Ratlam News: रतलाम एक्सप्रेस-वे बना तस्करी का ट्रैक : शराब से भरी कार लेकर भागा तस्कर, आबकारी टीम ने शिवगढ़ के पास दबोचा

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: दिल्ली-मुंबई 8 लेन रतलाम एक्सप्रेस-वे अब शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल होने लगा है। शनिवार रात आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेलनपुर निवासी गौरव पोरवाल को शराब से भरी कार के साथ शिवगढ़ के पास गिरफ्तार किया। उसकी कार से 10 पेटी देसी शराब और 9 पेटी बीयर जब्त की गई। जब्त शराब की कुल कीमत करीब 65 हजार रुपये आंकी गई है।

आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौरव पोरवाल नामक युवक अवैध रूप से शराब लेकर एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही सहायक आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के निर्देशन में दो टीमें गठित की गईं। पहली टीम को धामनोद के पास और दूसरी को शिवगढ़ के पास तैनात किया गया।

जब गौरव पोरवाल ने धामनोद पर तैनात टीम को देखा, तो वह घबरा गया और अपनी कार को तेजी से मोड़कर शिवगढ़ की ओर भाग निकला। लेकिन आबकारी विभाग की मुस्तैदी के चलते दूसरी टीम ने उसे शिवगढ़ के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया।

कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट और डिक्की से 10 पेटी देसी शराब और 9 पेटी बीयर बरामद की गई। आरोपी गौरव पोरवाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। विभाग द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में आबकारी उप निरीक्षक चेतन वेद के नेतृत्व में वंदना अग्रवाल, अर्पित पांडे, संतोष नेका, रामचरण पंवार, नगर सैनिक शंकर भूरिया और नरेंद्र भाटी शामिल रहे। टीम की तत्परता से शराब तस्करी की यह कोशिश नाकाम हो गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram