की जाएंगी।  

सागोद स्थित ऋषभ धाम पर 36 फीट ऊंचे मान स्तंभ का निर्माण भी पूरा हो चुका है। मंदिर निर्माण में पंडित विवेक जैन (छिंदवाड़ा) और इंजीनियर विनोद निरखे (मलकापुर) का योगदान सराहनीय रहा।  

प्रतिष्ठा विधि का संचालन प्रतिष्ठाचार्य पंडित रजनी भाई दोशी करेंगे  

महोत्सव की प्रतिष्ठा विधियां प्रतिष्ठाचार्य पंडित रजनी भाई दोशी (हिम्मतनगर) की अगुवाई में होंगी। निर्देशन पंडित विराग शास्त्री (जबलपुर) करेंगे। सह प्रतिष्ठाचार्य के रूप में पंडित संजय शास्त्री (कोटा), डॉ. मनोज जैन और श्रेणिक जैन (जबलपुर) उपस्थित रहेंगे।  

भगवान नेमीनाथ के पंच कल्याणक महोत्सव में समाजजन के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभवों की अनूठी प्रस्तुति होगी।

Ratlam News: रतलाम स्थापना महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, मातृशक्ति करेगी शस्त्र कला का प्रदर्शन

रतलाम – पब्लिक वार्ता,

जयदीप गुर्जर। Ratlam News: बसंत पंचमी पर रतलाम स्थापना दिवस हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए रतलाम स्थापना महोत्सव समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हजारों की संख्या में मातृशक्ति शस्त्र कला का प्रदर्शन करने जा रही है। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। हाथीखाना स्थित राजपूत धर्मशाला में आयोजन समिति ने मातृशक्ति की बैठक आयोजित की। बैठक में बतौर अतिथि मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संरक्षक प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, संयोजक मुन्नालाल शर्मा, राजपूत समाज से राजेंद्र गोयल सहित समिति सचिव मंगल लोढ़ा उपस्थित थे। 

नगर सहकार्यवाह शैलेंद्रसिंह सोलंकी ने बैठक में कहा समाज को सही दिशा देने का काम सनातन धर्म ही करता है। बसंत पंचमी पर रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा तीन दिवसीय आयोजनों में नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति से शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन का जो निर्णय लिया है, वह सराहनीय है। वर्तमान के दौर में नारी अबला नहीं बल्कि सबला है। प्रत्येक महिला को अपनी बच्ची और पड़ोसी की बालिका को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शस्त्र कला में निपूर्ण करवाने का संकल्प आज इस मंच के माध्यम से लेना होगा।

बैठक में मंच पर मौजूद अतिथियों और विभिन्न धर्मों की महिलाओं को अपनी-अपनी बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शस्त्रज्ञान में निपूर्ण कराने का संकल्प दिलाया गया। समिति अध्यक्ष ने बैठक के शुरुआत में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। 

मां दुर्गा का रूप है नारी – प्रदीप उपाध्याय

भाजपा जिलाध्यक्ष एवं रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संरक्षक प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि नारी को सनातन समाज मां दुर्गा के रूप में पूजता है। 2 फरवरी को होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम में रतलाम की मातृशक्ति बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगी ऐसी उन्हें आशा नहीं बल्कि अपेक्षा है। नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए मातृशक्ति को अधिक से अधिक संख्या में शहर के अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण स्थलों पर मौजूद होकर शस्त्रज्ञान में निपूर्ण होकर अपना कौशल प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

संयोजक ने डाला कार्यक्रम पर प्रकाश

राजपूत धर्मशाला में आयोजित बैठक में रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संयोजक मुन्नालाल शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ रतलाम स्थापना महोत्सव के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने उद्बोधन में नारी शक्ति से आह्वान किया कि वह 2 फरवरी को नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम से पूर्व रतलाम में विभिन्न अखाड़ों के अलावा स्थानों पर प्रशिक्षण के लिए माताएं और बहनें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शस्त्रज्ञान में माहरत हासिल करें। इससे वह स्वयं आत्मनिर्भर होने के साथ 2 फरवरी को नेहरू स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अपने-अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगी।  

तीन दिवसीय कार्यक्रम पर नजर

रतलाम स्थापना महोत्सव समिति सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया महोत्सव की शुरूआत 1 फरवरी 2025 को रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी द्वारा स्थापित रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर शाम 7 बजे महाआरती व प्रसादी वितरण कर शुभारंभ किया जाएगा। 2 फरवरी को वीर विरांगना नारी शक्ति शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन दोपहर 2 बजे पोलोग्राउंड नेहरु स्टेडियम में होगा। 3 फरवरी को रतलाम स्थापना दिवस पर नगर निगम तिराहे पर स्थापित रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मिठाई वितरण व आतिशबाजी कर रतलाम राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में राजेंद्र अग्रवाल, रामबाबू शर्मा, राजेंद्र सिंह गोयल, गोपाल शर्मा के अलावा नारी शक्ति में श्रीमती अनीता कटारिया, पार्षद अनीता कटारा, दिव्या शर्मा, सपना त्रिपाठी, संगीता सोनी, राखी व्यास, सोनू नेका, वीणा सोनी, आशा दुबे, अमृता सोलंकी, मनस्वी चौहान, आशा उपाध्याय, ममता सोलंकी, राजकुमारी पंवार, सीमा देवड़ा, प्रीति सोलंकी, पुष्पा चौहान, भारती पाटीदार, रीना टांक, अनीता पाहूजा, श्रीमती ममता देवड़ा, शीतल चौहान, आशा भाटी, रंजना चौहान, पिंकी सिसोदिया, पुष्पेंद्र कुंवर सिसौदिया, साधना गेहलोत, मुस्कान कुंवर, राजश्री राठौर, अमृता राठौर, काजल कुंवर, शीतल पांचाल, ज्योति कुमावत, लक्ष्मी सोनगरा, प्रीति तोमर, वैशाली राणा, आशा बैरागी, भारती शर्मा, इंदुबाला, रेखा लाखन, रेखा जोशी, रजनी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां मौजूद थी। इसके अलावा समिति के गौरव त्रिपाठी, जनक नागल, राजेंद्र पाटीदार, सुशील सिलावट, गौरव मूणत, नरेंद्र श्रेष्ठ, राकेश पीपाड़ा, कृष्णा सोनी, धर्मेंद्र व्यास, रमेश पांचाल, रामचंदर डोई, भरत जैन, ईश्वर रजवाडिय़ा, मुरलीधर गुर्जर सहित सदस्य और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Ratlam News: जी.एन.एम. पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 में प्रवेश शुरू, राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग में सीटें उपलब्ध

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल द्वारा सत्र 2024-25 के लिए जी.एन.एम. (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। जिन विद्यार्थियों ने प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST & GNMTST) में भाग लिया है और न्यूनतम क्वालिफिकेशन अंक प्राप्त किए हैं, वे दिनांक 05 जनवरी 2025 तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से काउंसलिंग के लिए पंजीयन करा सकते हैं।  

राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग में 40 सीटों की मान्यता

राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य जगदीश डूके ने जानकारी दी कि सत्र 2024-25 के लिए संस्थान को जी.एन.एम. पाठ्यक्रम की 40 सीटों की मान्यता प्राप्त हुई है। इच्छुक विद्यार्थी काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

काउंसलिंग प्रक्रिया के प्रमुख चरण:

1. पंजीयन: 05 जनवरी 2025 तक।  

2. कॉलेज चॉइस फीलिंग: 06 जनवरी से 08 जनवरी 2025 तक।  

हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध

सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए राॅयल इंस्टीट्युट ऑफ नर्सिंग ने होटल गोल्डन टावर के सामने, महू रोड पर सिटी ऑफिस में हेल्प डेस्क स्थापित किया है। यहां विद्यार्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया और प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारी व मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।  

संपर्क करें:

अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी मो.नं. 9685082727 पर संपर्क कर सकते हैं या सिटी ऑफिस पर विजिट कर सकते हैं।  

Ratlam News: आईटीआई ग्राउंड में कल होगा माधव राव कॉमरेड ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: स्वर्गीय कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित माधव राव जी कॉमरेड ट्रॉफी का 26वां संस्करण आईटीआई ग्राउंड में जोरों-शोरों से जारी है। आज टूर्नामेंट के दसवें दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए।  

पहले मुकाबले में रिलायबल और SK11 आमने-सामने हुए, जिसमें रिलायबल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे मुकाबले में यंग ब्लड जावरा ने रतलाम ग्रामीण को हराकर अपनी जगह पक्की की।  

इसके बाद पहला सेमीफाइनल मुकाबला बाबू S11 और यंग ब्लड जावरा के बीच खेला गया, जो दर्शकों के बीच खासा रोमांचक रहा।  

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि आरोग्यं हॉस्पिटल के ओनर गौरव जी मूणत रहे। दूसरे मैच में यातायात डीएसपी अनिल कुमार रायकर और क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आशा राजीव जी रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इसके अलावा, समाजसेवी प्रेम वासन जी ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।  

समर्पित आयोजन समिति

स्पर्धा संरक्षक श्रीनिवास राव जी जाधव पहलवान और संयोजक भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अजय गोमे ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के कॉमेंटेटर गोविंद मालवीय और स्कोर टीम में विशाल हिरवे, मोहन जटा, राहुल मेघवाल, सोनू बटला, ईश्वर सिंह राठौड़, अखिलेश राव, अशफाक अली और आशीष राहुल की सक्रिय भागीदारी रही।  

