Ratlam News: लोडिंग वाहन और ऑटो की भीषण टक्कर, एक महिला की मौत, तीन घायल

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के दो बत्ती चौराहे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें सब्जियों से भरे लोडिंग वाहन और ऑटो रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो हादसे की भयावहता को दर्शाता है।

रेहाना की हादसे में मौत हो गई।

हादसे का विवरण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोडिंग वाहन लोकेंद्र भवन की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। उसी समय चौराहे को पार कर रहा ऑटो उसकी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और लोडिंग वाहन पलट गया। हादसे के बाद लोडिंग वाहन पास में खड़ी कई ठेला गाड़ियों से भी टकरा गया, जिससे सड़क पर सब्जियां बिखर गईं।

घायलों की पहचान

हादसे में ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इनमें रेहाना (65) पति साकिर, साकिर (71) पिता सुफद्दीन, खतीजा (30) पिता हुसैन निवासी कसारी बाजार, रतलाम और ऑटो चालक कुलदीप (40) पिता मनोहरलाल निवासी धभाई जी का वास शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रेहाना की मौत हो गई।

अहमदाबाद ले जाते समय हुई मौत

परिजनों ने घायल साकिर और खतीजा को बेहतर इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाने का निर्णय लिया। लेकिन दाहोद पार करने के बाद रास्ते में रेहाना की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर रतलाम लौटे। मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

अहमदाबाद से लौट रहे थे

स्टेशन रोड थाना एएसआई हीरालाल चंदन ने बताया कि तीनों लोग सुबह अहमदाबाद से साबरमती एक्सप्रेस से रतलाम लौटे थे। साकिर की तबीयत खराब होने के चलते वह लंबे समय से अहमदाबाद में इलाज करा रहे थे। लौटते समय ही यह हादसा हो गया।

VIDEO में कैद हुआ हादसा

इस दर्दनाक हादसे का वीडियो शुक्रवार दोपहर सामने आया, जिसमें लोडिंग वाहन की तेज रफ्तार और टक्कर की तीव्रता साफ देखी जा सकती है। वीडियो में ऑटो पलटता हुआ नजर आ रहा है और लोडिंग वाहन सब्जियों से भरे ठेलों को भी अपनी चपेट में लेता दिख रहा है।

Ratlam News: रतलाम में खुले में कचरा फेंकने और डिस्पोजल के उपयोग पर छह दुकानदारों पर जुर्माना

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम नगर को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में खुले में कचरा फेंकने और चाय-कॉफी के डिस्पोजल कप का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देश पर जुर्माना लगाया गया है।

नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने शहर के छह रेस्टोरेंट और चाय दुकानों पर दो सौ पचास रुपये का जुर्माना किया और दुकानदारों को भविष्य में ऐसा न करने की समझाइश भी दी गई।

जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई, वे हैं

  • साईं रेस्टोरेंट, धानमंडी
  • श्री शंकर रेस्टोरेंट, नाहरपुरा चौराहा
  • जेएमडी रेस्टोरेंट
  • बापूसिंह चायवाले
  • राजभोग रेस्टोरेंट
  • सत्यम श्री रेस्टोरेंट

महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि रतलाम शहर को पूरी तरह कचरा मुक्त बनाने के लिए नगरीय सीमा में डिस्पोजल कप और अमानक पॉलीथीन का निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद यदि कोई प्रतिबंध का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।

जुर्माने की यह कार्रवाई स्वास्थ्य अधिकारी ए पी सिंह के निर्देशन में झोन प्रभारी पर्वत हाड़े, किरण चौहान और आशीष चौहान द्वारा की गई।

Ratlam News: रत्नपुरी की धरा पर सम्पन्न हुआ महामंगलकारी अनुष्ठान, युवाओं को संस्कारवान बनाने पर दिया गया जोर

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जैन दिवाकर स्मारक पर आयोजित महामंगलकारी अनुष्ठान के पावन अवसर पर पूज्या अनुष्ठान आराधिका, ज्योतिष चन्द्रिका डॉ. साध्वी कुमुदलता माताजी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसके लिए हमें अपने बच्चों को धर्म से जोड़ते हुए संस्कार शिविरों में भेजना होगा, जिसकी शुरुआत घर और समाज से करनी होगी।

उन्होंने कहा कि हम रोज प्रवचन और उपदेश सुनते हैं, लेकिन उन्हें आत्मसात नहीं करते। यदि हम सप्ताह में एक बार अनुष्ठान करें, तो अपने जीवन को कल्याणकारी दिशा दे सकते हैं। पूज्या महासती महाप्रज्ञा, साध्वी पद्मकीर्ति और साध्वी राजकीर्ति ने भी अपने सुमधुर भजनों व वाणी से सभा को भावविभोर किया और गुरु के प्रति श्रद्धावान बनने का संदेश दिया।

जैन दर्शन को बताया विश्व का महान दर्शन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप ने जैन दर्शन को विश्व के महान दर्शनों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत आज न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में मार्गदर्शक बन चुके हैं। हमें इनके आदर्शों पर चलकर न केवल अपने जीवन का बल्कि सम्पूर्ण सृष्टि का कल्याण करना चाहिए।

समाज की एकजुटता से सफल हुआ आयोजन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज रत्न महेन्द्र बोथरा ने कहा कि रतलाम का सौभाग्य है कि पूज्या महासतियों के सान्निध्य में ऐसा अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि समाज, महिला मंडल, बहु मंडल और नवयुवक मंडल ने जिस समर्पण से कार्यक्रम को सफल बनाया, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर आशीर्वाद देने हेतु केबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप का विशेष आभार जताया।

सम्मान और सहभागिता से भरा रहा कार्यक्रम

कार्यक्रम के दौरान श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ, नीमचौक द्वारा केबिनेट मंत्री कश्यप का सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में इंदरमल जैन, महेन्द्र बोथरा, ललित पटवा, अमृत कटारिया, विनोद कटारिया, आशीष डागी, सौरभ बोथरा, वीरेंद्र कटारिया सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जावरा से अभय सुराणा, निम्बाहेड़ा से कमलेश ढेलावत और नवयुवक मंडल अध्यक्ष आशीष कटारिया ने भी संबोधन दिया।

अक्षय तृतीया पारणा का लाभ निम्बाहेड़ा श्री संघ को

इस अवसर पर पूज्या महासतियों ने अक्षय तृतीया के पारणा का लाभ निम्बाहेड़ा श्री संघ को प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पूज्या महासतियों के दर्शन हेतु एक दिन पूर्व रतलाम पधारे थे।

अनुष्ठान के प्रमुख लाभार्थी शांताकुमारी इंदरमल जैन परिवार, कमलादेवी बसंतीलाल पटवा परिवार, सिरेकुवार बापूलाल बोथरा परिवार और मगनबाई मोतीलाल डागी परिवार रहे। कार्यक्रम का संचालन गुणवंत मालवी ने किया और आभार संघ रत्न इंदरमल जैन (वकील साहब) ने प्रकट किया।

इस आयोजन की जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना द्वारा दी गई।

Ratlam News: रतलाम प्रेस क्लब के चुनाव 27 अप्रैल को, 19 पदों के लिए होगा मतदान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव आगामी 27 अप्रैल (रविवार) को आयोजित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

प्रेस क्लब के सचिव यश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन साधारण सभा की बैठक आयोजित की जाएगी। यदि बैठक में सर्वसम्मति नहीं बनती है, तो उसी दिन कुल 19 पदों के लिए मतदान कराया जाएगा।

इन पदों में शामिल हैं — अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, दो सहसचिव और ग्यारह कार्यकारिणी सदस्य।

चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने के लिए निर्वाचन अधिकारी के रूप में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजीव उबी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजीव उबी ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया में सहयोग के लिए एडवोकेट संतोष त्रिपाठी और मनीष शर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सचिव यश शर्मा ने कहा कि साधारण सभा की सूचना संस्था के भवन पर चस्पा कर दी गई है, साथ ही इसे अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप और समाचार पत्रों के माध्यम से भी साझा किया गया है, जिससे सभी सदस्यों तक सूचना पहुंचे।

Ratlam News: कल हनुमान जन्मोत्सव पर 1 लाख 11 हजार 111 हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक आयोजन, तैयारियां पूरी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क । Ratlam News: शहर में धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है। सेवावीर सामाजिक कल्याण समिति द्वारा चलाए जा रहे हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ अभियान ने 185 मंगलवार पूरे कर एक नया अध्याय रच दिया है। इस बार समिति ने हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 1,11,111 हनुमान चालीसा पाठ का ऐतिहासिक संकल्प लिया है, जो न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि समाज को एकजुट करने का सशक्त माध्यम भी बन रहा है।

पिछले वर्ष 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बार लक्ष्य तीन गुना बड़ा

पिछले वर्ष सेवावीर परिवार ने 51,000 पाठों का लक्ष्य लेकर यह अभियान शुरू किया था, जिसके साथ रतलाम ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस वर्ष संख्या लगभग तीन गुनी कर दी गई है, जो इस बात का संकेत है कि अभियान ने जन-जन में उत्साह और श्रद्धा की नई लहर पैदा की है।

व्यापक प्रचार-प्रसार से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सेवावीर समिति ने विभिन्न प्रचार माध्यमों का सहारा लिया है। शहर भर में ऑटो, बस, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर और फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस पवित्र मुहिम को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

समाज के प्रबुद्धजनों से मिल रहा समर्थन

समिति ने समाज के प्रमुख व्यक्तियों, संत-महात्माओं और बुद्धिजीवियों से भी आग्रह किया है कि वे वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों को इस अभियान से जोड़ें। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन कर सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों का सहयोग भी लिया जा रहा है।

ऐतिहासिक आयोजन में समाज की भागीदारी

शहर का हर वर्ग इस ऐतिहासिक संकल्प को सफल बनाने के लिए उत्साहपूर्वक भागीदारी निभा रहा है। युवाओं से लेकर वरिष्ठजनों तक में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। सेवावीर समिति का मानना है कि सामूहिक प्रयास से यह धार्मिक संकल्प एक प्रेरणास्पद इतिहास रचेगा।

सेवावीर परिवार का भावनात्मक आव्हान

समिति ने समस्त समाजजनों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का अनुरोध करते हुए कहा है कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने का अवसर है। आइए, हम सभी मिलकर 1,11,111 हनुमान चालीसा पाठों के इस महान संकल्प को पूर्ण करें और रतलाम को अध्यात्म व एकता की नई पहचान दिलाएं।

Ratlam News: रतलाम में ऑटो और लोडिंग वाहन की भिड़ंत, चार गंभीर घायल; मेडिकल कॉलेज रेफर

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़  डेस्क। Ratlam News: शहर के व्यस्त दो बत्ती चौराहे पर शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सब्जियों से भरे लोडिंग वाहन और ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु किया गया।

लोडिंग वाहन पलटने से सड़क पर सब्जियां बिखरीं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोडिंग वाहन लोकेंद्र भवन की ओर से आ रहा था। जैसे ही वह दो बत्ती चौराहे पर पहुंचा, सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लोडिंग वाहन पलट गया और पास खड़ी ठेला गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया। हादसे के चलते सड़क पर सब्जियां बिखर गईं और कुछ समय के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया।

घटना में घायल हुए लोग

हादसे में चार लोग घायल हुए, जिनकी पहचान इस प्रकार की गई है:

  • रेहान (65) पति साकिर
  • साकिर (71) पिता सुफद्दीन
  • खरतजा (30) पिता हुसैन, निवासी कसारी बाजार, रतलाम
  • कुलदीप (40) पिता मनोहरलाल, ऑटो चालक, निवासी धभाई जी का वास

घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस कर रही जांच

स्टेशन रोड थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह से सुबह का ट्रैफिक प्रभावित हुआ, जिसे थोड़ी देर बाद सामान्य कर दिया गया।