Ratlam News: राजा रघुवंशी हत्याकांड: शिलॉन्ग एसआईटी ने रतलाम में की छानबीन, पिस्टल और लैपटॉप की तलाश जारी

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शिलॉन्ग में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी एसआईटी ने ब्रोकर कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार दोपहर टीम ने रतलाम स्थित उसके ससुराल में दबिश दी। इस दौरान शिलोम की पत्नी और साली भी मौजूद थीं। छानबीन के दौरान पुलिस ने एक बैग जब्त किया है, जिसमें लैपटॉप होने की संभावना जताई जा रही है।

शिलोम के ससुराल में एक घंटे तक तलाशी

शिलॉन्ग पुलिस दो गाड़ियों में सवार होकर दोपहर 3 बजे रतलाम की मंगलमूर्ति कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंची। यह मकान शिलोम के ससुर मनोज गुप्ता का है, जो म्यूचुअल फंड का काम करते हैं। बताया गया कि पिछले 10 से 15 दिनों से यह मकान बंद पड़ा था। टीम ने करीब एक घंटे तक तलाशी ली और फिर शिलोम को अपने साथ लेकर इंदौर रवाना हो गई। हालांकि, उसकी पत्नी और साली को साथ नहीं ले जाया गया।

इंदौर में भी रातभर चली जांच

शनिवार देर रात एसआईटी की टीम इंदौर पहुंची थी। यहां महालक्ष्मी नगर स्थित शिलोम के घर की इंदौर क्राइम ब्रांच के सहयोग से तलाशी ली गई। करीब आधे घंटे तक चली इस कार्रवाई में कई दस्तावेजों की जांच की गई। एसआईटी को शक है कि सोनम के काले बैग से गायब आभूषण शिलोम ने ही छिपा रखे हैं। इन्हीं की तलाश में पहले इंदौर और फिर रतलाम में छानबीन की गई।

लोकेंद्र समेत तीनों आरोपित 6 दिन की रिमांड पर

इससे पहले गुरुवार को एसआईटी ने बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर, ब्रोकर शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को इंदौर से हिरासत में लेकर शिलॉन्ग पहुंचाया। कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को 6 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

सबूत मिटाने और छेड़छाड़ के आरोप

हत्या के बाद सोनम इंदौर में जिस फ्लैट में रुकी थी, वह फ्लैट लोकेंद्र तोमर की बिल्डिंग में था। शिलोम ने ही यह बिल्डिंग लीज पर ली थी और फ्लैट विशाल चौहान को किराए पर दिया गया था। शिलोम को जब इस बात का पता चला कि सोनम वही रुकी थी, तो उसने लोकेंद्र को सूचित किया। लोकेंद्र ने फ्लैट से बैग हटाने और उसमें रखे रुपये व पिस्टल लेकर वापस लौटने की बात मानी है। शिलोम ने बाद में सोनम का बैग जलाने की बात भी स्वीकार की है।

नाले से बरामद हुई पिस्टल

एसआईटी की पूछताछ में शिलोम ने पहले दावा किया था कि पिस्टल लोकेंद्र के पास है, लेकिन बाद में उसने बताया कि पिस्टल और लैपटॉप को उसने इंडस्ट्री हाउस के पास नाले में फेंक दिया था। बाद में तलाशी के दौरान पुलिस को थैली में बंद पिस्टल बरामद हुई।

एफएसएल टीम को घटनास्थल से जली हुई सिम और अन्य जरूरी सामान भी मिले हैं। अब शिलोम और अन्य आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram