Ratlam News: गुर्जर समाज जावरा तहसील अध्यक्ष पद पर बलवंत सिंह गुर्जर की नियुक्ति

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:  गुर्जर समाज, जिला रतलाम को संगठित करने और समाज हितैषी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बलवंत सिंह गुर्जर को जावरा तहसील अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।  

यह नियुक्ति गुर्जर समाज, रतलाम के जिला अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र गुर्जर द्वारा की गई। उन्होंने विश्वास जताया कि बलवंत सिंह गुर्जर समाज की एकता, विकास और कल्याण के लिए प्रभावी कार्य करेंगे।  

गुर्जर समाज संगठनात्मक विकास और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है, और यह नियुक्ति समाज को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  

– देवेंद्र सिराधना गुर्जर

(एडवोकेट)  

जिला अध्यक्ष, गुर्जर समाज, रतलाम  

Ratlam Trophy 2025: सातवें दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले, बाबुस ने ब्रदर्स को 43 रनों से हराया  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: शहर के दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में रतलाम ट्रॉफी 2025 के सातवें दिन शानदार तीन मुकाबले खेले गए। यह आयोजन अक्षय संघवी (एमआईसी सदस्य व भाजपा पार्षद) मित्र मंडल के तत्वावधान में किया जा रहा है।  

पहले और दूसरे मैच के मुख्य अतिथि सर्वब्राह्मण महासभा के पदाधिकारीगण रहे, जिनमें अध्यक्ष नरेंद्र जोशी, शांतिलाल शर्मा, नवदीप शर्मा, मनीष उपाध्याय, नरेंद्र त्रिवेदी शामिल थे। वहीं, दूसरे मैच में सकल जैन श्री संघ के प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे। तीसरे मैच में अतिथि के रूप में श्री निमेष व्यास, गौरव अजमेर, रितेश नाथ, नीलेश पटेल, फैयाज मंसूरी शामिल हुए।  

पहला मैच बाबुस बनाम ब्रदर्स  

पहले मुकाबले में बाबुस ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबुस ने 10 ओवर में 114 रन बनाए। जवाब में ब्रदर्स की टीम 71 रन ही बना सकी और इस तरह बाबुस ने 43 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में अजय मालाकार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, जिनको एलईडी समिति द्वारा सम्मानित किया गया।  

दूसरा मैच रतलाम इंडियन बनाम मां अंबे  

दूसरे मैच में रतलाम इंडियन और मां अंबे की टीमें आमने-सामने थीं। रतलाम इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।  

इस दौरान आयोजन समिति के हितेश बरमेचा, ओम जाट, पियूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया, ऋषभ जैन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित रहे।  

कल के मुकाबले (11 फरवरी 2025)  

रात्रिकालीन मुकाबलों में तीन रोमांचक मैच खेले जाएंगे—  

1. आर एम 11 बनाम रतलाम ग्रामीण  

2. अंबर बनाम जीटी ट्रेडर्स  

3. एमपी पुलिस बनाम रिलायबल  

रतलाम ट्रॉफी 2025 में रोमांचक मुकाबले जारी हैं और दर्शकों का उत्साह देखने लायक है। उक्त जानकारी ओम जाट और पियूष कप्तान ने दी।

MP News: रतलाम रेल मंडल के 54 अधिकारी व कर्मचारी इस समय महाकुंभ में; सिंहस्थ के लिए अभी से तैयारियां, टीम भेजकर समझेंगे प्रयागराज कुंभ का मैनेजमेंट मॉडल

महाकुंभ में रतलाम रेल मंडल ने निभाई अहम भूमिका – DRM अश्विनी कुमार

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: कुंभ मेले के दौरान रेलवे परिचालन और यात्री सुविधाओं के प्रबंधन को बेहतर ढंग से सुचारू रखने में अब तक रतलाम रेल मंडल सफल रहा है। आगामी सिंहस्थ में रतलाम मंडल प्रयागराज में लागू किए गए रेल प्रबंधन मॉडल को अपनाएगा। इसके लिए रतलाम मंडल से एक विशेष टीम प्रयागराज भेजी जाएगी, जो वहां की व्यवस्थाओं का अध्ययन करेगी और उज्जैन सिंहस्थ में उसी तरह की और उससे बेहतर व्यवस्थाएं लागू की जाएगी।  

रतलाम डीआरएम अश्वनी कुमार ने सोमवार को मंडल कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में यह जानकारी दी। इस दौरान एडीआरएम अशफ़ाक़ अहमद भी मौजूद रहे। डीआरएम कुमार ने बताया कि प्रयागराज में 9 फरवरी को यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 8 स्टेशनों से 330 ट्रेनें चलाईं, जिससे 12.5 लाख यात्रियों को सुविधा मिली। 10 फरवरी को भी 130 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया।  

रतलाम मंडल से भी कुंभ के लिए रेल रैक भेजे गए हैं और 4 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। साथ ही, विशेष प्रबंधों के लिए 54 रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों की एक टीम प्रयागराज भेजी गई है। रतलाम रेल मंडल ने उज्जैन सिंहस्थ को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी  हैं। इस संबंध में कमर्शियल, इंजीनियरिंग आदि प्रमुख विभाग की टीम समेत अन्य अधिकारी प्रयागराज जाकर वहां की व्यवस्थाओं का अध्ययन करेंगे।  

डीआरएम ने यह भी बताया कि उज्जैन सिंहस्थ में कुंभ की तरह ही ट्रेनों के संचालन और यात्री सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया जाएगा, जिससे देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर रेल सुविधा मिल सके। इस मौके पर रतलाम स्टेशन से जुड़ी यात्री सुविधाओं की जानकारी भी साझा की गई।

Mahakumbh 2025: भारतीय रेलवे युद्धस्तर पर जुटा, अब तक 12.5 लाख श्रद्धालु पहुंचे अपने गंतव्य

प्रयागराज- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए भारतीय रेलवे पूरी क्षमता से कार्य कर रहा है। माघी पूर्णिमा के अगले अमृत स्नान से पहले रेलवे द्वारा प्रयागराज क्षेत्र के आठ स्टेशनों से तीर्थयात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रेलवे ने रविवार को 330 ट्रेनों का संचालन किया, जबकि आज दोपहर 3 बजे तक 201 ट्रेनें यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा चुकी हैं।  

रेलवे का द्रुत गति से संचालन, हर चार मिनट में एक ट्रेन रवाना  

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि भीड़ कम नहीं हो रही है, लेकिन भारतीय रेलवे हर चार मिनट में एक ट्रेन चलाकर यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित कर रहा है।  

रेलवे ने स्पष्ट किया कि प्रयागराज क्षेत्र के आठ प्रमुख स्टेशन – प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूसी – पूरी क्षमता से संचालित हो रहे हैं। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए रेलवे अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।  

 एक ट्रेन में औसतन 3780 यात्री, प्रयागराज संगम स्टेशन रहेगा बंद  

रेलवे के अनुसार, प्रत्येक ट्रेन में औसतन 3780 यात्री यात्रा कर रहे हैं, जिससे साफ पता चलता है कि श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बनी हुई है। वहीं, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अमृत स्नान से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक बंद रखना एक नियमित प्रक्रिया है, जिसे प्रयागराज जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लागू किया गया है।  

सीसीटीवी निगरानी और मीडिया से सही जानकारी प्रसारित करने की अपील  

रेल भवन के वॉर रूम से रेलवे के सभी स्टेशनों की सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की जा रही है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने मीडिया और जनता से अपील की कि वे प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों के संचालन में बाधा से जुड़ी किसी भी भ्रामक खबर पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य जांचना चाहे, वह आठों स्टेशनों पर जाकर सच्चाई देख सकता है, जहां महाकुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जा रहा है।  

माघी पूर्णिमा और आगे आने वाले स्नानों को ध्यान में रखते हुए रेलवे पूरी तरह से मुस्तैद है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी गलत सूचना से बचें और नवीनतम जानकारी के लिए रेलवे के आधिकारिक स्रोतों का ही अनुसरण करें।  

महाकुंभ में रेलवे की अब तक की उपलब्धियां  

– 12.5 लाख यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया  

– 330 ट्रेनों का रविवार को संचालन  

– आज दोपहर 3 बजे तक 201 ट्रेनें रवाना  

– हर 4 मिनट में एक ट्रेन का संचालन  

– 8 प्रमुख रेलवे स्टेशन पूरी क्षमता से चालू  

यात्रियों से अपील  

भारतीय रेलवे तीर्थयात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर और सूचना केंद्रों से सही जानकारी प्राप्त करें और किसी भी अफवाह से बचें।