
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 23 जनवरी को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली के तत्वावधान में ‘परीक्षा पे चर्चा’ विषय पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए प्रेरणादायक अभियान का हिस्सा है।

प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय और सीबीएसई से संबद्ध 16 माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
विजेता प्रतिभागी:
– आध्या उपाध्याय (गुरु तेग बहादुर एकेडमी)
– वेदांत सिंह (सेंट जोसेफ)
– अक्षय भारती (जेएनवी कालूखेड़ा)
– इशा कलवाडिया (जेएनवी आलोट)
– लोरी कुंवर (साईं श्री इंटरनेशनल एकेडमी)
– आहना हीरे (केंद्रीय विद्यालय रतलाम)
निर्णायक मंडल में प्रीति लांबा (एकलव्य आवासीय विद्यालय), गणेश लालसिंह (जेएनवी कालूखेड़ा), हर्ष माथुर और तृप्ति पटेल (जेएनवी आलोट) शामिल रहे।
कार्यक्रम की विशेषताएं:
प्रतियोगिता का समन्वयन कार्यक्रम प्रभारी संघमित्रा सोनी (कला शिक्षिका, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, रतलाम) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्मित ‘भारत हैं हम’ सीरीज के चयनित एपिसोड प्रदर्शित किए गए। इसके बाद क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी ज्ञान और तर्कशक्ति का प्रदर्शन किया।
पुरस्कार और सम्मान:
विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार, प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘एक्जाम वॉरियर्स’ और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
विद्यालय के प्राचार्य राम दयाल चंदेल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना और उन्हें तनावमुक्त होकर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है।