Ratlam News: रतलाम में प्रांतीय पटवारी संघ का निर्वाचन निर्विरोध संपन्‍न, लक्ष्मीनारायण पाटीदार फिर से बने जिलाध्यक्ष

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: प्रांतीय पटवारी संघ, जिला रतलाम के जिला व तहसील स्तरीय पदाधिकारियों का निर्वाचन शनिवार को देवश्री गार्डन में गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ। जिलेभर से आए पटवारियों की एकता और उत्साह के साथ हुए इस निर्वाचन में जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, जिला कोषाध्यक्ष सहित सभी 9 तहसीलों के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश भाटी ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि पटवारियों के सर्वसम्मत समर्थन से लक्ष्मीनारायण पाटीदार पुनः जिलाध्यक्ष चुने गए हैं। वहीं, दीपक राठौड़ को जिला सचिव और दुर्गेश हैदरिया को जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया।

तहसील स्तरीय निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

  • रतलाम शहर: विनीत त्यागी (अध्यक्ष), अंकित परिहार (सचिव), विजय मकवाना (कोषाध्यक्ष)
  • आलोट: नरेंद्र वर्मा, त्रिलोक धमानिया, अनीता सोलंकी
  • ताल: प्रभुकुमार गरवाल, अनवर मंसूरी, कैलाशचंद्र वडख्या
  • जावरा: शैलेन्द्र पाटीदार, भागीरथ गोदा, विवेक शर्मा
  • पिपलौदा: कन्हैयालाल राठौड़, विजयेंद्र कुमावत, नारायण मोयल
  • सैलाना: टीकमसिंह चौहान, संगीता तिवारी, कमलेश राठौड़
  • रावटी: गौरव बोरिया, विनोद शर्मा, विद्या अजनार
  • बाजना: रितेश सांसरी, राजेश पालिया, रेखा चारेल
  • रतलाम ग्रामीण: अध्यक्ष पद पर हुए मतदान में दयाराम गुर्जर विजयी रहे, जबकि सचिव पद पर नितीन राठौर और कोषाध्यक्ष पद पर योगेश्वरी जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुईं।

निर्वाचन उपरांत आयोजित वार्षिक सम्मेलन में प्रांतीय पटवारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विन सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पटवारियों एवं नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। सम्मेलन में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के भविष्य की योजनाएं और अपना विजन साझा किया।

कार्यक्रम का संचालन दिनेश पाटीदार ने किया तथा आभार प्रदर्शन एम. एल. कोलवार द्वारा किया गया।

Ratlam News: रतलाम एक्सप्रेस-वे बना तस्करी का ट्रैक : शराब से भरी कार लेकर भागा तस्कर, आबकारी टीम ने शिवगढ़ के पास दबोचा

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: दिल्ली-मुंबई 8 लेन रतलाम एक्सप्रेस-वे अब शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल होने लगा है। शनिवार रात आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेलनपुर निवासी गौरव पोरवाल को शराब से भरी कार के साथ शिवगढ़ के पास गिरफ्तार किया। उसकी कार से 10 पेटी देसी शराब और 9 पेटी बीयर जब्त की गई। जब्त शराब की कुल कीमत करीब 65 हजार रुपये आंकी गई है।

आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौरव पोरवाल नामक युवक अवैध रूप से शराब लेकर एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही सहायक आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के निर्देशन में दो टीमें गठित की गईं। पहली टीम को धामनोद के पास और दूसरी को शिवगढ़ के पास तैनात किया गया।

जब गौरव पोरवाल ने धामनोद पर तैनात टीम को देखा, तो वह घबरा गया और अपनी कार को तेजी से मोड़कर शिवगढ़ की ओर भाग निकला। लेकिन आबकारी विभाग की मुस्तैदी के चलते दूसरी टीम ने उसे शिवगढ़ के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया।

कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट और डिक्की से 10 पेटी देसी शराब और 9 पेटी बीयर बरामद की गई। आरोपी गौरव पोरवाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। विभाग द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में आबकारी उप निरीक्षक चेतन वेद के नेतृत्व में वंदना अग्रवाल, अर्पित पांडे, संतोष नेका, रामचरण पंवार, नगर सैनिक शंकर भूरिया और नरेंद्र भाटी शामिल रहे। टीम की तत्परता से शराब तस्करी की यह कोशिश नाकाम हो गई।