Ratlam News: परीक्षा पे चर्चा’ पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 23 जनवरी को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली के तत्वावधान में ‘परीक्षा पे चर्चा’ विषय पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए प्रेरणादायक अभियान का हिस्सा है।  

प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय और सीबीएसई से संबद्ध 16 माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।  

विजेता प्रतिभागी:

– आध्या उपाध्याय (गुरु तेग बहादुर एकेडमी)  

– वेदांत सिंह (सेंट जोसेफ)  

– अक्षय भारती (जेएनवी कालूखेड़ा)  

– इशा कलवाडिया (जेएनवी आलोट)  

– लोरी कुंवर (साईं श्री इंटरनेशनल एकेडमी)  

– आहना हीरे (केंद्रीय विद्यालय रतलाम)  

निर्णायक मंडल में प्रीति लांबा (एकलव्य आवासीय विद्यालय), गणेश लालसिंह (जेएनवी कालूखेड़ा), हर्ष माथुर और तृप्ति पटेल (जेएनवी आलोट) शामिल रहे।  

कार्यक्रम की विशेषताएं:

प्रतियोगिता का समन्वयन कार्यक्रम प्रभारी संघमित्रा सोनी (कला शिक्षिका, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, रतलाम) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्मित ‘भारत हैं हम’ सीरीज के चयनित एपिसोड प्रदर्शित किए गए। इसके बाद क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी ज्ञान और तर्कशक्ति का प्रदर्शन किया।  

पुरस्कार और सम्मान:

विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार, प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘एक्जाम वॉरियर्स’ और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।  

विद्यालय के प्राचार्य राम दयाल चंदेल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना और उन्हें तनावमुक्त होकर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है।  

Ratlam News: महापौर ने स्वास्थ्य अमले पर लगाया जुर्माना, प्रतिबंधित पॉलीथीन उपयोग पर सख्ती

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के अभियान के तहत महापौर प्रहलाद पटेल ने नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 45 में प्रतिबंधित डिस्पोजल और पॉलीथीन का उपयोग पाए जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, झोन प्रभारी तरुण राठौड़ और वार्ड प्रभारी सुनील गौरन पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।  

महापौर ने जानकारी दी कि 16 जनवरी को आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि किसी भी क्षेत्र में प्रतिबंधित डिस्पोजल या पॉलीथीन का निर्माण या उपयोग पाए जाने पर संबंधित अधिकारी और प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। निर्देश के बावजूद निरीक्षण के दौरान वार्ड 45 में इस नियम का उल्लंघन पाया गया, जिसके परिणामस्वरूप जुर्माना लगाया गया।  

अमानक पॉलीथीन उपयोग करने वाले दुकानदारों पर भी जुर्माना

महापौर के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने उंकाला रोड, दिलीप नगर और अशोक नगर में छापेमारी की। इस दौरान 5 दुकानदारों से 8 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन और डिस्पोजल सामग्री जब्त की गई।  

कार्रवाई के तहत भारत और चिलीज रेस्टोरेंट पर 500-500 रुपये, जबकि शिवा, बादल और लखन नामक दुकानदारों पर 250-250 रुपये का जुर्माना लगाया गया।  

इस अभियान में दल प्रभारी राजेंद्रसिंह पवार, राकेश शर्मा, कृष्णा बैरागी और सुनील बैरागी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। महापौर ने नगरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग न करें।