Indian Railway: गुजरात में रेलवे परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

अहमदाबाद- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Indian Railway: रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के अहमदाबाद, आणंद और दाहोद रेलवे स्टेशनों का दौरा कर विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चरल परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट और दाहोद में नए 9000 HP लोकोमोटिव निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया।  

अहमदाबाद स्टेशन पुनर्विकास कार्य तेज़ी से जारी  

रेल मंत्री अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां चल रहे पुनर्विकास कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद स्टेशन को स्थानीय विरासत और आधुनिक संरचना के संयोजन से विकसित किया जा रहा है। रेलवे ट्रैक के ऊपर कॉनकोर्स रूफ प्लाजा बनाया जाएगा, जिसमें यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी।  

स्टेशन को मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जोड़ा जा रहा है, जिसमें बुलेट ट्रेन टर्मिनल, मेट्रो और बस रैपिड ट्रांसपोर्ट (BRT) का एकीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालूपुर आरओबी और सारंगपुर आरओबी को जोड़ने के लिए एक एलिवेटेड रोड नेटवर्क भी तैयार किया जा रहा है, जिससे मौजूदा सड़क नेटवर्क का सतही क्षेत्र दोगुना हो जाएगा।  

वैष्णव ने कहा कि गुजरात में रेलवे के लिए इस वर्ष 17,155 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जो 2009-14 की तुलना में 29 गुना अधिक है।  

 आणंद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट और रेलवे विकास कार्यों का निरीक्षण  

रेल मंत्री आणंद रेलवे स्टेशन भी पहुंचे, जहां उन्होंने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (OSOP) स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गुजरात में 2014 के बाद से 1000 से अधिक रेल ओवर ब्रिज और रेल अंडर ब्रिज बनाए गए हैं, जबकि 3,144 किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया है।  

उन्होंने बुलेट ट्रेन परियोजना के ट्रैक निर्माण बेस का भी दौरा किया और श्रमिकों से मुलाकात कर उनके योगदान की सराहना की। वैष्णव ने कहा कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का कार्य पूरा हो चुका है, जिससे पोर्ट कनेक्टिविटी में वृद्धि हुई है।  

 दाहोद में देश के सबसे शक्तिशाली लोकोमोटिव का निरीक्षण  

रेल मंत्री दाहोद स्थित लोकोमोटिव रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप पहुंचे, जहां उन्होंने 9000 HP डब्ल्यूएजी लोकोमोटिव के नवविकसित प्रोटोटाइप का निरीक्षण किया। यह लोकोमोटिव मेक इन इंडिया पहल के तहत निर्मित किया गया है और इसमें कवच तकनीक सहित कई उन्नत सुविधाएं मौजूद हैं।  

उन्होंने कहा कि जल्द ही 9000 HP लोकोमोटिव का निर्यात शुरू होगा, जिससे दाहोद एक वैश्विक पहचान बनाएगा। वर्कशॉप ने स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर दिए हैं, और इसका उद्घाटन जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।  

 गुजरात में रेलवे के ऐतिहासिक विकास कार्य जारी  

रेल मंत्री ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गुजरात के 87 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे विकास कार्यों की गति बढ़ाई जा रही है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलें और परिवहन प्रणाली अधिक कुशल बने।  

इस दौरे में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा स्थानीय सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।  

Ratlam News: मुख्य टिकट निरीक्षक यशवंत पावेचा और नरसिंह मकवाना को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।Ratlam News: मुख्य टिकट निरीक्षक यशवंत पावेचा और नरसिंह मकवाना के सेवानिवृत्ति अवसर पर टिकट चेकिंग वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर दोनों अधिकारियों को दीर्घकालिक सेवाओं और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र, मेडल, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।  

समारोह के दौरान उपस्थित स्टाफ सदस्यों ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। इस अवसर पर चेकिंग स्टाफ के मोहन जोशी, राकेश यादव, बनवारीलाल मीणा, इरफान शेख, मुनेश मीणा, प्रदीप पाटिल, रविंद्र बघेल, इंद्रजीत सोलंकी, रमेश गुर्जर, सादिक शेख और मनोज खरे सहित कई सदस्य मौजूद रहे।  

कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह गौतम ने अपने रोचक अंदाज में किया, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। सभी ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके योगदान को यादगार बताया।