
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क।Ratlam News: मुख्य टिकट निरीक्षक यशवंत पावेचा और नरसिंह मकवाना के सेवानिवृत्ति अवसर पर टिकट चेकिंग वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर दोनों अधिकारियों को दीर्घकालिक सेवाओं और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र, मेडल, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान उपस्थित स्टाफ सदस्यों ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। इस अवसर पर चेकिंग स्टाफ के मोहन जोशी, राकेश यादव, बनवारीलाल मीणा, इरफान शेख, मुनेश मीणा, प्रदीप पाटिल, रविंद्र बघेल, इंद्रजीत सोलंकी, रमेश गुर्जर, सादिक शेख और मनोज खरे सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह गौतम ने अपने रोचक अंदाज में किया, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। सभी ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके योगदान को यादगार बताया।