रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के दो बत्ती चौराहे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें सब्जियों से भरे लोडिंग वाहन और ऑटो रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो हादसे की भयावहता को दर्शाता है।

हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोडिंग वाहन लोकेंद्र भवन की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। उसी समय चौराहे को पार कर रहा ऑटो उसकी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और लोडिंग वाहन पलट गया। हादसे के बाद लोडिंग वाहन पास में खड़ी कई ठेला गाड़ियों से भी टकरा गया, जिससे सड़क पर सब्जियां बिखर गईं।
घायलों की पहचान
हादसे में ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इनमें रेहाना (65) पति साकिर, साकिर (71) पिता सुफद्दीन, खतीजा (30) पिता हुसैन निवासी कसारी बाजार, रतलाम और ऑटो चालक कुलदीप (40) पिता मनोहरलाल निवासी धभाई जी का वास शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रेहाना की मौत हो गई।
अहमदाबाद ले जाते समय हुई मौत
परिजनों ने घायल साकिर और खतीजा को बेहतर इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाने का निर्णय लिया। लेकिन दाहोद पार करने के बाद रास्ते में रेहाना की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर रतलाम लौटे। मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
अहमदाबाद से लौट रहे थे
स्टेशन रोड थाना एएसआई हीरालाल चंदन ने बताया कि तीनों लोग सुबह अहमदाबाद से साबरमती एक्सप्रेस से रतलाम लौटे थे। साकिर की तबीयत खराब होने के चलते वह लंबे समय से अहमदाबाद में इलाज करा रहे थे। लौटते समय ही यह हादसा हो गया।
VIDEO में कैद हुआ हादसा
इस दर्दनाक हादसे का वीडियो शुक्रवार दोपहर सामने आया, जिसमें लोडिंग वाहन की तेज रफ्तार और टक्कर की तीव्रता साफ देखी जा सकती है। वीडियो में ऑटो पलटता हुआ नजर आ रहा है और लोडिंग वाहन सब्जियों से भरे ठेलों को भी अपनी चपेट में लेता दिख रहा है।