Ratlam News: श्री मारू भांबी समाज रतलाम: ऐतिहासिक चुनाव में झमक पडियार बने अध्यक्ष, 98% मतदान दर्ज  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री मारू भांबी समाज, रतलाम शहर अध्यक्ष पद के लिए बेलेट पेपर के माध्यम से ऐतिहासिक चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें झमक पडियार को समाज का नया अध्यक्ष चुना गया। इस चुनाव में समाज के दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था।  

मतदान की प्रक्रिया समाज के बाबा रामदेव जी मंदिर परिसर में आयोजित की गई, जहां समाजजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रिकॉर्ड 98% मतदान दर्ज किया गया। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए पूर्व अध्यक्ष बद्रीलाल पुनवर और बगदीराम मदेल ने निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाई।  

नवनिर्वाचित अध्यक्ष झमक पडियार का कार्यकाल तीन वर्षों का रहेगा, जिसमें वे समाज के विकास और संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे। समाज में इस ऐतिहासिक चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला और नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा।  

समाज के इस ऐतिहासिक चुनाव से यह स्पष्ट है कि समाजजन अपनी एकजुटता और लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति जागरूक हैं।

NEET 2025: अभ्यास इंस्टिट्यूट द्वारा क्रैश कोर्स: 21 मार्च से शुरू होगी डॉक्टर बनने की तैयारी, जल्दी करें आवेदन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। NEET 2025: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट, शास्त्री नगर ने क्रैश कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। यह क्रैश कोर्स 21 मार्च और 26 मार्च 2025 से प्रारंभ होगा।  

 NEET की तैयारी के लिए सुनहरा मौका  

संस्थान की डायरेक्टर नीलिमा कुमावत ने बताया कि MP बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, और CBSE बोर्ड की परीक्षाएं 25 मार्च तक पूरी हो जाएंगी। ऐसे में कई छात्र इस भ्रम में रहते हैं कि अब NEET की तैयारी कैसे करें।  

इसी को ध्यान में रखते हुए अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने कम समय में प्रभावी रणनीति के साथ तैयारी कराने के लिए क्रैश कोर्स लॉन्च किया है। इसमें मुख्य विषयों पर विशेष फोकस किया जाएगा, ताकि छात्रों को NCERT आधारित 80-85% प्रश्नों पर अधिक पकड़ मिल सके।  

 क्रैश कोर्स की खासियतें  

– संक्षिप्त एवं प्रभावी कोर्स  

– NEET के मुख्य टॉपिक्स पर फोकस  

– अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन  

– NCERT आधारित पढ़ाई  

डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा  

नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह क्रैश कोर्स बेहतर अवसर साबित हो सकता है। इच्छुक विद्यार्थी अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट, शास्त्री नगर, रतलाम से संपर्क कर सकते हैं और अपने डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा सकते हैं।  

Ratlam News: थाना दीनदयाल नगर: जानलेवा हमला करने वाले आरोपी धारदार हथियार के साथ गिरफ्ता

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र के ओसवाल नगर में एक आदतन अपराधी पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।  

घटना का संक्षिप्त विवरण  

15-16 मार्च 2025 की मध्य रात्रि करीब 01:15 बजे ओसवाल नगर में समीर मार्बल नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान शंकर मईडा, रितेश मईडा और रोशन डगर ने चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल समीर मार्बल को उसका दोस्त नारायण मेडा सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा।  

इस वारदात के बाद थाना दीनदयाल नगर में अपराध क्रमांक 189/25 के तहत धारा 109, 296, 3(5) BNS में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।  

पुलिस कार्यवाही  

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के निर्देशन में टीम गठित कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।  

आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है और प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है।  

गिरफ्तार आरोपी  

1. रितेश पिता शंभू सिंह मेडा (उम्र 18 वर्ष) निवासी शांतिनिकेतन स्कूल के सामने, ओसवाल नगर।  

2. रोशन पिता सतीश डागर (उम्र 18 वर्ष) निवासी रेलवे पटरी के पास, सुभाष नगर (हाल मुकाम: भोलेनाथ मंदिर के पास, ओसवाल नगर)।  

3. शंकर पिता मांगीलाल मेडा (उम्र 19 वर्ष) निवासी ओसवाल नगर, मईडा।  

सराहनीय भूमिका  

इस कार्रवाई में निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया (थाना प्रभारी), उपनिरीक्षक देवीलाल पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक मुरली मकवाना, आरक्षक धीरज यादव, बिलर सिंह, दीपक सिंह, अवधेश परमार, मकन, साइबर सेल से प्र.आर. हिम्मत सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।