कल होगा फाइनल मुकाबला

विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला कल आईटीआई ग्राउंड में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है।  

खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें।

Ratlam News: रतलाम मेडिकल कॉलेज में सेगमेंटल स्पाइनल एनेस्थीसिया का पहला सफल प्रयोग

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: सरकारी मेडिकल कॉलेज (DLNP GMC) में पहली बार सेगमेंटल स्पाइनल एनेस्थीसिया का सफल प्रयोग किया गया। यह प्रक्रिया जनरल सर्जरी टीम द्वारा किए गए एक्सप्लोरेटरी लैपरोटॉमी ऑपरेशन के दौरान की गई। एनेस्थीसिया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. योगेश तिलकर और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उत्सव शर्मा ने एचओडी एवं प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र डावर के मार्गदर्शन में इस प्रक्रिया को अंजाम दिया।  

इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में टी7-टी8 स्तर पर सेगमेंटल स्पाइनल एनेस्थीसिया दिया गया, जिसमें हाइपरबारिक बुपिवाकेन और आइसोबारिक लेवो बुपिवाकेन का संयोजन किया गया। एनेस्थीसिया टीम में डॉ. अंशुमान दत्ता (सीनियर रेजिडेंट), डॉ. भरत और उनकी टीम ने भी सराहनीय योगदान दिया। मरीज और उनके परिजनों ने डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद व्यक्त किया।  

सर्जरी टीम की भूमिका  

यह सर्जरी जनरल सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. नीलम चार्ल्स, डॉ. विक्रम मुजाल्दे, डॉ. अनिल डावर और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक पूरी की।  

प्रबंधन की सराहना  

कॉलेज की डीन प्रोफेसर डॉ. अनीता मुथा और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप मिश्रा ने पूरी एनेस्थीसिया और सर्जरी टीम के प्रयासों की प्रशंसा की।  

यह कदम रतलाम मेडिकल कॉलेज के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है और भविष्य में मरीजों के लिए आधुनिक व उन्नत उपचार की संभावनाओं को प्रोत्साहित करेगा।  

Ratlam News: 26वें माधवराव जी कॉमरेड ट्रॉफी टूर्नामेंट के आठवें दिन के मुकाबले: शेरानी, जावरा और रॉयल बॉयज़ के बीच शानदार खेल प्रदर्शन

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: स्व. श्कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित 26वें माधवराव जी कॉमरेड ट्रॉफी टूर्नामेंट के आठवें दिन आईटीआई ग्राउंड पर तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। 

पहला मुकाबला जीआरपी और शेरानी के बीच हुआ, जिसमें शेरानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य दिया। जीआरपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को 39 गेंदों में हासिल कर लिया और जीत दर्ज की।  

दूसरा मुकाबला जावरा और रॉयल बॉयज़ के बीच खेला गया। यह हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा, जिसमें जावरा ने 122 रनों का लक्ष्य रखा। रॉयल बॉयज़ ने संघर्ष किया, लेकिन जावरा की टीम ने शानदार गेंदबाजी के साथ 30 रनों से जीत हासिल की।  

दिन का तीसरा और अंतिम मुकाबला जावरा और शेरानी के बीच हुआ। शेरानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे जावरा ने सिर्फ 7 ओवरों में पूरा कर लिया। शेरानी को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।  

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई टूर्नामेंट की गरिमा

आज के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जी तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल जी जाधव और संजय जी जाट रहे। दूसरे मुकाबले के मुख्य अतिथि निगम अध्यक्ष मनीष  शर्मा, वरिष्ठ पार्षद एवं MIC सदस्य दिलीप गांधी, पार्षद भगत सिंह भदौरिया और विशाल शर्मा रहे।  

स्पर्धा संरक्षक: श्रीनिवास राव जी जाधव पहलवान  

संयोजक: भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अजय गोमे  

कॉमेंटेटर: गोविंद मालवीय  

स्कोरर: विशाल हिरवे, मोहन जटा, राहुल मेघवाल, सोनू बटला, ईश्वर सिंह राठौड़, अखिलेश राव, अशफाक अली, आशीष और राहुल।  

कल के मुकाबले:

– पहला मुकाबला स्टार 11 बनाम रतलाम ग्रामीण

– दूसरा मुकाबला MP4S बनाम श्री 11

– तीसरा और अंतिम मुकाबला **बाबूस रतलाम इंडियन बनाम श्री 11

टूर्नामेंट का रोमांच हर दिन बढ़ रहा है, और दर्शकों में मुकाबलों को लेकर उत्साह चरम पर है।