रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रतलाम नगर की बैठक आज होटल उजाला पैलेस में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल के प्रांत संयोजक नितिन जी पाटीदार ने की। बैठक में आगामी 16 मार्च से 28 मार्च तक चलने वाले “Join बजरंग दल अभियान” एवं 29 मार्च को इंदौर में आयोजित होने वाले “बजरंग दल शौर्य कुंभ” को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

शौर्य कुंभ में प्रदेशभर से एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है, जिसमें रतलाम से भी 2000 कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक में विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत, विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, जिला अध्यक्ष राधेश्याम रावल, जिला मंत्री गौरव शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी
विभाग संयोजक विनोद शर्मा
सह संयोजक राजा राम ओहरी
जिला सह मंत्री अक्षय गोमें
जिला संयोजक मुकेश व्यास
सह संयोजक आशु टांक, मुन्नू कुशवाह
जिला विशेष संपर्क प्रमुख मनोज पवार
जिला गो रक्षा प्रमुख योगेश चौहान
सत्संग प्रमुख संजय शर्मा
साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौड़
जिला विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा
सह साप्ताहिक प्रमुख शुभम शर्मा
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जयसवाल, रिक्की सेन
बैठक में नगर के चारों प्रखंडों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक की जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जयसवाल ने दी।